Doctor Verified

क्या सेक्स के बिना क्लैमाइडिया हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर

Can you Get Chlamydia Without Having Sex : क्लैमाइडिया से संक्रमित होने वाले व्यक्ति अक्सर ये सवाल पूछते हैं कि क्या ये समस्या बिना सेक्स किए भी हो सकती है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सेक्स के बिना क्लैमाइडिया हो सकता है? बता रहे हैं डॉक्टर


Can you Get Chlamydia Without Having Sex : क्लैमाइडिया (Chlamydia) एक आम यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection – STI) है, जो मुख्य रूप से Chlamydia trachomatis नामक बैक्टीरिया के कारण फैलता है। क्लैमाइडिया मुख्य रूप से प्रजनन प्रणाली का प्रभावित करता है। अगर क्लैमाइडिया का इलाज सही समय पर न किया जाए, तो यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। क्लैमाइडिया संक्रमण को सेक्स से जोड़कर ही देखा जाता है, लेकिन क्या सेक्स के बिना क्लैमाइडिया हो सकता है (Can you Get Chlamydia Without Having Sex)?

क्लैमाइडिया क्या है- What is Chlamydia

सीएमआरआई कोलकाता की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. परनामिता भट्टाचार्य (Dr Parnomita Bhattacharya, Gynaecologist – CMRI Kolkata) का कहना है कि क्लैमाइडिया एक बैक्टीरियल संक्रमण है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से जननांगों और मलाशय में फैलता है। ज्यादातर मामलों में क्लैमाइडिया असुरक्षित सेक्स के कारण होता है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि क्लैमाइडिया सिर्फ सेक्स के जरिए ही फैल सकता है। लेकिन ये बात 100 प्रतिशत ही नहीं है। कई बार बिना सेक्स भी महिलाओं को पुरुषों को क्लैमाइडिया की परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः संबंध बनाने के बाद फॉलो करें वजाइनल हाइजीन से जुड़े ये 5 न‍ियम, नहीं होगा संक्रमण

बिना सेक्स के क्लैमाइडिया होने के कारण- Causes of Chlamydia Without Having Sex

01 (89)

1. पार्टनर के संक्रमित होने से- chlamydia from a partner

अगर किसी व्यक्ति के जननांग में पहले से ही क्लैमाइडिया (chlamydia) संक्रमण है और पार्टनर या कोई अन्य स्वस्थ व्यक्ति उस संक्रमण को छूता है, तो इससे क्लैमाइडिया होने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है।

2. सामान शेयर करने से- Chlamydia from sharing things

डॉ. परनामिता भट्टाचार्य का कहना है कि कुछ मामलों मे बिना सेक्स के क्लैमाइडिया होने का कारण संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए तौलिये, अंडरवियर या बिस्तर को शेयर करना भी हो सकता है। इतना ही नहीं, गंदे पानी और संक्रमित के साबुन इस्तेमाल करने से भी ये समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः ओव्यूलेशन पीरियड के कितने समय बाद संबंध बनाने से प्रेगनेंसी कंसीव होती है?

3. एनल एरिया कनेक्शन- Chlamydia Anal Area Connection

अगर पार्टनर के बीच सेक्स नहीं भी हुआ है, लेकिन ओरल या एनल एरिया से कनेक्शन  हुआ है, जैसे किस और माउथ के साथ सच, तो भी उसे क्लैमाइडिया संक्रमण हो सकता है। क्लैमाइडिया से संक्रमित व्यक्ति के आंख और नाक के छूने से भी फैलता है। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में trachoma कहा जाता है।

4. गंदे खिलौने प्रयोग करने से- Chlamydia from using dirty toys

कई बार पार्टनर सेक्स के दौरान विभिन्न प्रकार के खिलौने और सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं। एक बार संबंध बनाने के बाद अगर खिलौने को सही तरीके से साफ न किया जाए और दोबारा उसे ही इस्तेमाल कर लिया जाए, तो ये क्लैमाइडिया का कारण बन सकता है।

5. प्रेग्नेंसी के दौरान

प्रेग्नेंसी के दौरान अगर किसी महिला को क्लैमाइडिया होता है, तो डिलीवरी के बाद ये शिशु की आंखों और फेफड़ों में हो सकता है। ये नवजात शिशुओं में क्लैमाइडिया नेत्र संक्रमण या निमोनिया के रूप में नजर दिखाई दे सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या दोनों किडनी खराब होने के बाद भी जिंदा रह सकता है इंसान?

