Doctor Verified

सिर में भारीपन और थकान क्यों महसूस होती है? डॉक्टर से जानें कारण

आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल इतनी बिजी हो चुकी है कि लोगों के पास खुद के लिए भी समय कम होता है। यहां जानिए, सिर में भारीपन और थकान क्यों महसूस होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर में भारीपन और थकान क्यों महसूस होती है? डॉक्टर से जानें कारण


आजकल की तेज भागदौड़ भरी जिंदगी में सिर में भारीपन और थकान की समस्या आम हो गई है। कई लोग दिनभर सुस्ती और सिर में अजीब सी थकावट महसूस करते हैं, जो उनके काम करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है। दरअसल, लोगों की लाइफस्टाइल इतनी बिजी हो चुकी है कि लोगों के पास खुद के लिए भी समय कम होता है। भागदौड़ भरी जिंदगी, गलत खान-पान, और अनियमित दिनचर्या के कारण शारीरिक और मानसिक थकान आम समस्या बन गई है। ऐसे में आपने कई लोगों को ये कहते सुना होगा कि उन्हें सिर में भारीपन और थकान महसूस हो रही है। इस लेख में दिल्ली के धर्मशिला नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार - न्यूरोलॉजी डॉ. पांडुरंगा (Dr. Panduranga, Senior consultant - Neurology, Dharamshila Narayana superspeciality Hospital, Delhi) से जानिए, सिर भारी लगने के क्या कारण हैं?

सिर भारी लगने के क्या कारण हैं? - What Causes Tiredness in the Head

1. ज्यादा स्क्रीन टाइम

आज के डिजिटल युग में मोबाइल, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स का उपयोग तेजी से बढ़ा है। लगातार स्क्रीन पर देखने से आंखों और दिमाग पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे सिर में भारीपन और थकावट महसूस हो सकती है। स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट मस्तिष्क की तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है, जिससे नींद की क्वालिटी भी खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सिर में हमेशा भारीपन बना रहना है गंभीर, जानें इसके कारण और बचाव

  • हर 20 मिनट पर स्क्रीन से ब्रेक लें और अपनी आंखों को आराम दें।
  • ब्लू लाइट फिल्टर या एंटी-ग्लेयर चश्मे का उपयोग करें।
  • सोने से एक घंटे पहले स्क्रीन देखना बंद कर दें।

2. खराब डाइट और ब्लड शुगर में असंतुलन

गलत खान-पान न सिर्फ हमारे शरीर, बल्कि दिमाग को भी प्रभावित करता है। जंक फूड, शुगर और प्रोसेस्ड फूड के सेवन से ब्लड शुगर लेवल में असंतुलन हो सकता है, जिससे शरीर में ऊर्जा की कमी और सिर में भारीपन महसूस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: सिर भारी होने पर आप भी महसूस करते हैं ये लक्षण? जानें सिर में भारीपन का कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

  • बैलेंस डाइट लें, जिसमें प्रोटीन, हेल्दी फैट और फाइबर हो।
  • मीठे और प्रोसेस्ड फूड से बचें।
  • ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने के लिए हर कुछ घंटे में हेल्दी स्नैक्स खाएं।

3. नींद की कमी

नींद की कमी मस्तिष्क की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती है और सिर में थकान का कारण बन सकती है। जब हम ठीक से नहीं सोते, तो हमारा दिमाग ठीक से काम नहीं करता और पूरे दिन सुस्ती महसूस होती है।

What Causes Tiredness in the Head

  • रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें।
  • सोने से पहले फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग न करें।
  • सोने से पहले कैफीन और भारी भोजन से बचें।

4. डिहाइड्रेशन

शरीर में पानी की कमी होने से ब्लड फ्लो धीमा हो सकता है, जिससे मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषण नहीं मिलता। इससे सिर में भारीपन और थकान महसूस हो सकती है।

  • दिनभर में कम से कम 2 लीटर पानी पिएं।
  • ज्यादा कैफीन और एल्कोहल से बचें, क्योंकि ये शरीर में पानी की कमी कर सकते हैं।

5. तनाव और चिंता

ज्यादा तनाव और चिंता दिमाग पर सीधा असर डालते हैं और मानसिक थकावट का कारण बन सकते हैं। जब हम अधिक तनाव में होते हैं, तो हमारा मस्तिष्क ज्यादा एक्टिव हो जाता है, जिससे एनर्जी की खपत अधिक होती है और हमें जल्दी थकान महसूस होती है।

  • मेडिटेशन, योग और प्राणायाम को अपनाएं।
  • सकारात्मक सोचें और जरूरत पड़ने पर किसी एक्सपर्ट की सलाह लें।
  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, जिससे दिमाग में खुश रहने वाले हार्मोन रिलीज होते हैं।

निष्कर्ष

सिर में थकान का अनुभव कई कारणों से हो सकता है, लेकिन इन पांच कारणों पर ध्यान देकर आप इस समस्या को कम कर सकते हैं। हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने, सही खान-पान लेने, अच्छी नींद लेने और खुद को हाइड्रेटेड रखने से सिर की थकान से बचा जा सकता है। अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

आए द‍िन घर में शॉप‍िंग पार्सल आते हैं? जानें युवाओं में क्यों बढ़ रहा है शॉपिंग एडिक्शन और कैसे करें बचाव

Disclaimer