What to mix with milk to gain muscle: वजन बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें ट्राई करते हैं। डाइट फॉलो करने से लेकर वेट गेनिंग ट्रेनिंग तक सभी चीजें फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, जल्दी वजन घटाने के लिए कुछ लोग वेट गेनिंग सप्लीमेंट्स और दवाईयां भी लेते हैं। लेकिन इन मार्केट प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो साइड इफेक्ट्स की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए बैलेंस्ड डाइट और एक्सरसाइज के जरिए वेट गेन करना ही सेफ है। हमारी डेली डाइट में कई ऐसे सुपरफूड्स मौजूद होते हैं जो वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं जैसे कि दूध। अगर आप दूध में कई चीजें मिलाकर पीते हैं, तो इससे आपको वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी। वजन बढ़ाने के लिए दूध में क्या डालें? इस बारे में जानने के लिए हमने हरियाणा के सिरसा जिले के आयुर्वेदिक डॉ श्रेय शर्मा से बात की। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इस बारे में।
वजन बढ़ाने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये चीजें- What To Mix with Milk To Gain Weight
दूध और घी- Milk and Ghee
वजन बढ़ाने के लिए दूध में घी डालकर पी सकते हैं। घी हेल्दी फैट्स होता है, दूध के साथ इसका सेवन करने से कैलोरी इनटेक बढ़ेगा। यह कॉम्बिनेशन कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत भी देता है। जिन लोगों को जल्दी वजन बढ़ाना है, वो अपने डेली डाइट में घी वाला दूध शामिल कर सकते हैं। इसके लिए गुनगुने या गर्म दूध में दो चम्मच घी डालकर पीना है। इससे कमजोरी और थकावट भी दूध होगी।
दूध और क्विनोआ- Milk and Quinoa
दूध और क्विनोआ एक हेल्दी मील है। इसे आप सुबह नाश्ते या डिनर के दौरान ले सकते हैं। दूध में क्विनोआ डालकर पीने से बॉडी को कैलोरी ज्यादा मिलती है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। दूध में क्विनोआ मिलाने से यह हैवी मील बन जाता है और बॉडी को एनर्जेटिक भी रखता है।
इसे भी पढ़ें- क्या बच्चों को दूध में छुआरा देने से वजन बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
दूध और सोया- Milk and Soya
दूध में सोया डालकर सेवन करना भी वजन बढ़ाने के लिए फायदेमंद है। सोया और दूध का कॉम्बिनेशन बॉडी को एक्टिव और एनर्जेटिक रखते हैं। इससे थकावट कम होगी और हेल्दी तरह से वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसे आप आसानी से डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
दूध और मखाना- Milk and Makhana
वजन बढ़ाने के लिए आप दूध में मखाना डालकर भी खा सकते हैं। इसे आप ब्रेकफास्ट या स्नैक्स टाइम के लिए डाइट में शामिल कर सकते हैं। कैलोरी बढ़ाने के लिए इसमें ड्राई फ्रूट्स या फ्रूट्स भी शामिल किये जा सकते हैं। इससे कमजोरी भी दूर होती है और बॉडी में एनर्जी लेवल मेंटेन रहता है।
इसे भी पढ़ें- Haldi Doodh Ke 5 Fayde: हड्डियों को बनाए मजबूत और मांसपेशियों को करे हील
दूध और केला- Milk and Banana
वजन बढ़ाने के लिए कई फिटनेस फ्रिक बनाना शेक भी पीते हैं। इससे वजन तो बढ़ता है लेकिन लंबे समय में यह पाचन अग्नि को धीमा भी कर सकता है। लंबे समय में यह पाचन को खराब भी कर सकता है। इसलिए कभी-कभी यह कॉम्बिनेशन अपना सकते हैं।
दूध और अश्वगंधा- Milk and Ashwagandha
दूध में अश्वगंधा और शतावर मिलाकर पीने से भी वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। यह जड़ी-बूटियां तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करती हैं। इनसे शरीर में थकावट और कमजोरी जैसी समस्याएं कम होती हैं। अगर आप गर्मियों में इनका सेवन कर रहे हैं, तो 2 से 3 ग्राम मात्रा ही लें। अगर सर्दियों में सेवन कर रहे हैं तो 5 ग्राम तक मात्रा दूध में डालकर पी सकते हैं।
इस तरह से आप अलग-अलग चीजों को दूध में मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपको जल्दी वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, डाइजेशन इंप्रूव होगा और थकावट, कमजोरी जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी। अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या के लिए दवा लेते हैं, तो अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन चीजों को डाइट में शामिल करें।
FAQ
वजन बढ़ाने के लिए दूध में क्या डालें?
वजन बढ़ाने के लिए दूध में कई चीजें डालकर ले सकते हैं। दूध में केला, सोया या मखाना डालकर ले सकते हैं। अगर आपको जल्दी वजन बढ़ाना है, तो दूध में घी और ड्राई फ्रूट्स डालकर खाना शुरू करें। दूध और क्विनोआ या अश्वगंधा डालकर पीने से भी वजन बढ़ता है।सबसे जल्दी वजन क्या खाने से बढ़ता है?
जल्दी वजन बढ़ाने के लिए डाइट में हाई कैलोरी फूड्स शामिल करें। इसके लिए आप नट्स, सीड्स, एवोकाडो, घी जैसी खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, एक्सरसाइज करने और वेट गेन ट्रेनिंग करने से भी वजन बढ़ता है।सुबह खाली पेट क्या खाने से वजन बढ़ता है?
सुबह खाली पेट हाई कैलोरी वाली चीजों के सेवन से वजन बढ़ सकता है। इसके लिए आप दूध में घी डालकर ले सकते हैं। सूखे मेवे खा सकते हैं, पनीर, अंडे और चिकन का सेवन करने से भी वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी।