बुखार होने पर शरीर का तापमान काफी गर्म हो जाता है। इतना ही नहीं, सिर में दर्द, शरीर दर्द, मुंह का स्वाद बदलना आदि समस्याएं बुखार में होना आम बात है। लेकिन, कई बार आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि 'बुखार दिमाग में चढ़ गया है' या 'ये बेहोश हो गया है, लगता है बुखार सिर में चढ़ गया है।' दिमाग या सिर में बुखार चढ़ना बहुत गंभीर स्थिति मानी जाती है। लेकिन, कुछ लोग आज भी इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि क्या सच में किसी व्यक्ति के सिर में बुखार चढ़ सकता है या ये सिर्फ कहने की बात होती है। आइए दिल्ली के धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट- इंटरनल मेडिसिन के डॉ. गौरव जैन (Dr. Gaurav Jain, Senior Consultant - Internal Medicine, Dharamshila narayana Superspeciality hospital) से जानते हैं कि सिर में बुखार चढ़ना क्या है और क्या सच में ऐसा होता है?
सिर पर बुखार चढ़ना क्या है?
जब किसी को तेज बुखार होता है और उसके साथ पीड़ित कुछ भी बड़बड़ाने लगता है, बेहोशी और चिड़चिड़ेपन जैसे लक्षण (dimag me bukhar hona kya hai) नजर आने लगते हैं। इस स्थिति में ऐसा माना जाता है कि बुखार दिमाग में चढ़ (brain fever in hindi) गया है, जिस कारण व्यक्ति कुछ भी बोलने लगता है, बहुत ज्यादा गुस्सा करता है या बिल्कुल चुप हो जाता है, दौरा पड़ सकता है, सिर में बहुत तेज दर्द या भारीपन महसूस होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: वायरल बुखार होने पर प्लेटलेट काउंट कैसे बढ़ाएं? जानें डॉक्टर से
क्या सच में बुखार दिमाग पर असर डालता है?
डॉ. गौरव जैन के अनुसार कुछ खास स्थितियों में बुखार दिमाग में चढ़ सकता है और मेंटल हेल्थ पर असर डाल सकता है। जैसे-
1. बच्चों में फेब्राइल सीजर - Febrile Seizure
6 महीने से 3 साल तक के छोटे बच्चों में तेज बुखार के कारण झटके या दौरे की समस्या (dimag me bukhar aane se kya hota hai) हो सकती है, जिसे फेब्राइल सीजर कहा जाता है। इसमें बच्चा बेहोश हो सकता है, इसलिए, तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।
2. मेनिन्जाइटिस - Meningitis
मेनिन्जाइटिस की समस्या में दिमाग और रीढ़ की हड्डी में बैक्टीरिया या वायरस के कारण सूजन की समस्या हो सकती है, जिसके कारण तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, सिरदर्द और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
3. एंसेफेलाइटिस - Encephalitis
एंसेफेलाइटिस आमतौर पर दिमाग की सूजन की समस्या है, जो ज्यादातर वायरल इंफेक्शन के कारण होती है। इसमें बुखार के साथ दौरे पड़ना, बेहोशी और बोलने में परेशानी की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: टाइफाइड बुखार में कौन सा काढ़ा पीना चाहिए? जानें आयुर्वेदाचार्य से
4. बड़ों में ब्रेन फॉग - Brain Fog in Adults
बड़ों में बुखार के साथ ब्रेन फॉग की समस्या हो सकती है। यह समस्या सही इलाज मिलने पर आराम से ठीक हो जाती है।
बुखार होने पर डॉक्टर से कब संपर्क करें?
बुखार के साथ अगर आपके शरीर में ये लक्षण नजर आए तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं-
- बहुत तेज सिरदर्द या गर्दन में अकड़ना होना
- कुछ भी बोलना या व्यवहार में बदलाव होना
- दौरे पड़ना
- बुखार के साथ बार-बार उल्टी होना
- पीड़ित का बेहोश होना
- बुखार के साथ स्किन पर लाल चकत्ते पड़ना
निष्कर्ष
बुखार का सिर पर चढ़ना एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आपको बुखार के साथ-साथ ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें ताकि तबियत ज्यादा बिगड़ने से रोका जा सके।
Image Credit: Freepik
दिमाग में इन्फेक्शन होने से क्या होता है?
दिमाग में इन्फेक्शन होने से सूजन की समस्या हो सकती है। यह इंफेक्शन आमतौर पर वायरस या बैक्टीरिया के कारण होता है, जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा सकता है।
दिमाग की बुखार के क्या लक्षण हैं?
दिमाग में बुखार होने पर पीड़ित को बहुत तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, उल्टी, और ब्रेन फॉग जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
सिर में बुखार होने के क्या कारण हैं?
सिर में बुखार होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें इंफेक्शन, सिर में