52 वर्षीय रमेश वर्मा एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर हैं। पिछले कुछ महीनों से उन्हें सीढ़ियां चढ़ते वक्त सीने में भारीपन और थकान महसूस हो रही थी, जिसे उन्होंने बढ़ती उम्र का असर मानकर नजरअंदाज कर दिया। एक दिन ऑफिस में हल्का चक्कर और सांस फूलने की शिकायत पर जब ईसीजी और एंजियोग्राफी कराई गई, तो पता चला कि तीन धमनियों में ब्लॉकेज है। डॉक्टरों ने तुरंत ओपन हार्ट बायपास सर्जरी की सलाह दी। सर्जरी के बाद रमेश जी को 1 हफ्ते बाद डिस्चार्ज किया गया।
लखनऊ के पल्स हॉर्ट सेंटर के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ओपन हार्ट सर्जरी का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग डर जाते हैं। लेकिन आधुनिक मेडिकल साइंस में यह एक कॉमन प्रक्रिया बन चुकी है, जो कई जानलेवा हार्ट समस्याओं का इलाज करती है। जब दिल की धमनियों में रुकावट हो, हार्ट वॉल्व ठीक से काम न कर रहे हों, या जन्मजात हृदय दोष (Congenital Heart Defect) हो, तब डॉक्टर ओपन हार्ट सर्जरी का सुझाव देते हैं। यह सर्जरी ज्यादातर उन लोगों में की जाती है जिन्हें दवाएं या अन्य ट्रीटमेंट से आराम नहीं मिलता। हालांकि यह एक मेजर सर्जरी है, लेकिन आजकल इसके सफल होने की दर बहुत ज्यादा है। इस लेख में हम जानेंगे कि ओपन हार्ट सर्जरी क्या है, यह कब की जाती है, किन स्थितियों में जरूरी होती है और इससे जुड़ी 7 अहम बातें, जो हर व्यक्ति को जाननी चाहिए।
ओपन हार्ट सर्जरी क्या होती है?- What is Open Heart Surgery
ओपन हार्ट सर्जरी एक मेजर ऑपरेशन है जिसमें सर्जन मरीज की दिल की वॉल्व खोलकर, समस्या का इलाज करता है। यह सर्जरी तब की जाती है जब दिल की धमनियों, वॉल्व या दिल के किसी हिस्से में गंभीर समस्या हो। इसे ओपन इसलिए कहा जाता है क्योंकि छाती की हड्डी को काटकर दिल तक सीधा पहुंच बनाई जाती है।
इसे भी पढ़ें- सांस फूलने को समझा मामूली, निकला हार्ट डिजीज 'माइट्रल स्टेनोसिस', सर्जरी से बची महिला की जान
ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत कब होती है?- When is Open Heart Surgery Needed
- कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD)
- दिल के वॉल्व में खराबी
- जन्मजात हृदय दोष
- दिल की झिल्ली में इंफेक्शन (Endocarditis)
- हार्ट का फेल होना (Heart Failure)
जब ये समस्याएं गंभीर रूप लें और दवा या अन्य प्रक्रियाएं असरदार न हों, तब ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है।
ओपन हार्ट सर्जरी से जुड़ी 7 जरूरी बातें- Open Heart Surgery Related Information
1. सर्जरी की प्रक्रिया कैसे होती है?- How is Open Heart Surgery is Performed
- मरीज को जनरल एनेस्थीसिया दिया जाता है।
- छाती की हड्डी को काटकर दिल तक पहुंचा जाता है।
- हार्ट को अस्थायी रूप से रोककर हार्ट-लंग मशीन चालू की जाती है।
- फिर जरूरत के अनुसार, वॉल्व रिप्लेस, ब्लॉकेज क्लियर या अन्य सुधार किए जाते हैं।
- अंत में हड्डी को जोड़कर सील कर दिया जाता है।
2. ओपन हार्ट सर्जरी से पहले कौन से टेस्ट किए जाते हैं?- Medical Test For Open Heart Surgery
- एंजियोग्राफी
- छाती का एक्स-रे
- ईको और ईसीजी
- ब्लड टेस्ट
- पीएफटी
3. सर्जरी के जोखिम क्या हो सकते हैं?- Possible Risks of Open Heart Surgery
- इंफेक्शन
- ब्लीडिंग
- हार्ट अटैक या स्ट्रोक
- लंग्स से जुड़ी समस्याएं
- लंबे समय तक थकान और दर्द
हालांकि, इन रिस्क की आशंका बहुत कम होती है।
4. सर्जरी के बाद किन बातों का ध्यान रखें?- Post-Surgery Care
- डॉक्टर की दवाएं और फॉलोअप मिस न करें।
- वॉक और ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।
- स्ट्रेस न लें, पर्याप्त नींद लें।
- सीने पर खांसी या छींकते वक्त तकिया रखें।
- धूम्रपान व एल्कोहल से पूरी तरह परहेज करें।
5. ओपन हार्ट सर्जरी के बाद रिकवरी में कितना समय लगता है?- How Long Is Recovery After Surgery
ओपन हार्ट सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में 1-2 दिन रखा जाता है। पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लग सकते हैं। डॉक्टर की सलाह अनुसार धीरे-धीरे चलना, सांस की एक्सरसाइज करना और पौष्टिक आहार लेना जरूरी होता है।
6. ओपन हार्ट सर्जरी के बाद मरीज सामान्य जीवन जी सकता है?- Can Life Be Normal After Open Heart Surgery
जी हां, अगर आप डॉक्टर की सलाह मानते हैं और लाइफस्टाइल में बदलाव लाते हैं, तो सर्जरी के बाद जिंदगी सामान्य और एक्टिव हो सकती है। बहुत से लोग ऑफिस जॉब, हल्की एक्सरसाइज और सोशल एक्टिविटी में फिर से लौट आते हैं।
7. ओपन हार्ट सर्जरी में कितना खर्चा होता है?- Cost of Open Heart Surgery
ओपन हार्ट सर्जरी की कीमत अस्पताल, शहर और जटिलता पर निर्भर करती है, जो लगभग 2 लाख से 6 लाख या उससे ज्यादा तक हो सकती है। ज्यादा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां इस सर्जरी को कवर करती हैं, लेकिन क्लेम प्रोसेस पहले से समझ लेना जरूरी है।
समय पर जांच, सही डायग्नोसिस और डॉक्टर की देखरेख में ओपन हार्ट सर्जरी कई बार नया जीवन दे सकती है। इसलिए लक्षणों को पहचानकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
ओपन हार्ट सर्जरी में कितना रिस्क होता है?
ओपन हार्ट सर्जरी में रिस्क उम्र, अन्य बीमारियों और हार्ट की स्थिति पर निर्भर करता है। आजकल तकनीक के कारण रिस्क कम हो गया है, लेकिन फिर भी यह एक मेजर सर्जरी है।ओपन हार्ट सर्जरी और बाईपास सर्जरी में क्या फर्क है?
ओपन हार्ट सर्जरी एक ब्रॉड टर्म है, जिसमें हार्ट को खोलकर सर्जरी की जाती है। बाईपास सर्जरी एक विशेष प्रकार की ओपन हार्ट सर्जरी है, जो ब्लॉक धमनियों को बाईपास करने के लिए होती है।क्या ओपन हार्ट सर्जरी में दर्द होता है?
सर्जरी के दौरान मरीज को एनेस्थीसिया दिया जाता है, जिससे दर्द महसूस नहीं होता। सर्जरी के बाद रिकवरी के दौरान हल्का दर्द हो सकता है, जिसे दवाओं से कंट्रोल किया जाता है।