Telangana News: सेहतमंद रहने के लिए अच्छा और साफ-सुधरा खाना खाना बेहद जरूरी होता है। अक्सर आए दिन सरकारी स्कूलों और मिड- डे मील के खाने में कुछ न कुछ निकलता रहता है, जिस कारण बच्चे बीमार होते हैं। खाने में अगर कोई कीड़ा पड़ जाए तो सोचिए क्या होगा। ऐसा ही कुछ मामला मंगलवार को तेलांगना के मेदाक से सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल की कैंटीन में उपमा बनाकर छात्रों को बांटा गया। छात्रों का आरोप है कि उपमा में छिपकली गिरी हुई मिली। खाना खाने के बाद 35 छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ गई।
3 छात्रों को किया गया अस्पताल में भर्ती
खाना खाने के तुरंद बाद छात्रों में डायरिया और उल्टी जैसी समस्या होने लगी थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाश्ते में मिली छिपकली वाले उपमा की जांच की जा रही है। वहीं, खाना बनाने वाले कुक और कैंटीन के कुक असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। मेडक जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि हॉस्टल के स्पेशल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, माना यह जा रहा है कि खाना बनाते समय नाश्ते में छिपकली अचानक और बिना किसी की गलती से गिर गई थी। यही नहीं, खाना खाने के चलते 3 छात्रों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।
खाने में छिपकली गिरने के बाद खाने के नुकसान
- हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खाने में मच्छर, मख्खी या फिर छिपकली आदि गिर जाए तो खाना खाने लायक नहीं रह जाता है।
- वह खाना पूरी तरीके से दूषित हो जाता है, जो शरीर के लिए कई तरीकों से हानिकारक साबित हो सकता है।
- इससे आपको फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो सकती है।
- छिपकलियों में जहरीले बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं।
- छिपकलियों की त्वचा पर जहर पाया जाता है, जिससे खाने में भी जहर फैल सकता है।
कैसे करें बचाव?
- कीड़े-मकौड़े वाला खाना खाने से बचने के लिए आपको सबसे पहले खाने को अच्छे से चेक करना चाहिए।
- इससे बचने के लिए आपको सबसे पहले बाहर का खाना खाना छोड़ना होगा।
- इसके लिए किचन के आस-पास सफाई रखने की कोशिश करें।
- ऐसे में आपको खाना बनाने से पहले दाल, चावल और सब्जियों आदि को अच्छे से धोना है।