Doctor Verified

डोपामाइन डिटॉक्स क्या है? जानें मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

डोपामाइन डिटॉक्स में दिमाग को ज्‍यादा उत्तेजना देने वाली गतिविधियों से ब्रेक देकर मानसिक संतुलन और फोकस बढ़ाया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डोपामाइन डिटॉक्स क्या है? जानें मानसिक स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे


आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में हमारा दिमाग लगातार नोटिफिकेशंस, सोशल मीडिया, वीडियो गेम्स और ऑनलाइन कंटेंट से घिरा रहता है। ये सारी चीजें हमें पल-पल छोटे-छोटे इनाम या र‍िवार्ड देती हैं, जिससे दिमाग में डोपामाइन नाम का न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होता है। डोपामाइन वह केमिकल है जो हमें मोटिवेशन, खुशी और नई चीजें करने की चाह देता है। लेकिन जब हम लगातार हाई-डोपामाइन एक्टिविटीज (जैसे- मोबाइल स्क्रॉल करना, जंक फूड खाना, लगातार वीडियो देखना) करते हैं, तो हमारा दिमाग इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन यानी तुरंत मिलने वाली खुशी का आदी हो जाता है। इसका नतीजा यह होता है कि कम अच्‍छी लगने वाली चीजें- जैसे पढ़ाई, वर्कआउट या किसी प्रोजेक्ट पर काम करते वक्‍त हमें अच्‍छा नहीं लगता। इसी समस्या से निपटने के लिए डोपामाइन डिटॉक्स का कॉन्सेप्ट सामने आया है। इसका मकसद है अपने दिमाग को ओवर-स्टिम्युलेशन से ब्रेक देना, ताकि वह फिर से नार्मल लेवल पर रिवॉर्ड को महसूस कर सके। यह किसी भी व्यक्ति के लिए मददगार हो सकता है जो डिस्ट्रैक्शन कम करके अपनी प्रोडक्टिविटी, फोकस और मानसिक संतुलन को बढ़ाना चाहता है। आइए डोपामाइन ड‍िटॉक्‍स को समझते हैं और इसके फायदों को भी जानते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के बोधिट्री इंडिया सेंटर की काउन्‍सलिंग साइकोलॉज‍िस्‍ट डॉ नेहा आनंद से बात की।

डोपामाइन डिटॉक्स क्या है?- What Is Dopamine Detox

डोपामाइन डिटॉक्स एक मानसिक रीसेट प्रक्रिया है जिसमें आप कुछ समय के लिए उन गतिविधियों से दूर रहते हैं जो दिमाग में तेजी से डोपामाइन रिलीज करती हैं, जैसे- सोशल मीडिया, टीवी, वीडियो गेम्स, जंक फूड या बिना जरूरत इंटरनेट सर्फिंग। इसका उद्देश्य डोपामाइन को कम करना नहीं, बल्कि दिमाग की इनाम प्रणाली (reward system) को री-बैलेंस करना है, ताकि कम-अच्‍छी लगने वाली लेकिन जरूरी चीजों, जैसे- पढ़ाई, एक्सरसाइज या गहराई से काम करने में भी आपको अच्‍छा महसूस हो सके। यह प्रक्रिया कुछ घंटों, एक दिन या कई दिनों तक की जा सकती है। इसमें व्यक्ति केवल बेसिक और लो-स्टिम्युलेशन काम को करता है, जैसे- टहलना, ध्यान करना या किताब पढ़ना। समय के साथ यह आदत दिमाग को तुरंत मिलने वाले सुख की लत से छुटकारा दिलाती है और लंबे समय तक फोकस और मानसिक शांति को बढ़ाने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें- क्या वजन कम करने या डाइटिंग करने से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है?

डोपामाइन डिटॉक्स की प्रक्र‍िया- Process of Dopamine Detox

dopamine-detox-benefits

1. ट्रिगर्स को पहचानें

सबसे पहले देखें कि कौन-सी चीजें आपको सबसे ज्यादा इंस्टेंट डोपामाइन देती हैं, जैसे- सोशल मीडिया, नेटफ्लिक्स, वीडियो गेम, ऑनलाइन शॉपिंग, जंक फूड या बार-बार फोन चेक करना।

2. लो-स्टिम्युलेशन प्लान बनाएं

तय करें कि डोपामाइन डिटॉक्स के दौरान आप किन गतिविधियों को छोड़ेंगे और किन कामों को अपनाएंगे, जैसे- किताब पढ़ना, टहलना, जर्नलिंग करना या मेडिटेशन करना।

3. डिटॉक्स टाइम सेट करें

शुरुआत में कुछ घंटे से लेकर 24 घंटे तक डिटॉक्स करें। जरूरत के अनुसार आप हफ्ते में एक दिन या महीने में कुछ दिन इसका अभ्यास कर सकते हैं।

4. दिमाग का रिवॉर्ड सिस्टम रीसेट करें

इस दौरान दिमाग को शांत मोड में रखें। नोटिफिकेशन ऑफ करें, बिना जरूरत फोन न देखें और आसान व सुकून देने वाली एक्‍ट‍ि‍व‍िटीज में समय बिताएं।

डोपामाइन डिटॉक्स के फायदे- Dopamine Detox Benefits For Mental Health

फोकस और ध्यान क्षमता बढ़ती है

लगातार नोटिफिकेशंस और डिजिटल डिस्ट्रैक्शंस से दूर रहने से आपका दिमाग एक ही काम पर लंबे समय तक ध्यान केंद्रित कर पाता है।

मानसिक शांति म‍िलती है और स्‍ट्रेस घटता है

ओवर-स्टिम्युलेशन कम होने से दिमाग शांत होता है, जिससे बेचैनी, चिड़चिड़ापन और चिंता (Anxiety) घटती है।

मोटिवेशन में सुधार होता है

इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन की आदत टूटने पर आपको लंबे समय तक मेहनत वाले काम करने की प्रेरणा मिलती है।

सेल्‍फ कंट्रोल बढ़ता है

आप अपनी आदतों को बेहतर तरीके से मैनेज करना सीखते हैं और बेवजह स्क्रीन टाइम, जंक फूड या ईट‍ि‍ंग ड‍िसऑर्डर जैसी समस्‍याओं से बच पाते हैं।

मूड बेहतर होता है

डोपामाइन लेवल के संतुलित होने से मूड स्विंग्स कम होते हैं और आप ज्यादा पॉजिटिव महसूस करते हैं।

क्र‍िएट‍िव‍िटी बढ़ती है

दिमाग को आराम और साइलेंस मिलने से नए आइडियाज और सॉल्यूशंस सोचने की क्षमता भी बढ़ती है और द‍िमाग क्र‍िएट‍िव थ‍िक‍िंग कर पाता है।

डोपामाइन डिटॉक्स एक तरीका है जि‍सकी मदद से आप ऐसी एक्‍ट‍िव‍िटीज से दूर रहते हैं जो डोपामाइन र‍िलीज करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Overthink पर हर दिन इतने घंटे बर्बाद कर देते हैं 81% भारतीय, एक्सपर्ट से जानें कैसे बंद करें ये फर्जी टाइम वेस्ट

Disclaimer

TAGS