दुनियाभर से कोरोना महामारी का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है कि ऐसे में अलग-अलग बीमारी और वायरस देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान में बकरीद से पहले कांगो वायरस/बुखार का खतरा मंडरा रहा है। एक ओर जहां देश में धूमधाम से बकरीद की तैयारियां की जा रही हैं तो वहीं, दूसरी ओर इस बुखार को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बुखार के कारण पाकिस्तान में 2 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। इसके बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने लोगों को इस बुखार से बचाने के लिए एक अलर्ट जारी किया है।
दो लोगों की हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांगो बुखार के कारण दो लोगों की मौत होने से पाकिस्तान के टेक्सिला शहर के अटौक जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस समस्या को क्रीमियन-कांगो रक्तस्रावी बुखार (Crimean-Congo hemorrhagic fever) के नाम से भी जाना जाता है। इसके बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार द्वारा जिले में धारा-144 लगा दी गई। साथ ही बकरीद से 10 दिनों पहले तक पशु बाजार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस बुखार का सबसे पहला मामला साल 1944 में क्रीमिया में पाया गया था। सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में लिखा कि 'आने वाले ईद अल अजहा की वजह से से जानवरों की आवाजाही बढी है, जिससे बुखार फैलने का जोखिम भी बढ़ा है।
क्या है कांगो बुखार?
कांगो वायरस एक प्रकार का वायरल बुखार है,जो पशुओं की चमड़ी में चिपकने वाले हिमोरल नामक टिक्स के काटने पर यह बुखार फैलता है। दरअसल, जब यह टिक्स या कीड़ा इंसानों को काटता है तो इंसान इनके खून के संपर्क में आ जाते हैं, जिस कारण यह बुखार शरीर में प्रवेश में सकता है। एडवाइजरी के मुताबिक इससे बचने के लिए पूरी बाजू और हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही हाई रिस्क वाले इलाकों में सतर्कता के साथ जाना चाहिए।
कांगो वायरस के लक्षण
- मांसपेशियों में दर्द
- जी मचलाना
- उल्टी
- पेट में दर्द
- सिरदर्द
- कमर दर्द
- आंखों में समस्या
- मूड स्विंग
- कंफ्यूजन