Why can Not Smell Anything Know What is Ansomia : सर्दी-जुकाम के कारण आपने खुशबू नहीं आने की समस्या का सामना कई बार किया होगा। मौसमी बीमारियों के कारण अक्सर लोगों को यह समस्या होती है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी बीमारी के बारे में सुना या पढ़ा है, जिसमें व्यक्ति की सूंघने की क्षमता कम हो जाती है? अगर आपका जवाब नहीं है, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, सूंघने की क्षमता पर असर करने वाली इस बीमारी को एनोस्मिया कहा जाता है। बता दें कि यह एक स्वास्थ्य स्थिति है, जिसमें व्यक्ति अस्थायी या स्थायी रूप से अपनी सूंघने की क्षमता को खो देता है। यह बीमारी लोगों में जन्मजात भी हो सकती है। आइए एनोस्मिया के बारे में डॉ. कल्पना नागपाल, वरिष्ठ सलाहकार, ईएनटी, सिर और गर्दन की सर्जरी, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Dr Kalpana Nagpal, Senior Consultant, ENT, Head and Neck Surgery, Indraprastha Apollo Hospitals) से जानते हैं।
एनोस्मिया क्या है?- What is Anosmia
अगर एनोस्मिया की समस्या को आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें, तो एनोस्मिया की स्थिति में गंध की आंशिक या पूरी तरह से हानि हो सकती है। बता दें कि इस बीमारी में कभी-कभी व्यक्ति को सूंघने के साथ टेस्ट का भी पता नहीं चलता है। कुछ मामलों में ये स्थिति व्यक्ति के टेस्ट बड्स पर भी बुरा असर डाल सकती है। आइए अब इस बीमारी के लक्षण और बचाव का तरीका जान लेते हैं।
एनोस्मिया की समस्या किन कारणों से होती है?- What Causes the Problem of Anosmia
एनोस्मिया की समस्या कई कारणों से हो सकती है। जैसे कि सर्दी या साइनस, इंफेक्शन, एलर्जी, ऊपरी श्वसन पथ का संक्रमण (upper respiratory tract infection), नाक का पॉलीप्स, नाक में सूजन, नाक के ट्यूमर, नाक की चोट, वायरल इंफेक्शन और अल्जाइमर बीमारी के कारण आपको गंध की हानि यानी एनोस्मिया की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- साइनस की समस्या में मूली कुलथी सूप है बेहद फायदेमंद, बंद नाक से भी दिलाएगा आराम
एनोस्मिया के लक्षण क्या हैं? - What are the Symptoms of Anosmia
एनोस्मिया बीमारी होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं। इस स्थिति में सूंघने की आंशिक या पूरी तरह से हानि के अलावा, भोजन का स्वाद फीका लगना, अलग-अलग स्वादों में अंतर नहीं कर पाना, खराब भोजन को पहचानने में असमर्थ और खाने-पीने की इच्छा में कमी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
एनोस्मिया का इलाज- Treatment of Anosmia
अगर सर्दी-जुकाम की वजह से व्यक्ति को एनोस्मिया की समस्या हुई है, तो इसका इलाज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह समस्या अपने आप ही 1 से 2 हफ्ते में ठीक हो सकती है। अगर यह समस्या ठीक नहीं हो रही है, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। इससे व्यक्ति को इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में एंटीबायोटिक्स दवाओं की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपकी नाक में कोई पॉलिप या वृद्धि मौजूद है, तो इस अवरोध को हटाने और सूंघने की क्षमता को दोबारा प्राप्त करने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें- साइनस की समस्या में फायदेमंद है आयुर्वेदिक नस्य कर्म चिकित्सा, आयुर्वेदाचार्य से जानें इसके बारे में
एनोस्मिया की समस्या से बचाव के लिए आपको धूम्रपान यानी स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। दरअसल, धूम्रपान करने से आपकी इन्द्रियां सुस्त हो जाती हैं। इससे आपकी सूंघने की क्षमता पर बुरा असर पड़ सकता है। ऊपर बताई बातों का सही तरीके से पालन किया जाए, तो एनोस्मिया की समस्या से बचा जा सकता है।