How Unprotected Sex Leads To Cervical Cancer : सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में हर साल 1.25 लाख से अधिक महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और 75 हजार से अधिक महिलाएं इस बीमारी से दम तोड़ देती हैं। सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) मुख्य रूप से ह्यूमन पेपिलोमावायरस (95 प्रतिशत से अधिक) (एचपीवी) के कारण होता है। एचपीवी एक यौन संचारित वायरस है जो सेक्सुअल रिलेशन (Health issue Due to unsafe Sex) के दौरान पार्टनर की स्किन के साथ संपर्क बनाने से फैल सकता है।
जो महिलाएं ज्यादातर समय अनसेफ सेक्स को तवज्जो देती हैं, उनमें एचपीवी वायरस फैलने की संभावना ज्यादा होती है। दुर्भाग्य की बात ये है कि बहुत-सी महिलाएं इस विषय पर खुलकर बात नहीं कर पाती, जिससे समय पर जांच और इलाज नहीं हो पाता है। यही कारण है कि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, अनसेफ सेक्स से कैसे सर्वाइकल कैंसर होता है और इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए।
सर्वाइकल कैंसर क्या है- What is Cervical Cancer
डॉ. मंजरी मेहता, सलाहकार स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हीरानंदानी अस्पताल वाशी-ए फोर्टिस नेटवर्क अस्पताल ( Dr Manjiri Mehta, Consultant Gynaecologist & Obstetrician, Hiranandani Hospital Vashi-A Fortis Network Hospital) का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय की गर्दन (cervix) में उत्पन्न होने वाला कैंसर है। गर्भाशय का ये हिस्सा सीधे योनि से जुड़ता है। जब सर्विक्स में असामान्य तरीके से कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं, तो कैंसर का कारण बनती है। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है।
इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है
अनसेफ सेक्स और सर्वाइकल कैंसर के बीच कनेक्शन- Connection between Unsafe Sex and Cervical Cancer
डॉ. मंजरी मेहता का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर का सबसे प्रमुख कारण है ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV)। यह एक यौन संचारित वायरस है जो अनसेफ सेक्स के जरिए महिलाओं में फैलता है। दरअसल, जब दो पार्टनर के बीच बिना किसी कंडोम या अन्य प्रकार के प्रोटेक्शन के बिना सेक्स होता है, तब महिलाओं के सर्विक्स में एचपीवी संक्रमण फैल जाता है। HPV संक्रमण लंबे समय तक सर्विक्स में एक्टिव रहे, तो ये कोशिकाओं में बदलाव करता है। इससे महिलाओं की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। जिससे HPV वायरस Precancerous cells को विकसित कर देता है। यह धीरे-धीरे कैंसर सेल्स में बदल जाता है। इससे सर्वाइकल कैंसर का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है।
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो, अनसेफ सेक्स से क्लैमाइडियाका खतरा भी बढ़ता है। क्लैमाइडिया एक प्रकार का बैक्टीरिया है और महिलाओं की प्रजनन प्रणाली को प्रभावित करता है। क्लैमाइडिया से संक्रमित महिलाओं में अक्सर कोई लक्षण नहीं होते हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कि वे संक्रमित हैं, जब तक कि पैल्विक परीक्षा के दौरान जांच न की जाए। क्लैमाइडिया के संक्रमण से पैल्विक सूजन हो सकती है, जिससे ये सर्वाइकल कैंसर का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
अनसेफ सेक्स क्या है?- What is Unsafe Sex
अनसेफ सेक्स को आसान भाषा में समझा जाए, तो अनसेफ सेक्स का मतलब है पार्टनर के साथ बिना किसी प्रोटेक्शन सेक्स किया गया हो।
- बिना कंडोम के सेक्सुअल रिलेशन
- कई सेक्सुअल पार्टनर के साथ संबंध बनाना
- संक्रमित व्यक्ति से यौन संपर्क
- कम उम्र में यौन गतिविधियां शुरू करना
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण- Symptoms of cervical cancer
सर्वाइकल कैंसर को साइलेंट कैंसर भी कहा जाता है। शुरुआत में सर्वाइकल कैंसर के स्पष्ट लक्षण महिलाओं में नजर नहीं आते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ये बीमारी फैलती है, इसके लक्षण तेजी से नजर आते हैं।
- सेक्स के दौरान खून आना
- पीरियड्स के बिना ब्लीडिंग होना
- बदबूदार योनि स्राव
- पेल्विक एरिया में दर्द
- पेशाब में तकलीफ और दर्द होना
अगर किसी महिला में ये लक्षण नजर लंबे समय तक नजर आते हैं, तो इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें।
निष्कर्ष
सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर बीमारी है। ये महिलाओं में एचपीवी संक्रमण के कारण होती है, जो अनसेफ सेक्स के जरिए फैलता है। सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध अपनाकर, नियमित Pap टेस्ट कराना जरूरी है।
FAQ
ऐसी कौन सी चीज है जिससे कैंसर हो सकता है?
किसी भी व्यक्ति को कैंसर होने के कई कारण होते हैं। इसके पीछे अत्यधिक प्रोसेस्ड और जंक फूड, अल्कोहल, फास्ट फूड का सेवन करना है। कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि जंक फूड और अल्कोहल का सेवन करने से कैंसर का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। इन सबके अलावा UV, रेडिएशन, एयर पॉल्यूशन और कुछ वायरस (जैसे HPV और हेपेटाइटिस B) भी कैंसर से का खतरा बढ़ाते हैं।क्या शुक्राणु के माध्यम से कैंसर फैल सकता है?
नहीं, पुरुषों के शुक्राणुओं के जरिए कैंसर की बीमारी नहीं फैल सकती है। रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि कैंसर कोई संक्रामक बीमारी नहीं है, यानी यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सामान्य संपर्क, रक्त या यौन संबंध के जरिए नहीं फैलता। इसलिए ये कहा जा सकता है कि शुक्राणु के द्वारा भी कैंसर की कोशिकाएं दूसरे व्यक्ति के शरीर में जाकर कैंसर नहीं पैदा कर सकतीं हैं।अनसेफ सेक्स क्या है?
अनसेफ सेक्स को आसान भाषा में समझा जाए, तो अनसेफ सेक्स का मतलब है पार्टनर के साथ बिना किसी प्रोटेक्शन सेक्स किया गया हो।