सफेद पानी और पेशाब में जलन की समस्या से हैं परेशान, तो जरूर पिएं ये खास जूस, मिलेगी राहत

व्हाइट डिस्चार्ज के कारण पेशाब में जलन होने लगती है। ऐसे में आप एक्सपर्ट द्वारा शेयर की गई इस जूस की रेसिपी को राहत पा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सफेद पानी और पेशाब में जलन की समस्या से हैं परेशान, तो जरूर पिएं ये खास जूस, मिलेगी राहत


महिलाओं में अत्यधिक सफेद स्राव यानि व्हाइट डिस्चार्ज होना एक आम समस्या है, जो इंफेक्शन या हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण होती है। बहुत ज्यादा मात्रा में व्हाइट डिस्चार्ज होने से महिलाओं को कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, और बांझपन का खतरा भी बढ़ जाता है। व्हाइट डिस्चार्ज के कारण कई बार यानि में जलन और दर्द भी होने लगाता है। ऐसे में इस समस्या से राहत पाना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। नेचुरोपैथी डॉ. श्री विद्या प्रशांत ने व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या से राहत पाने के लिए एक घरेलू उपचाय बताया है और सोशल मीडिया पर जूस की रेसिपी शेयर की है। 

व्हाइट डिस्चार्ज से राहत दिलाने के लिए ड्रिंक रेसिपी- Juice Recipe For White Discharge in Hindi 

सामग्री:

  • ताजा अंगूर का रस - ¼ कप 
  • पुदीना की पत्तियां - 10 
  • काली मिर्च - 5 
  • खस की जड़ - 1 कतरा 
  • गुड़ - 1 चम्मच
  • नारियल का दूध - ¼ कप 

जूस बनाने की विधि 

    • पुदीना की पत्तियों, काली मिर्च, खस की जड़, गुड़, नारियल का दूध मिक्सर जार में डालें और जूस तैयार करें। 
    • अब इस जूस को छन्नी की मदद से छान लें।   
    • तैयार रस में अंगूर का रस मिलाए और 21 दिनों तक नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करें।

जूस पीने के फायदे 

यह जूस यानि से सफेद पानी की समस्या के प्रबंधन के लिए फायदेमंद होता है। अंगूर का रस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जबकि पुदीना और काली मिर्च में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो वजाइना में जलन की समस्या को कम कर सकता है। खसखस की जड़ का उपयोग पारंपरिक रूप से सफेद डिस्चार्ज के कारण होने वाली योनि जलन को शांत करने में मदद करता है। इस रस में मौजूद गुड़ प्राकृतिक मिठास और शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है। 

व्हाइट डिसचर्ज के लक्षण - Symptoms Of White Discharge in Hindi 

    1. गाढ़ा सफेद या पीला स्राव निकलना
    2. पेट के निचले हिस्से में दर्द होना 
    3. इंटरकोर्स के दौरान दर्द होना 
    4. योनि में तेज खुजली होना
    5. पेशाब करते समय योनि में जलन होना 
    6. कब्ज जैसी पाचन संबंधी समस्या
    7. स्राव के रूप में शरीर से महत्वपूर्ण तरल पदार्थ निकलने के कारण थकान महसूस होना
    8. बदबूदाक या  झागदार स्राव निकलना 

अगर आप भी सफेद पानी निकलने की समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो इस जूस को अपनी डाइट में शामिल करें। प्रेग्नेंट महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। यदि आप पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधित दवाइयों का सेवन कर रहे हैं, तो एक बार अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

फेस्टिव सीजन में इस तरह करें मिठाइयों का सेवन, सेहत को नहीं पहुंचेगा नुकसान

Disclaimer