Warning Signs of Low Thyroid Function: हार्मोन हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हार्मोन्स में असंतुलन होने पर शरीर में कई परेशानियां होने लगती हैं। इसके कारण कई स्वास्थ्य समस्या भी बनने लगती हैं। इसी तरह शरीर में थायराइड कंट्रोल करने के लिए थायराइड हार्मोन संतुलित होना जरूरी माना जाता है। अगर आपके शरीर में थायराइड बढ़ गया है, तो इसके कारण आपका वजन बढ़ सकता है। साथ ही आपको हर वक्त थकावट और कमजोरी महसूस हो सकती है। इसी तरह शरीर में थायराइड कम होने पर भी कई समस्याएं होने लगती हैं। लेकिन ऐसे में शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं, जो शरीर में लो थायराइड फंक्शन होने के संकेत देते हैं।
लो थायराइड फंक्शन होने पर नजर आते हैं ये संकेत- Warning Signs of Low Thyroid Function
बालों का झड़ना- Hair Loss
अगर आपके बाल भी अचानक झड़ने लगे हैं, तो यह लो थायराइड फंक्शन का कारण हो सकता है। ऐसे में बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं जिस कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।
कब्ज और ब्लोटिंग रहना- Constipation And Bloating
बार-बार कब्ज और ब्लोटिंग की समस्या होना भी लो थायराइड फंक्शन से जुड़ा हो सकता है। इसके कारण पाचन तंत्र पर भी असर पड़ता है, जो कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ें- थायराइड की बीमारी क्यों और कैसे होती है? डॉक्टर से समझें कारण और बचाव के उपाय
आंखों के नीचे सूजन रहना- Eyes Puffiness
अगर आपकी आंखों के नीचे भी अक्सर सूजन की समस्या रहती है, तो आपको थायराइड लेवल चेक करवाना चाहिए। थायराइड लो होने से त्वचा पर भी फर्क पड़ने लगता है,जो आंखों के नीचे सूजन होने का कारण भी बन सकता है।
हाई कोलेस्ट्रॉल होना- High Cholesterol Level
अचानक वजन बढ़ना या कोलेस्ट्रॉल लेवल में बदलाव आना भी थायराइड से जुड़ा हो सकता है। इसका कारण तले-भूने खाने का ज्यादा सेवन करना भी हो सकता है।
आई ब्रो पतली होना- Thinning Eyebrow
थायराइड लेवल बदलने से बालों और त्वचा में भी फर्क नजर आने लगता है। इसके कारण आई ब्रो पतली होने लगती है और आई ब्रो के बाल झड़ने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- थायराइड फंक्शन ठीक करने में मदद करती हैं ये 10 चीजें, जरूर करनी चाहिए रूटीन में शामिल
जल्दी उठने में परेशानी होना- Difficulty Waking Up Early
थायराइड लेवल कम होने से शरीर में कमजोरी और थकावट की समस्या ज्यादा रहती है। ऐसे में जल्दी उठ पाने में परेशानी हो सकती है।
नाखूनों का टूटना- Brittle Nails
अगर आपके नाखून जल्दी टूट जाते हैं या कमजोर होने लगे हैं। तो यह भी थायराइड लेवल कम होने का संकेत हो सकता है।
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या
ज्यादातर समय तनाव या चिंता में रहना भी थायराइड लेवल कम होने का संकेत हो सकता है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है, जो थायराइड की समस्या का कारण बन सकता है।
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आता है, तो बिना देरी किये थायराइड लेवल चेक करवाएं। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
View this post on Instagram