Doctor Verified

तीखा खाना खाने से कान में खुजली क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें

तीखा खाने के बाद कुछ लोगों को कान में तेज खुजली होती है और ये घटना उनके साथ हर बार होती है। ऐसे में डॉक्टर से जानते हैं इसकी वजह क्या है और क्या कोई तरीका है जिससे आप इस स्थिति से बच सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
तीखा खाना खाने से कान में खुजली क्यों होती है? एक्सपर्ट से जानें


दुनिया में खाने के शौकीन दो तरह के लोग होते हैं। एक वो जिन्हें मीठा खाना ज्यादा पसंद होता है, तो दूसरे वे जिन्हें हर प्रकार का तीखा स्वाद लेना पसंद होता है। चाहे घर का खाना होना या फिर स्ट्रीट फूड ऐसे लोग इन दो प्रकार के स्वाद को हर जगह खोजते हैं। लेकिन अगर आप तीखा खाने वाले लोगों में से हैं, तो कभी न कभी यह घटना आपके साथ जरूर हुई होगी। दरअसल, कुछ लोगों को तीखा खाते ही कानों में खुजली होने लगती है। तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तीखा खाते ही लाल हो जाते हैं। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? तीखा खाते ही आपके कानों में खुजली क्यों होने लगती है। अगर नहीं तो आज हम जानेंगे कि इसका कारण और समझेंगे इसकी साइंस डॉ. नईम अहमद सिद्दीकी, सीनियर कंसल्टेंट ईएनटी, हेड एंड नेक सर्जरी, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, दिल्ली से।

तीखा खाना खाने से कान में खुजली क्यों होती है-teekha khane se kan me khujli kyu hoti hai

डॉ. नईम अहमद सिद्दीकी, बताते हैं कि तीखा खाना खाने से कान में खुजली होना एक आम समस्या हो सकती है, जिसका कारण शरीर की प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। तीखे मसाले जैसे मिर्च में कैप्सेसिन नामक पदार्थ होता है, जो शरीर में गर्माहट और जलन महसूस कराता है। जब तीखा खाना खाया जाता है, तो यह पदार्थ नाक और कान के रास्तों में सूजन और जलन पैदा कर सकता है, जिससे कान में खुजली हो जाती है। इसके अलावा, तीखे खाने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है, जिससे कान के आसपास की त्वचा संवेदनशील हो सकती है। कुछ लोगों में यह प्रतिक्रिया ज्यादा गंभीर भी हो सकती है, खासकर अगर उन्हें एलर्जी या त्वचा संबंधी कोई समस्या हो।

इसे भी पढ़ें: स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करने के लिए करें ये 5 योगासन, झड़ते बालों की समस्या में मिलेगा आराम

अगर तीखा खाने से कान में खुजली हो तो क्या करें?

डॉ. नईम अहमद सिद्दीकी, बताते हैं तीखा खाने के बाद अगर आपको ये स्थिति महसूस होती है इसे इग्नोर न करें। अगर लगातार कान में खुजली हो रही है तो तीखा भोजन कम करना चाहिए और डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। खुजली के साथ अगर दर्द, पानी आना या सुनने में कमी हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

eating spicy food cause itching in ears

कुल मिलाकर, तीखा खाना खाने से कान में खुजली एक सामान्य शरीर की प्रतिक्रिया है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उचित इलाज और खान-पान के बदलाव से इस समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा आप ये कोशिश कर सकते हैं कि जब आपको बहुत तीखा लगे तो आप दही खा लें या फिर नमक खा लें जो कि तीखेपन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा तीखा खाने के बाद अगर आपको ज्यादा दिक्कत हो तो खूब सारा पानी पिएं यह जो कि इस जलन को कम करने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: तीखा खाने के बाद क्यों बहने लगती है नाक? डॉक्टर से जानें वजह

हालांकि, किसी के लिए भी ज्यादा मात्रा में तीखा खाना सही नहीं है। आपको अपनी इस आदत को कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि इससे आपके पेट और पाचन तंत्र को नुकसान हो सकता है। उसके अलावा आपको बवासीर की भी समस्या हो सकती है।

Read Next

मेनोपॉज के समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS