Side Effects of Eating Spicy Foods: ज्यादा खाना खाना, पुराना या बासी खाने के साथ ही जंक फूड्स खाने से बीमार होना स्वाभाविक है। लेकिन क्या कभी आपने यह सुना है कि केवल चिप्स खाने से ही इंसान बीमार पड़ जाए। जी हां, ऐसा होता है। बीते मंगलवार जापान से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ छात्रों ने भारत की सबसे तीखी मिर्च से बने चिप्स खा लिए, जिसके उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह चिप्स इतने ज्यादा तीखे थे, कि छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद कुल 14 छात्रों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। आइये जानते हैं क्या था पूरा मामला।
चिप्स खाने के बाद पेट और मुंह में दर्द की शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चिप्स खाने के अचानक बाद करीब 30 छात्रों को एकसाथ पेट और मुंह में दर्द होने लगा था। इसके अलावा कुछ छात्रों ने जी मचलाने की भी शिकायत की। दरअसल, हाई स्कूल की कक्षा के एक छात्र ने 30 छात्रों को यह चिप्स खिलाए थे। भारत के भूत झोलकिया R18 (करी चिप्स) पर साफ-साफ चेतावनी दी गई है कि अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई है या आपको पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या है तो ऐसे में इस चिप्स को खाने से बचें। यही नहीं कंपनी ने 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए खासतौर पर चेतावनी जारी की है कि अगर आप 18 साल से कम हैं तो इस चिप्स को बिलकुल न खाएं।
ज्यादा तीखा खाना क्यों नुकसानदायक होता है?
- नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के डॉ. सैबल चक्रवर्ती के मुताबिक ज्चादा तीखा या मसालेदार चीजें खाना सेहत को कई तरीकों से नुकसान पहुंचा सकती है।
- तीखी चीजें खाना सबसे पहले आपके लिए एलर्जिक रिएक्शन का कारण बनती है। ऐसी चीजें खाने के बाद आपको सबसे पहले जी मचलाने, बेचैनी होने के साथ-साथ कई बार ठीक तरह से सांस लेने में भी कठिनाई महसूस हो सकती है।
- यही नहीं, बहुत ज्यादा तीखा खानाे से भोजन की नली में जलन होने लगती है, जिससे कई बार भोजन नलिका डैमेज तक हो सकती है।
- कुछ मामलों में इससे व्यक्ति को छाती में दर्द आने के साथ ही हार्ट अटैक की भी समस्या हो सकती है।