Doctor Verified

क्या रोज वजाइनल डिस्चार्ज होना सामान्य होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kya White Discharge Daily Hota Hai: रोज वजाइनल डिस्चार्ज होना सामान्य है। इससे वजाइनल हेल्थ बेहतर रहती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रोज वजाइनल डिस्चार्ज होना सामान्य होता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Is It Normal To Have Vaginal Discharge Everyday In Hindi: वजाइनल डिस्चार्ज यह बिल्कुल क्लियर और व्हाइटिश फ्लूइड होता है, जो कि योनि से निकलता है। कुछ महिलाओं को वजाइनल डिस्चार्ज कम, तो किसी महिला को ज्यादा होता है। हां, अगर बहुत ज्यादा वजाइनल डिस्चार्ज हो, तो यह समस्या का विषय हो सकता है। कभी-कभी वजाइनल डिस्चार्ज का कलर बदल जाता है और महक भी आती है। ऐसा योनि से संबंधित बीमारी के कारण होता है। बहरहाल, सवाल ये उठता है कि क्या वजाइनल डिस्चार्ज रोज होना सामान्य है? कहीं ऐसा होने पर किसी बीमारी की ओर संकेत तो नहीं करता है? आइए, जानते हैं  वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता की राय।

क्या रोज वजाइनल डिस्चार्ज होना सामान्य है?- Is It Normal To Have Vaginal Discharge Everyday In Hindi

Is It Normal To Have Vaginal Discharge Everyday In Hindi

जैसा कि हमने कुछ देर पहले ही जिक्र किया है कि योनि से डिस्चार्ज होना बिल्कुल सामान्य है। यह ट्रांसपेरेंट, ऑफ-व्हाइट और फ्लूइड फॉर्म में होता है, जो कि योनि से स्रावित होता है। आमतौर पर गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा और योनि वजाइनल डिस्चार्ज प्रोड्यूस करते हैं। यह मुख्य रूप से सेल्स और बैक्टीरिया से बनता है। वजाइनल डिस्चार्ज होना बहुत ही जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वजाइनल डिस्चार्ज की वजह से योनि हेल्दी रहती है, बैड बैक्टीरिया खत्म होते हैं और यह किसी भी तरह के संक्रमण लड़ने में योनि की मदद करता है। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि यह बिल्कुल नॉर्मल और नेचुरल प्रक्रिया है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या रोजा वजाइनल डिस्चार्ज होना नेचुरल होता है? इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है कि वजाइनल डिस्चार्ज रोज होता है। हां, इसकी मात्रा कम-ज्यादा हो सकती है। अगर किसी वजह से वजाइनल डिस्चार्ज का कलर या मात्रा में फर्क नजर आने लगे, तो आप इसे किसी बीमारी का संकेत समझ सकते हैं। आपके साथ ऐसा हो, तो बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें: वजाइनल ब्लड डिस्चार्ज के हो सकते हैं ये 5 कारण, महिलाएं न करें अनदेखी

वजाइनल डिस्चार्ज को कब सामान्य समझा जाना चाहिए?

Is It Normal To Have Vaginal Discharge Everyday In Hindi

टेक्सचर का रखें ध्यान

वजाइनल डिस्चार्ज फ्लूइड, गाढ़ा और चिपचिपा होता है। इसका टेक्सचर आपके हार्मोन के अनुसार बदलता है। जैसे अगर किसी को संक्रमण हो, तो यह झागदार हो सकता है। साथ ही योनि से स्राव के दौरान खुजली और योनि में रेडनेस भी आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: नौंवे महीने में इन 5 लक्षणों को न करें अनदेखा, पानी की थैली फटने का होते हैं संकेत

ऑफ-व्हाइट होता है रंग

वजाइनल डिस्चार्ज महिला के हेल्दी होने की निशानी भी होता है। वजाइनल डिस्चार्ज साफ, दूधिया सफेद या ऑफ-व्हाइट होता है। अगर यह गहरा पीला, भूरा, हरा या ग्रे रंग को, तो यह संक्रमण की ओर इशारा करता है। 

गंध होती है सामान्य

वजाइनल डिस्चार्ज में बदबू भी आ सकती है। यह काफी तीव्र होती है। अगर आपकी वजाइनल डिस्चार्ज में मछली जैसी या गंदी महक आ रही है, तो यह किसी समस्या की ओर इशारा करता है। वहीं, अगर सामान्य गंध रहे तो इसका मतलब है कि वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल है।

मात्रा भी है अहम

कुछ महिलाओं असामान्य रूप से अधिक वजाइनल डिस्चार्ज होता है। ऐसा होना सही नहीं है। हालांकि, कई बार गर्भावस्था, गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग या ओव्यूलेशन के कारण हो सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित महिलाओं में ओवरी कैंसर का जोखिम अधिक होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer