Doctor Verified

कब्ज और गैस होने पर नाभी पर कौन-सा तेल लगाना चाहिए? जानें आयुर्वेदाचार्य से

Which oil is best for navel: कई स्वास्थ्य समस्याओं में नाभि में तेल डालना फायदेमंद माना जाता है। जानें कब्ज और गैस होने पर नाभि में कौन-सा तेल लगाना चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
कब्ज और गैस होने पर नाभी पर कौन-सा तेल लगाना चाहिए? जानें आयुर्वेदाचार्य से


Which oil to put in the navel for constipation: आपने घर के बड़े-बूढों को कई समस्याओं में नाभि में तेल डालने की सलाह देते तो जरूर देखा होगा। यह देसी नुस्खा लंबे समय से कई समस्याओं के लिए फॉलो किया जा रहा है। त्वचा में निखार बढ़ाना हो या तेज पेट दर्द नाभि में तेल डालना काफी असरदार होता है। इसी तरह पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी नाभि में तेल डालना फायदेमंद होता है। लेकिन, क्या कब्ज और एसिडिटी होने पर भी नाभि में तेल डालना फायदेमंद होता है? ऐसे में कौन-सा तेल इस्तेमाल करना चाहिए? इनके जवाब जानने के लिए हमने हरियाणा स्थित सिरसा जिले के आयुर्वेदिक डॉ श्रेय शर्मा से बात की।

1 (75)

हींग का तेल- Hing Oil

हींग का तेल केरियर ऑयल में हींग मिलाकर तैयार किया जाता है। इसे बच्चों को बड़ों दोनों के लिए फायदेमंद माना जाता है। गैस या ब्लोटिंग होने पर हींग के तेल से मसाज करना फायदेमंद माना जाता है। यह पेट में गैस को निकालती है और बॉवेल मूवमेंट इंप्रूव करती है। गुनगुने तेल या पानी में हींग मिलाकर नाभि पर मसाज करने से इन समस्याओं से काफी राहत मिलती है।

अरंडी का तेल- Castor Oil

अरंडी के तेल से नाभि की मसाज करने से पाचन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। इससे पेट दर्द, इंफ्लेमेशन और ब्लोटिंग से राहत देता है। इसमें लैक्सेटिव और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो पाचन तंत्र को आराम देते हैं। इस तेल को हल्का गर्म करके सोने से पहले नाभि के आसपास मसाज करें।

इसे भी पढ़ें- घर पर नेचुरल तरीके से बोटॉक्स कैसे करें? जानें तरीका, जिससे हेल्दी बनेंगे बाल

सरसों का तेल- Mustard Oil

पाचन संबंधित समस्याओं खासकर कब्ज और ब्लोटिंग होने पर सरसों के तेल से मसाज करनी चाहिए। हल्का गर्म करके नाभि में मसाज करने से डाइजेशन इंप्रूव होता है और गैस से राहत मिलती है। इसे हल्का गर्म करके नाभि और पेट के आसपास मसाज करें। इससे गैस और ब्लोटिंग दोनों से राहत मिलती है।

नारियल तेल- Coconut Oil

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए नारियल तेल फायदेमंद माना जाता है। इससे मसाज करने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो कब्ज से राहत देते हैं। इसे नाभि में लगाने से त्वचा में निखार भी सामने आता है। इसे गुनगुना करके नाभि और पेट के आसपास लगाकर मसाज करें। इससे पाचन से जुड़ी समस्याओं से तुरंत राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें- बिना सर्जरी के भी खोली जा सकती है ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब, एक्सपर्ट से जानें खास टिप्स

इन बातों का रखें ध्यान

  • तेल को ज्यादा गर्म न करें। गुनगुना करने के बाद ही नाभि पर लगाएं। इसे 5 से 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
  • रात को सोने से पहले लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।
  • अगर आपको लंबे समय से पेट से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं, तो यह ज्यादा फायदेमंद नहीं होगा। ऐसे में आपको डॉक्टर से इलाज ही लेना होगा।
  • अगर नाभि के आसपास इंफेक्शन या चोट है, तो तेल लगाना अवॉइड करें। क्योंकि इससे आपकी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।
  • अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या आप पहली बार तेल लगा रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें।

Read Next

पुरुषों की सेहत के लिए लाभकारी हैं ये 4 आयुर्वेदिक फूड्स और हर्ब्स, जानें कैसे और कब खाएं

Disclaimer