CT Scan vs PET Scan: बीमारी का पता लगाने के लिए कई तरह की जांच की जाती है। शरीर के अंदर होने वाली समस्याओं का गहन परीक्षण करने के लिए सीटी स्कैन या पीईटी स्कैन किया जाता है। यह दोनों नाम सुनने में एक जैसे हैं और इनकी प्रक्रिया भी काफी हद तक एक ही है। हालांकि दोनों टेस्ट का काम अलग-अलग है। इस लेख में हम पता लगाएंगे कि सीटी स्कैन और पीईटी स्कैन में मुख्य रूप से क्या अंतर है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के इन्दिरा नगर स्थित बाल महिला चिकित्सालय के लैब टैक्निशियन महेश कुमार से बात की।
सीटी स्कैन क्या होता है?- What is CT Scan Test
सीटी स्कैन का फुल फॉर्म है कंप्यूटेड टोमोग्राफी (Computed Tomography) स्कैन टेस्ट। यह एक ऐसा स्कैन टेस्ट है जिसमें शरीर के अंदर मांसपेशियों, हड्डियों और अंगों की छवियां देखकर बीमारी का पता लगाया जाता है। सीटी स्कैन की मदद से आंतरिक चोट या रक्तस्राव का पता लगाया जाता है। सीटी स्कैन की मदद से हड्डियों की समस्याओं का पता भी लगाया जाता है।
पीईटी स्कैन क्या होता है?- What is PET Scan Test
पीईटी स्कैन को पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (Positron Emission Tomography) स्कैन टेस्ट कहा जाता है। पीईटी स्कैन की मदद से कैंसर, ह्रदय की बीमारियां और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का पता लगाकर इलाज किया जाता है। जिन बीमारियों का पता एक्स-रे से नहीं चल सकता उसके लिए पीईटी स्कैन की मदद ली जाती है। पीईटी स्कैन टेस्ट में भी सीटी स्कैन की तरह मरीज को किसी भी तरह का दर्द महसूस नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें- Google AI आंखों को स्कैन करके पता लगाएगा हार्ट की बीमारियां, भविष्य में CT Scan और MRI की नहीं पड़ेगी जरूरत
सीटी स्कैन और पीईटी स्कैन के बीच अंतर- Difference Between CT Scan and PET Scan
- सीटी स्कैन टेस्ट में ब्लड क्लॉट, हड्डियों की समस्याएं, सर्जरी का असर और चोट आदि का पता लगाया जाता है और वहीं दूसरी ओर पीईटी स्कैन टेस्ट में कैंसर और ब्रेन डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारियों का पता लगाया जाता है।
- सीटी स्कैन के मुकाबले पीईटी स्कैन ज्यादा महंगी जांच है। गंभीर कैंसर का पता लगाने में सीटी स्कैन के मुकाबले पीईटी स्कैन ज्यादा कारगर माना जाता है।
- सीटी स्कैन में एक्स-रे की मदद से शरीर की तस्वीरें ली जाती हैं और वहीं दूसरी ओर पीईटी स्कैन में रेडियोएक्टिव मटेरियल की मदद से तस्वीरें ली जाती हैं।
- मेटाबॉलिज्म में होने वाले किसी भी बदलाव का असर पीईटी स्कैन टेस्ट में देखा जा सकता है जबकि सीटी स्कैन टेस्ट में हड्डी, अंग या टिशू में होने वाले बदलाव का पता लगाया जाता है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version