महिलाओं में क्लैमाइडिया के लक्षण- Symptoms of Chlamydia in Women

डॉ. परनामिता भट्टाचार्य की मानें तो, ज्यादातर मामलों में क्लैमाइडिया के लक्षण नजर नहीं आते हैं। इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। लेकिन इसके कुछ सामान्य लक्षण भी हैं, जिसे पहचानना जरूरी है। आइए जानते हैं महिलाओं में क्लैमाइडिया के लक्षणों के बारे में।

  • योनि से असामान्य ब्लीडिंग होना
  • पेशाब के दौरान जलन या दर्द
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द
  • सेक्स के दौरान तेज दर्द महसूस होना
  • संक्रमण फैलने पर इनफर्टिलिटी की परेशानी
  • ओरल एक्सप्लोजर हुआ हो, तो गले में दर्द

पुरुषों में क्लैमाइडिया के लक्षण- Symptoms of Chlamydia in Men

  • लिंग से सफेद, पीला रंग का स्त्राव होना
  • पेशाब में जलन महसूस होना
  • अंडकोष में सूजन या दर्द
  • मलाशय में दर्द होना

इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

क्लैमाइडिया का इलाज कैसे होता है - How is chlamydia treated

अगर किसी व्यक्ति को क्लैमाइडिया के लक्षण खुद में नजर आते हैं, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। क्लैमाइडिया है या नहीं, इसका पचा लगाने के लिए डॉक्टर यूरिन टेस्ट, स्वैब टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं। अगर इन टेस्ट में क्लैमाइडिया का रिजल्ट पॉजिटिव आता है, तो डॉक्टर इससे राहत दिलाने के लिए एंटीबायोटिक का सेवन करने की सलाह दे सकते हैं। डॉ. परनामिता भट्टाचार्य की मानें, तो अगर किसी व्यक्ति का क्लैमाइडिया टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो ठीक होने के कुछ सप्ताह तक दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं हैं।

FAQ

  • क्लैमाइडिया रोग कैसे होता है?

    क्लैमाइडिया एक संक्रामक रोग है जो Chlamydia trachomatis नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। क्लैमाइडिया मुख्य रूप से एक यौन संचारित रोग है। ये संक्रमित पार्टनर का सामान इस्तेमाल करने और अनसेफ सेक्स करने के कारण होता है।
  • क्लैमाइडिया से बचाव कैसे करें?

    क्लैमाइडिया से बचाव करने के लिए हमेशा सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करें। अगर आप नियमित तौर पर सेक्सुअली एक्टिव हैं, तो साल में एक बार डॉक्टर की सलाह पर STI की जांच कराएं। क्लैमाइडिया से बचाव के लिए पार्टनर के साथ तौलिया, रेजर और अन्य प्राइवेट पार्ट संबंधी चीजों को शेयर करने से बचें।
  • क्या क्लैमाइडिया दोबारा हो सकता है?

    हां, अगर किसी व्यक्ति का क्लैमाइडिया का इलाज एक बार में पूरा नहीं होता है और इंफेक्टेड पार्टनर के साथ दोबारा असुरक्षित सेक्स करता है, तो क्लैमाइडिया फिर से हो सकता है। डॉक्टर का कहना है कि क्लैमाइडिया के इलाज के कुछ सप्ताह बाद तक सेक्सुअली एक्टिव नहीं होना चाहिए।

 

 

 

Read Next

ज्‍यादा पीला या गहरे रंग का यूरिन हो तो रहें सतर्क, ये हो सकते हैं कारण

Disclaimer