Medically Reviewed by Dr Chetna Jain

Cervical Health: White Discharge में बदबू को न करें इग्नोर? डॉक्टर से जानें सर्वाइकल इंफेक्शन के लक्षण

Cervical Infection: महिलाओं के White Discharge में बदबू आना, खुजली या जलन होना सर्वाइकल इंफेक्शन का कारण हो सकता है। इस लेख में सर्वाइकल इंफेक्शन के लक्षणों और इलाज पर डॉ. चेतना जैन ने विस्तार से बात की। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Cervical Health: White Discharge में बदबू को न करें इग्नोर? डॉक्टर से जानें सर्वाइकल इंफेक्शन के लक्षण

Cervical Infection: वैसे तो महिलाओं में व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge) यानी सफेद पानी आना बहुत ही आम और महत्वपूर्ण फिजिकल एक्टिविटी है। व्हाइट डिस्चार्ज योनि को साफ रखने और इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है, लेकिन कई बार व्हाइट डिस्चार्ज में बदबू आने लगती है, साथ ही रंग बदलना या खुजली, जलन होने लगे, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। White Discharge में बदबू और जलन होने लगे, तो महिलाओं को तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। जनवरी महीने को Cervical Health Awareness Month के तौर पर दुनियाभर में मनाया जाता है और Only My Health ने कैंपेन Know Your Cervix शुरू किया सर्वाइकल हेल्थ से जुड़ी इस बीमारी के बारे में हमने गुरुग्राम के क्लाउडनाइन हॉस्पिटल के ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी विभाग की डायरेक्टर डॉ. चेतना जैन (Dr. Chetna Jain Director Dept of Obstetrics & Gynecology, Cloudnine Group of Hospitals, Sector 14, Gurgaon) से बात की। उन्होंने बताया कि यह सर्वाइकल इंफेक्शन या सर्विसाइटिस होने का लक्षण हो सकता है। इसलिए इसकी समय पर पहचान और इलाज बहुत जरूरी है।


इस पेज पर:-


नार्मल और बदबूदार White Discharge में फर्क

डॉ. चेतना कहती हैं, “नार्मल White Discharge में रंग हल्का सफेद, बिना किसी बदबू, पतला और हल्का चिपाचिपा होता है। इसके निकलने पर किसी भी तरह की कोई खुजली, जलन या दर्द नहीं होता। यह डिस्चार्ज आमतौर पर ओव्यूलेशन, पीरियड्स से पहले या हार्मोनल बदलाव के दौरान देखा जाता है और यह शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसके उलट, असामान्य White Discharge में तेज बदबू, हल्का पीला, हरा या ग्रे होता है साथ ही यह गाढ़ा दही जैसा दिखाई देता है। इसके निकलने पर खुजली, जलन या सूजन महसूस होती है। सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान दर्द होता है और पीरियड्स के बीच या बाद में ब्लीडिंग होती है। अगर ऐसा हो रहा है, तो इसका मतलब है कि सर्वाइकल में इंफेक्शन हो सकता है।”

white discharge in hindi doctor quote

यह भी पढ़ें- क्या कैंसर ट्रीटमेंट के बाद HPV वैक्सीनेशन फायदेमंद है? जानें डॉक्टर की सलाह

सर्वाइकल इंफेक्शन या सर्विसाइटिस में क्या होता है?

डॉ. चेतना जैन कहती हैं कि सर्वाइकल इंफेक्शन या सर्विसाइटिस में यूटरस के मुंह यानी सर्विक्स में सूजन या इंफेक्शन हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं।

  1. बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन होना
  2. फंगल इंफेक्शन या STI होना
  3. Unsafe Sex 
  4. बार-बार योनि की डूशिंग करना
  5. कमजोर इम्यूनिटी होना
  6. लंबे समय तक इंफेक्शन का इलाज न कराना
  7. बार-बार एंटीबायोटिक खुद ही लेना

सर्वाइकल इंफेक्शन होने के लक्षण

डॉ. चेतना कहती हैं कि सर्वाइकल इंफेक्शन के लक्षण हर महिला में अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ महिलाओं में लक्षण बहुत हल्के होते हैं, जबकि कुछ में काफी परेशानी हो सकती है। कई बार इंफेक्शन बिना किसी लक्षण के भी हो सकते हैं। इसलिए अगर ये लक्षण दिखें, तो स्त्रीरोग विशेषज्ञ से जरूर मिलें।

