Is It Okay To Leave Kidney Stones Untreated In Hindi: किडनी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह बॉडी के टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करता है। ध्यान रखें कि अगर किडनी सही तरह से काम नहीं करती है, तो टॉक्सिंस बॉडी में ही रह जाते हैं। इससे ओवर ऑल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है। किडनी भी प्रॉपर तरीके से फंक्शन नहीं करती है। कभी-कभी आपका खानपान बुरा हो और पानी कम मात्रा में पीते हैं, तो ऐसे में न सिर्फ किडनी फंक्शन प्रभावित होता है। साथ ही, किडनी में पथरी बन सकती है। आपको बता दें कि किडनी स्टोन एक गंभीर समस्या है। किडनी स्टोन होने पर आपको अपना इलाज करवाने में देरी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि किडनी स्टोन की वजह से शरीर में कुछ समस्याएं हो सकती है। इस लेख में हम उन्हीं समस्याओं का जिक्र करेंगे। इस बारे में हमने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में Consultant - Urology डॉ. मिथिलेश यादव से बात की।
किडनी स्टोन के कारण होने वाली समस्याएं
किडनी इंफेक्शन
किडनी स्टोन की अनदेखी करने से किडनी इंफेक्शन हो सकता है। असल में, जब किडनी में स्टोन होता है, तो इसकी वजह से यूरिन फ्लो ब्लॉक हो सकता है। इससे किडनी में बैक्टीरिया पनप सकते हैं और यूरिन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। कुछ गंभीर मामलों में, इस तरह का इंफेक्शन अन्य अंगों तक भी फैल जाता है। इससे पायलोनेफ्राइटिस कहा जाता है। इससे सेप्सिस हो सकता है, जो कि एक जानलेवा स्थिति है।
इसे भी पढ़ें: इन 10 कारणों से बढ़ता है किडनी की पथरी (किडनी स्टोन) का खतरा, डॉक्टर से जानें इनसे बचाव के लिए क्या करें
ब्लॉकेज
अगर किडनी स्टेन बहुत ज्यादा बड़ा है, तो यूरिन ब्लॉकेज हो सकती है। इसकी वजह से ब्लैडर पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आपकोब ता दें कि बड़े स्टोन किडनी से मूत्राशय तक मूत्र के प्रवाह को बाधित कर सकते हैं, जिससे किडनी में यूरिन बैकअप यानी हाइड्रोनफ्रोसिस हो सकता है। ऐसे में किडनी में सूजन, दर्द जैसी समस्याएं भी खड़ी हो जाती हैं।
किडनी डैमेज
किडनी स्टोन होने पर अगर आप समय पर इलाज नहीं करवाते हैं, तो इसकी वजह से धीरे-धीरे किडनी डैमेज होने लगती है। खासकर, अगर किडनी स्टोन की वजह से इंफेक्शन हो जाए और इसका इलाज समय पर न हो, तो मरीज को क्रॉनिक किडनी डिजीज हो सकता है और किडनी फेलियर तक का रिस्क रहता है।
दर्द का बढ़ना
किडनी स्टोन का इलाज न किए जाने पर यूरिन कंसिस्टेंसी में बाधा आने लगती है। इसके साथ-साथ मरीज को पेट के निचले हिस्से में तीव्र बना रहता है। कई बार यह दर्द असहनीय हो जाता है। इस तरह का दर्द आमतौर पर यूरिन ट्रैक्ट पर होता है। इन लक्षणों की कभी भी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। अगर कोई लंबे समय तक इस तरह के लक्षणों की अनदेखी करता है, तो यह कंडीशन जानलेवा भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Kidney Stone Causes: गुर्दे में पथरी का कारण बन सकता है पानी न पीना, जानिए क्या है पथरी होने की वजह
पेशाब में खून आना
किडनी स्टोन का इलाज न किए जाने पेशाब के जरिए खून भी निकल सकता है। यह भी गंभीर स्थिति है। अगर अक्सर आपको पेशाब में खून आता है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। यूरिन के साथ ब्लड आना किसी अन्य बीमारी की ओर भी इशारा कर सकता है। इसलिए, यूरिन के साथ ब्लड आने पर आपको टेस्ट करवाना चाहिए ताकि बरीमारी का पता चल सके।
किडनी स्टोन के लिए कब जाएं डॉक्टर के पास
किडनी स्टोन के लिए आपको यूरोलॉजिस्ट के पास जाना होता है। अगर आपको किडनी स्टोन है, तो इसके लक्षणों पर गौर करें, जैसे यूरिन के साथ ब्लड आना, बुखार, बार-बार पेशाब आना और पेशाब करने में दिक्कत होना। इसके अलावा, तीव्र पेट दर्द हो, तो भी डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
FAQ
किडनी स्टोन होने के क्या लक्षण हैं?
किडनी स्टोन की अनदेखी की जाए, तो यह यूरिन ट्रैक्ट तक जा सकता है। इससे यूरिन फ्लो बाधित हो सकता है। अगर किडनी स्टोन मौजूद है, तो मरीज को पेट के निचले हिस्से में तीव्र दर्द, पेट खराब होना, उल्टी, बुखार, ठंड लगना जैसे कुछ लक्षण दिख सकते हैं।किडनी में स्टोन रहने से क्या होता है?
किडनी में स्टोन रहने से यानी समय पर इलाज नहीं करने से किडनी इंफेक्शन, यूरिन इंफेक्शन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इंफेक्शन फैल जाए, तो सेप्सिस भी हो सकता है।आपको कैसे पता चलेगा कि किडनी स्टोन निकल रहा है?
किडनी स्टोन निकल रही है या नहीं, इस बारे में आपको टेस्ट करवाने जरूरी है। इसकी जांच किए बिना किडनी स्टोन के स्टेटस के बारे में जानकारी नहीं मिल सकती है। बेहतर होग कि आप डॉक्टर के पास जाएं और किडनी स्टोन से संबंधित जांच करवाएं।