Causes of Frequent Fever: वैसे तो हम सभी को कभी न कभी बुखार आया होगा। बुखार आने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में भी तेज ठंड लगने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर का इम्यून सिस्टम, शरीर में मौजूद इंफेक्शन से लड़ रहा होता है और इसी प्रतिक्रिया में आपको बुखार आता है। यह बुखार आमतौर पर 3 से 5 दिनों में चला जाता है। लेकिन कुछ लोगों को बार-बार बुखार आता है। बार-बार बुखार आने की समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। इस लेख में हम आपको 7 ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके कारण बार-बार बुखार आ सकता है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
बार-बार बुखार आने के कारण- Causes of Frequent Fever
बार-बार बुखार आना एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या हो सकती है और इसके पीछे कई बीमारियां हो सकती हैं। यहां 7 प्रमुख बीमारियों के बारे में बताया गया है जो बार-बार बुखार आने का कारण बन सकती हैं। बुखार के अलावा अन्य लक्षणों को भी जान लें-
1. मलेरिया- Malaria
मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। इसमें मरीज को बार-बार ठंड लगकर बुखार आता है। यह बुखार तीन दिन के अंतराल में लौटता है। अन्य लक्षणों की बात करें, तो मलेरिया में पसीना, सिरदर्द और थकान भी महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें- व्यस्त और थकान भरे दिन के बाद महसूस होते हैं बुखार के लक्षण? डॉक्टर से समझें इसका कारण
2. टीबी-Tuberculosis
टीबी या ट्यूबरक्युलोसिस एक संक्रामक रोग है, जो बैक्टीरिया की वजह से होता है। टीबी फेफड़ों की सेहत को प्रभावित करता है। इसमें हल्का बुखार आता है। अन्य लक्षणों की बात करें, तो रात को पसीना आना, वजन कम होना, और खांसी होती है। यह बीमारी बहुत धीमी गति से विकसित होती है, इसलिए बुखार बार-बार आता है।
3. टाइफाइड- Typhoid
टाइफाइड में बुखार, साल्मोनेला टाइफी (Salmonella Typhi) नामक बैक्टीरिया के कारण होती है। यह एक तरह की संक्रामक बीमारी है जो गंदे पानी और खाद्य पदार्थों के सेवन से फैलती है। इस बीमारी में व्यक्ति को लगातार बुखार आता है। इसके अलावा पेट दर्द, उल्टी और सिरदर्द जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
4. यूटीआई- Urinary Tract Infection
मूत्र मार्ग संक्रमण (UTI) में व्यक्ति को बार-बार बुखार आ सकता है। इसमें पेशाब करते समय जलन, पेट के निचले हिस्से में दर्द और पेशाब करने की बार-बार जरूरत महसूस होती है। पुरूष और महिला दोनों को यूटीआई की समस्या हो सकती है।
5. डेंगू- Dengue
डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। इसमें अचानक तेज बुखार आता है। इसके अलावा सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में भी दर्द महसूस होता है। डेंगू में बुखार जाने के बाद भी यह फिर से लौट सकता है। यह जानलेवा बीमारी है इसलिए जल्द से जल्द इलाज करवाना चाहिए।
6. ल्यूपस- Lupus
ल्यूपस एक पुरानी ऑटोइम्यून बीमारी है. इसमें, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ ऊतकों (टिशूज) पर हमला करती है। ल्यूपस एक ऐसी ही बीमारी है जिसमें मरीज को बार-बार हल्का बुखार आता है। इसके अलावा जोड़ों में दर्द, थकान और त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं।
7. ब्रूसीलोसिस संक्रमण- Brucellosis Infection
यह एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो दूषित पशु उत्पादों के सेवन करने से फैलता है। इसमें व्यक्ति को बार-बार बुखार आता है। इसके अलावा पसीना ज्यादा आना, मांसपेशियों में दर्द, और कमजोरी भी महसूस हो सकती है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।