  1. बदबूदार सफेद या पीला डिस्चार्ज
  2. निचले पेट या पेल्विक एरिया में दर्द
  3. संभोग के दौरान दर्द या असहजता
  4. पेशाब करते समय जलन
  5. पीरियड्स के अलावा ब्लीडिंग
  6. बार-बार योनि में इंफेक्शन महसूस होना

सर्विसाइटिस का इलाज

डॉ. चेतना कहती हैं, “इंफेक्शन के कारण सर्विक्स की नाजुक परत प्रभावित होती है और इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है। इसलिए इलाज पूरी तरह इंफेक्शन के कारण पर निर्भर करता है। डॉक्टर जांच के बाद सही ट्रीटमेंट शुरू करते हैं, जिसमें एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवाइयां, फंगल इंफेक्शन में एंटीफंगल दवाइयां, जरूरत पड़ने पर पार्टनर का भी इलाज और कुछ मामलों में अस्थायी रूप से यौन संबंध से परहेज करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान खुद से दवाई लेना या घरेलू नुस्खे नहीं अपनाने चाहिए। इससे कंडीशन बिगड़ सकती है। समय पर डॉक्टर से जरूर जांच कराएं।”

यह भी पढ़ें- सफेद पानी और पेशाब में जलन की समस्या से हैं परेशान, तो जरूर पिएं ये खास जूस, मिलेगी राहत

सर्वाइकल हेल्थ की देखभाल

डॉ. चेतना बताया कि सर्विसाइटिस से बचाव के लिए कुछ आसान लेकिन जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

  1. सुरक्षित यौन संबंध बनाएं
  2. बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां न लें
  3. बार-बार डूशिंग से बचें
  4. अच्छी पर्सनल हाइजीन रखें
  5. साल में कम से कम एक बार स्त्रीरोग विशेषज्ञ से चेकअप कराएं

निष्कर्ष

डॉ. चेतना कहती हैं कि White Discharge होना गलत नहीं है, लेकिन बदबूदार, तेज खुजली, पेट या पेल्विक में दर्द या असामान्य ब्लीडिंग होना गलत है। अगर इसका समय पर इलाज न कराया जाए, तो इंफेक्शन वजाइना और यूटरस में भी फैल सकता है। इससे भविष्य में प्रेग्नेंसी में दिक्कत या क्रॉनिक पेल्विक इंफेक्शन का रिस्क बढ़ सकता है। इसलिए समय पर चेक कराने और इसका इलाज कराने से किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या कमजोरी से वाइट डिस्चार्ज होता है?

    हां, कमजोरी और शरीर में न्यूट्रिशन जैसे आयरन और कैल्शियम की कमी के कारण सफेद पानी या White Discharge हो सकता है। अगर डिस्चार्ज में ज्यादा बदबू, खुजली, थकान और कमरदर्द हो, तो असामान्य है और इसे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
  • क्या हर रोज White Discharge होना नॉर्मल है?

    किसी भी महिला के लिए White Discharge होना नेचुरल प्रोसेस है। यह शरीर की योनि को साफ और सेहतमंद बनाए रखती है, लेकिन जब डिस्चार्ज ज्यादा होने लगे, उसमें बदबू आए या खुजली महसूस हो, तो यह इंफेक्शन या किसी अन्य बीमारी का लक्षण हो सकता है।
  • कौन सा डिस्चार्ज प्रेग्नेंसी का संकेत देता है?

    प्रेग्नेंसी का संकेत देने वाला डिस्चार्ज आमतौर पर पतला, साफ या दूधिया-सफेद होता है। इसमें हल्की गंध होती है और यह हार्मोनल बदलावों के कारण होता है। दरअसल, प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद योनि की दीवारें मोटी होने लगती हैं, जिससे यह स्राव बढ़ जाता है और यह एक सामान्य प्रेग्नेंसी का शुरुआती संकेत है।

 

 

 

Read Next

इन 2 कारणों से महिलाएं खाएं अंकुरित मूंग, एक्सपर्ट से जानें खाने का बेस्ट तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Jan 05, 2026 16:25 IST

    Modified By : Aneesh Rawat
  • Jan 05, 2026 16:25 IST

    Published By : Aneesh Rawat

TAGS