Nightmare bacteria: कोरोना वायरस के बाद दुनियाभर में लगातार एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस बैक्टीरिया की चर्चा होती रही है। हालही में, अमेरिका में भी इस पर काफी चर्चा हुई लेकिन वहां के अभी के हालात, भविष्य के लिए मन में खौफ पैदा कर सकते हैं। ये हम नहीं बल्कि, संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी, रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) की एक रिपोर्ट बता रही है। दरअसल, इस समय अमेरिका में नाईट मेयर बैक्टीरिया ने हेल्थ एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों के बीच हड़कंप मचा रखा है। नाईट मेयर बैक्टीरिया, बैक्टीरिया का एक समुह है जिनके खिलाफ कोई भी एंटी बायोटिक्स प्रभावी ढंग से काम नहीं करते। इतना ही नहीं ये बैक्टीरिया तेजी से फैल सकते हैं और अपना रूप बदल सकते हैं। आइए, जानते हैं इस नाईट मेयर बैक्टीरिया के बारे में विस्तार से।
Nightmare bacteria क्या है?
CDC के अनुसार नाईट मेयर बैक्टीरिया इसलिए नाम दिया गया है क्योंकि ये यह तीन गुना खतरा पैदा करते हैं। दरअसल, इसमें आने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ एंटीबायोटिक्स भी कारगर नहीं है बल्कि इनसे मृत्यु दर भी बहुत ज्यादा होती है। इसके अलावा, इनमें एस्चेरिचिया कोलाई जैसे अन्य जीवाणुओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता फैलाने की क्षमता होती है, जिससे ई. कोलाई एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट के प्रति भी प्रतिरोधी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: दांतों और मसूड़ों की सेहत के लिए ओरल बैक्टीरिया टेस्ट क्यों जरूरी है? डॉक्टर से जानें
तीन गुना खतरनाक
खबरों की मानें तो अमेरिका में इन दिनों कई बैक्टीरिया पाए गए हैं जो कि नए हैं और जिनके इलाज में एंटीबायोटिप्स काम नहीं कर रहे। इनमें कई प्रकार के बैक्टीरिया शामिल हैं जैसे विब्रियो वल्नीफिकस, नीग्रोबैक्टीरिया, नीग्रोबैक्टीरियम और ग्रुप ए स्ट्रेप्टोकोकसय। हर साल ये अमेरिका में गंभीर संक्रमण का कारण बनते हैं, खासकर गर्मियों में या तूफान के बाद जब वे खारे पानी में पनपते हैं। ये तीन गुना तेजी से फैलते हैं और लोगों को अपना शिकार बना सकते हैं। इनमें कुछ ऐसे आंतों के बैक्टीरिया भी शामिल हैं जो कि अनिद्रा से जुड़े हो सकते हैं और कुछ हानिकारक सैल्मोनेला बैक्टीरिया भी दूषित भोजन से फैल सकते हैं।
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस वृद्धि का कारण एनडीएम जीन (NDM Gene) यानी न्यू डेल्ही मेटालो-β-लैक्टामेज (New Delhi metallo-β-lactamase) वाले दवा प्रतिरोधी बैक्टीरिया हैं। एनडीएम जीन वाले बैक्टीरिया को कभी विदेशी माना जाता था और वे केवल कुछ ही रोगियों से जुड़े थे वो भी ज्यादातक अमेरिका के बाहर लेकिन अब ये यहांके आम लोगों में धीमे-धीमे अपना पैर पसार रहा है।
इसे भी पढ़ें: क्या आंतों के गुड बैक्टीरिया कोलन कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें
अच्छी खबर यह है कि स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, सीडीसी के स्वास्थ्य सेवा प्रमुखों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवा विभागों में इसे लेकर काफी सतर्कता है और हर कोई अलर्ट पर है। कोशिश की जा रही है इन बैक्टीरिया की पूरी तरह से पहचान की जा सके और इनसे लड़के लिए सफल ट्रीटमेंट की खोज की जा सके।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 25, 2025 12:46 IST
Published By : Pallavi Kumari