World Ovarian Cancer Day 2025 theme importance and history : तकनीक और तेजी से दौड़ने वाली लाइफस्टाइल में हम जितना आगे बढ़ रहे है, वैसे-वैसे घातक बीमारियों के मामले भी ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। विशेषकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का ग्राफ पिछले एक दशक में काफी तेजी से ऊपर गया है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में कैंसर के मामले ज्यादा दर्ज किए जाते हैं। ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओवेरियन कैंसर महिलाओं में पाए जाने प्रमुख कैंसर है।
हर साल लाखों की संख्या में न सिर्फ कैंसर से डायगनोस होती हैं, बल्कि अपनी जान को भी गवांती है। महिलाओं को होने वाले ओवेरियन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर साल हर साल 8 मई को 'वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे' (World Ovarian Cancer Day 2025) यानी 'विश्व डिम्बग्रंथि कैंसर दिवस' मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ेः क्या लंबे समय तक एसिडिटी से कैंसर हो सकता है, जानें डॉक्टर से
वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे का इतिहास - History of World Ovarian Cancer Day
वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे पहली बार 8 मई 201 को मनाया गया था। इस दिन की शुरुआत World Ovarian Cancer Coalition नामक एक अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा की गई थी। इस संस्था का उद्देश्य था कि दुनियाभर में महिलाओं को ओवेरियन कैंसर के खतरे से बारे में बताया जाए, ताकि वह समय पर मेडिकल टेस्ट करवाकर इस कैंसर से बचाव कर सके। इस वैश्विक पहल में आरंभ में 30 देशों की कैंसर संस्थाओं ने भाग लिया, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें और भी देश जुड़ते गए। आज यह दिन विश्व के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, और इससे जुड़ी जागरूकता मुहिमें सोशल मीडिया, सेमिनार, स्वास्थ्य शिविरों, वॉक-थॉन के जरिए बड़े स्तर पर फैलाई जाती है।
हालांकि 8 मई को विश्व ओवेरियन कैंसर दिवस के रूप में चुनने के पीछे कोई विशेष ऐतिहासिक घटना नहीं जुड़ी है, लेकिन इसे मई महीने में रखने का उद्देश्य यही था कि यह स्वास्थ्य जागरूकता के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में प्रमुखता से शामिल हो सके। मई महीना वैसे भी कई स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों से जुड़ा होता है, और महिलाओं से संबंधित रोगों पर फोकस किया जाता है। यही कारण है कि 8 मई को चुना गया ताकि यह एक तारीख यादगार बनी रहे।
इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है
वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे का महत्व- Significance of World Ovarian Cancer Day
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को ओवेरियन कैंसर के प्रति जागरूक करना है। ताकि वह इसके शुरुआती लक्षणों को पहचान सके और सही इलाज से उनकी जान बचाई जा सके।
समय पर मेडिकल चेकअप कराएं।
पारिवारिक इतिहास को गंभीरता से लें।
कैंसर से जुड़ी सामाजिक चुप्पी को तोड़ा जाए।
ओवेरियन कैंसर जैसी बीमारियां केवल मेडिकल क्षेत्र की चुनौती नहीं हैं, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं को सुरक्षित, जागरूक और समर्थ बनाए। स्कूलों, कॉलेजों, कार्यस्थलों और ग्राम पंचायतों में महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः स्किन कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
ओवेरियन कैंसर क्या है?- What is ovarian cancer?
ओवेरियन कैंसर यानी डिम्बग्रंथि कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो महिलाओं की डिम्बग्रंथियों (ovaries) में होता है। डिम्बग्रंथियां महिला प्रजनन प्रणाली का अहम हिस्सा होती हैं, जो अंडाणु (eggs) और हार्मोन जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का निर्माण करती हैं।ओवेरियन कैंसर को "साइलेंट किलर" भी कहा जाता है क्योंकि इसके लक्षण शुरुआती दौर में बहुत हल्के होते हैं और आमतौर पर महिलाओं को तब पता चलता है जब बीमारी पहले या दूसरे स्टेज को पार कर चुकी होती है।
इसे भी पढ़ेंः HPV वैक्सीन से जुड़े इन 5 मिथकों पर बिलकुल न करें यकीन, जानें इनकी सच्चाई
ओवेरियन कैंसर के लक्षण- Symptoms of Ovarian Cancer
पेट में लगातार सूजन
जल्दी पेट भरने की भावना
पेट या पेल्विक क्षेत्र में दर्द
बार-बार पेशाब आना
वजन में अचानक गिरावथकान और भूख में कमी
ये लक्षण आम समस्याओं की तरह लग सकते हैं, लेकिन यदि ये लक्षण लगातार दो हफ्ते से ज्यादा बने रहें तो डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक है।
इसे भी पढ़ेंः लाइफस्टाइल में ये 10 बदलाव करने से कम हो सकता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा, डॉक्टर से जानें
ओवेरियन कैंसर के कारण- Causes of Ovarian Cancer
- पारिवारिक इतिहास (मां या बहन को ओवेरियन या ब्रेस्ट कैंसर होना)
- उम्र (अधिकतर मामले 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में पाए जाते हैं)
- हार्मोनल असंतुलन
- हार्मोन थेरेपी लेना
ओवेरियन कैंसर का इलाज क्या है- What is the treatment for ovarian cancer?
ओवेरियन कैंसर के इलाज में मुख्य रूप से निम्नलिखित विकल्प होते हैं:
- सर्जरी: ट्यूमर और कभी-कभी ओवरी या गर्भाशय को हटाना पड़ सकता है।
- कीमोथेरेपी
- रेडिएशन थेरेपी
- टार्गेटेड थेरेपी (विशेष दवाओं द्वारा कैंसर कोशिकाओं को खत्म करना)
निष्कर्ष
वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे केवल एक दिन नहीं है, बल्कि यह एक संदेश है महिलाओं के स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं करने का। वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर डे का दिन हमें याद दिलाता है कि जल्दी पहचान, सही उपचार ही इस बीमारी से बचाव का एक मात्र तरीका है। अगर आपके परिवार में किसी महिला सदस्य की उम्र 40 से पार हो चुकी है, तो उनका साल में एक बार ओवेरियन कैंसर का टेस्ट जरूर करवाएं।