Doctor Verified

खांसी के साथ आता है मुंह से खून! हो सकता है फेफड़े में टीबी का संकेत, जानें इसके अन्य लक्षण

TB Symptoms in Lungs in Hindi: टीबी एक ऐसी बीमारी है, जो ज्यादातर हमारे फेफड़ों को प्रभावित करती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीबी होने पर शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं- 
  • SHARE
  • FOLLOW
खांसी के साथ आता है मुंह से खून! हो सकता है फेफड़े में टीबी का संकेत, जानें इसके अन्य लक्षण


Lungs Tb Symptoms In Hindi: टीबी, जिसे तपेदिक भी कहा जाता है, एक इंफेक्शन वाली बीमारी है, जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नाम के बैक्टीरिया के कारण होती है। टीबी अक्सर फेफड़ों को प्रभावित करती है। टीबी आपके फेफड़ों को प्रभावित करने के साथ शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती है। यह एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसका समय पर पता चलना आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, ताकि समय पर इसका इलाज किया जा सके। बता दें कि फेफड़ों में टीबी होने पर आपका शरीर कई तरह के संकेत (tb symptoms in hindi) देता है, जिसे पहचानकर आप समय पर इलाज पा सकते हैं। तो आइए अमर जैन अस्पताल WHC की पल्मोनरी, स्लीप मेडिसिन और एलर्जी विभाग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. शिवानी स्वामी (Amar Jain Hospital WHC, Head of Department, Dept of Pulmonary, Sleep Medicine and Allergies, Dr. Shivani Swami) से जानते हैं फेफड़ों में टीबी होने के क्या लक्षण (fefde me tb ke lakshan) हैं?

फेफड़ों में टीबी के लक्षण - TB Symptoms in Lungs in Hindi

फेफड़ों में टीबी होने पर आपके शरीर में कई तरह के लक्षण (tb ke symptoms) नजर आ सकते हैं, जिनमें-

1. लगातार खांसी होना

लगातार खांसी होना फेफड़ों में टीबी का संकेत हो सकता है। खासकर अगर खांसी 2 से 3 हफ्ते से ज्यादा समय तक लगातार बनी रहे। शुरुआत में आपको सूखी खांसी हो सकती है, लेकिन बाद में खांसी के साथ बलगम या खून भी आ सकती है। टीबी के कारण होने वाली खांसी धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है और सामान्य खांसी की दवाओं से भी राहत नहीं मिलती है।

इसे भी पढ़ें: आंत की टीबी में क्या नहीं खाना चाहिए? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लिए सही डाइट

2. बलगम या खूनी खांसी

फेफड़ों में टीबी होने के कारण आपको बलगम या खूनी खांसी की समस्या हो सकती है। फेफड़ों से खून या खूनी बलगम निकलना टीबी के गंभीर होने का संकेत हो सकता है। यह इस बात का संकेत हो सकता है कि टीबी इंफेक्शन इतना गंभीर हो गया है कि फेफड़ों में कैविटेशन या रक्तनलिका डैमेज हो रही है।

3. सीने में दर्द होना

फेफड़ों में टीबी होने पर आपके सीने में दर्द की समस्या हो सकती है। गहरी सांस लेने पर या खांसने पर सीने पर दबाव पड़ता है, जिससे सीने में दर्द की समस्या महसूस हो सकती है। सीने में होने वाले दर्द के कारण व्यक्ति के रोजमर्रा की गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।

4. सांस लेने में मुश्किल होना

गंभीर मामलों में फेफड़ों में टीबी होने पर लंग्स की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, जिससे सांस फूलने की समस्या हो सकती है। खासकर, जब टीबी के इंफेक्शन के कारण फेफड़े बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

5. बुखार या रात में पसीना आना

फेफड़ों में टीबी होने पर कई लोगों में कम तापमान वाला बुखार की समस्या हो सकती है, जिसमें धीरे-धीरे शाम या रात होते ही बुखार होने लगता है। इतना ही नहीं, रात में पसीना आना ((night sweats) भी फेफड़ों में टीबी का आम लक्षण है, जिससे सोने के दौरान इतना ज्यादा पसीना आ सकता है, जिससे आपेक कपड़े भी गीले हो सकते हैं।

symptoms-of-tb-in-lungs-Main

6. वजन का कम होना

फेफड़ों में टीबी होने के कारण पीड़ित व्यक्ति के वजन में अचानक गिरावट आने लगती है। फेफड़ों में टीबी होने पर बिना किसी कारण वजन कम होने और भूख में कमी होना टीबी का सामान्य लक्षण है। इस समस्या में व्यक्ति कई बार बहुत ज्यादा पतला हो जाता है।

7. थकान और कमजोरी

फेफड़ों में टीबी होने पर पीड़ित व्यक्ति को बिना किसी काम के हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। शरीर में लगातार थकान, एनर्जी की कमी और कमजोरी महसूस होना इसका लक्षण है, जो रोजमर्रा के कामकाज को प्रभावित कर सकता है।

निष्कर्ष

अगर आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति के शरीर में इस तरह के लक्षण नजर आए तो इन्हें नजरअंदाज न करें। ये लक्षण फेफड़ों में हल्के से लेकर गंभीर टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए, इस तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik

FAQ

  • क्या टीबी के बाद फेफड़े ठीक हो जाते हैं?

    टीबी के बाद फेफड़ों को पूरी तरह से ठीक करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही इलाज और अपने लाइफस्टाइल में सुधार करके इसे सही रखा जा सकता है।
  • फेफड़े की टीबी में क्या खाना चाहिए?

    फेफड़ों में टीबी होने पर संतुलित डाइट लेना बहुत जरूरी है, जो शरीर को ठीक होने और इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है। इसलिए, आप अपनी डाइट में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर फूड्स शामिल करें।
  • TB में कौन सा अंग प्रभावित होता है?

    टीबी के कारण आमतौर पर व्यक्ति के फेफड़े प्रभावित होते हैं, लेकिन यह शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है, जिसे एक्स्ट्रापल्मोनरी टीबी भी कहा जाता है।

 

 

 

Read Next

अंगों में तेज चुभन वाला दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण

Disclaimer

TAGS