What are the signs of a Unhealthy vagina: महिलाओं के लिए फिजिकल हेल्थ के साथ वजाइनल हेल्थ पर ध्यान देना भी जरूरी है। पहली बार पीरियड्स होने से लेकर मेनोपॉज तक महिलाओं की वजाइनल हेल्थ में कई बदलाव आते हैं। इस दौरान शरीर में कई हार्मोन्स बदलते हैं जिसका असर सेहत पर नजर आता है। अगर ऐसे में हाइजीन पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। वजाइनल हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं ऐसी हैं जिनके लक्षण सामान्य लगते हैं। आज भी कई महिलाओं को वजाइनल हेल्थ से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी नहीं होती है। इस कारण ये समस्याएं गंभीर बीमारियों का रूप ले लेती हैं। वजाइनल हेल्थ से जुड़े कई लक्षण सामान्य होते हैं, जिससे पता चलता है कि अब आपको वजाइनल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इन लक्षणों के बारे में।
अनियमित डिस्चार्ज
वजाइनल डिस्चार्ज हेल्दी वजाइना का संकेत है। लेकिन अगर वजाइनल डिस्चार्ज अनियमित रहता है तो आपको वजाइनल हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। वजाइनल डिस्चार्ज में बदलाव इंफेक्शन का संकेत भी हो सकता है। अगर वजाइनल डिस्चार्ज के रंग में बदलाव है, डिस्चार्ज से बदबू आती है या ज्यादा मात्रा में हो रहा है तो डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें।
वजाइना से बदबू आना
पीरियड्स के दौरान वजाइना से बदबू आना आम बात है। लेकिन अगर पीरियड्स न होने के बावजूद भी वजाइना से रोज बदबू आती है, तो इस संकेत को नजरअंदाज न करें। ये सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन या बैक्टीरियल वेजिनोसिस का संकेत भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- वेजाइनल ड्राइनेस के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें, बता रहे हैं डॉक्टर
वजाइना में खुजली और रेडनेस
वजाइना में खुजली या रेडनेस होना बिलकुल नॉर्मल नहीं है। वल्वा एरिया के आसपास जलन या खुजली कई कारणों से हो सकती है। यह यीस्ट इंफेक्शन, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस या साबुन के इरिटेंट्स के कारण हो सकती है। ऐसे में हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए और ज्यादा दिन तक परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इंटरकोर्स के दौरान दर्द होना
पहली बार सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान पेन होना नॉर्मल है। लेकिन अगर आपको इंटरकोर्स के दौरान हर बार ही समस्या होती है, तो इसे हल्के में लेने की गलती न करें। ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं। यह हार्मोनल चेंजेस के कारण ड्राईनेस होने, वजाइनल इंफेक्शन जैसे यीस्ट या फंगल इंफेक्शन के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा वजाइना में इंफ्लेमेशन या पेल्विक एरिया से जुड़ी समस्या भी इसका कारण हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- किन कारणों से सामान्य से ज्यादा हो सकता है वजाइनल डिस्चार्ज? जानें डॉक्टर से
अनियमित ब्लीडिंग होना
वजाइनल इंफेक्शन और वजाइना से जुड़ी कई बीमारियों में अनियमित ब्लीडिंग हो सकती है। ब्लीडिंग ज्यादा या कम होना दोनों ही वजाइना हेल्थ के लिए ठीक नहीं है। इसके अलावा, अलग पीरियड्स में ब्लड का कलर भी अलग है, तो भी आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
निष्कर्ष
वजाइनल हेल्थ इंप्रूव करने के लिए हाइजीन और डाइट पर ध्यान दें। अगर आपकी वजाइनल हेल्थ ठीक नहीं, तो आपको कई ऐसे संकेत नजर आएंगे जो नॉर्मल नहीं होते हैं। अगर आपको अनियमित डिस्चार्ज होता है, अनियमित ब्लीडिंग होती है, इंटरकोर्स के दौरान दर्द होता है या वजाइना में खुजली और रेडनेस होती है तो इन संकेतों को नजरअंदाज न करें। लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर अधिक जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।