Warning Signs of Heart Blockage in Hindi: दिल हमारे शरीर का एक अहम अंग है, और इसके बिना हमारा शरीर बिल्कुल भी काम नहीं कर सकता है। ऐसे में आज के समय में दिल से जुड़ी बीमारियां काफी बढ़ गई है, जिसमें हार्ट स्ट्रोक, हार्ट अटैक और हार्ट ब्लॉकेज की समस्या भी शामिल है। हार्ट ब्लॉकेेज की समस्या धीरे-धीरे होती है, औऱ इसके लक्षण भी व्यक्ति के शरीर में धीरे-धीरे बढ़ते हैं। इसलिए दिल की नलियों में यानी कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज होने से हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति हो सकती है। इसिलए, आइए दिल्ली के धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर और चीफ कार्डियोलोजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार नायक से (Dr. Pradeep Kumar Nayak, Director and Chief Cardiologist, Dharamshila Narayana Superspeciality Hospital, Delhi) जानते है कि दिल में ब्लॉकेज के क्या संकेत होते हैं?
दिल में ब्लॉकेज की समस्या क्या है? - What is heart blockage problem in hindi?
डॉ. प्रदीप कुमार नायक का कहना है कि, "दिल में ब्लॉकेज की समस्या एक अहम समस्या है, जो दिल की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल, फैट और कैल्शियम जमा होकर प्लाक बना लेता है, जिसके कारण खून का फ्लो रुकने लगता है। दिल में होने वाला ये ब्लॉकेज धीरे-धीरे इतना बढ़ सकता है कि दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और खून नहीं मिल पाता है और जान जाने का जोखिम बढ़ जाता है।"
दिल में ब्लॉकेज के संकेत - Signs of blockage in heart in hindi
दिल में ब्लॉकेज होने पर आपके शरीर में कई तरह के संकेत नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं दिल में ब्लॉकेज के लक्षण के बारे में-
1. सीने में दर्द या जकड़न
दिल में ब्लॉकेज होने पर सबसे सामान्य लक्षण सीने में दर्द, दबाव या भारीपन महसूस होना है और अक्सर ये दर्द बाएं हाथ, गर्दन, पीठ या जबड़े तक फैल सकता है, जिसे बर्दाश्त करना मुश्किल होता है।
इसे भी पढ़ें: लिवर ही नहीं, दिल में भी हो सकता है फैट का जमाव, जानें इसके कारण और लक्षण
2. सांस फूलना
हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या होने पर हल्की शारीरिक गतिविधियां, हल्की-सी मेहनत या सीढ़ियां चढ़ते समय सांस लेने में समस्या होने लगती है या सांस फूलने लगती है।
3. ज्यादा थकान होना
रोजमर्रा के काम करने पर या बिना किसी कारण भी आपको बहुत ज्यादा थकान महसूस होने लगती है, जो दिल की नलियों में रुकावट का संकेत हो सकता है।
4. दिल की धड़कन तेज होना
बिना किसी शारीरिक गतिविधि या काम किए दिल की धड़कने बहुत तेज होना या अनियमित होना भी दिल में ब्लॉकेज की समस्या का संकेत होता है।
5. पसीना आना
सामान्य मौसम में, बिना गर्मी के या बिना कोई मेहनत किए व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीना आना भी हार्ट में ब्लॉकेज होने का लक्षण हो सकता है।
6. चक्कर या बेहोशी आना
अचानक चक्कर आना आ बेहोश होने की समस्या भी दिल तक खून का सही फ्लो न होने के कारण होता है, जो दिल में ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: हार्ट में पानी भरने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, जानें कारण और बचाव
दिल में ब्लॉकेज के जोखिम कारक - Risk factors of heart block in hindi
दिल में ब्लॉकेज होने के कई जोखिम कारक होते हैं, जिसमें शामिल है-
- हाई ब्लड प्रेशर
- डायबिटीज
- स्मोकिंग या शराब का सेवन
- मोटापा और शारीरिक गतिविधियों की कमी
- जेनेटिक कारण
निष्कर्ष
हार्ट ब्लॉकेज एक गंभीर समस्या है। इसलिए, अगर ऊपर बताएं गए कोई भी लक्षण आपके शरीर में नजर आए तो इसे आम समझकर नजरअंदाज न करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। किसी भी बीमारी की समय पर पहचान करने से उसे ठीक करने और जान के जोखिम को कम किया जा सकता है।
Image Credit: Freepik
दिल कमजोर होने के क्या लक्षण हैं?
दिल कमजोर होने पर आपके शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जिसमें सांस फूलना, ज्यादा थकान महसूस होना, पैरों में सूजन, दिल की धड़कन तेज होना, सीने में दर्द या चक्कर आना जैसी समस्याएं शामिल हैं।
दिल में दर्द कहाँ होता है?
दिल का दर्द आमतौर पर छाटी के बीचों-बीच होता है, लेकिन यह सीने के बाई ओर, जबड़े, गर्दन, पीठ या हाथों में हो सकता है। दिल में दर्द के कारण आपको शरीर के इन हिस्सों में भारीपन, कसाव या दबाव जैसा महसूस होने लगता है।
दिल का दौरा पड़ने के 3 शुरुआती लक्षण क्या हैं?
दिल का दौरा पड़ने के शुरुआती लक्षणों में सीने में दर्द या बेचैनी, शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या हो सकती है।
Read Next
बुजुर्ग और डायबिटीज रोगियों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा? कार्डियोलॉजिस्ट से जानें देखभाल के टिप्स
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 28, 2025 10:45 IST
Published By : Katyayani Tiwari