Doctor Verified

बच्चों में डिहाइड्रेशन के क्या खतरे हैं? डॉक्टर से जानें

बच्चों के शरीर में पानी की कमी होना एक गंभीर स्थिति हो सकती है। इके कारण बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आइए लेख में जानें बच्चों में डिहाइड्रेशन के क्या खतरे हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों में डिहाइड्रेशन के क्या खतरे हैं? डॉक्टर से जानें

What Are The Dangers Of Dehydration In Children In Hindi: बच्चों में डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। मौसम में बदलाव या सर्दियों की शुरुआत के साथ जब पानी का सेवन कम हो जाता है, तो यह खतरा बढ़ जाता है। शरीर में पानी की कमी बड़ों के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करती है।


इस पेज पर:-


इस विषय पर, फरीदाबाद के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार - बाल रोग, डॉ. लोकेश महाजन (Dr. Lokesh Mahajan, HOD and Senior Consultant - Pediatrics, Marengo Asia Hospitals Faridabad) से जानें कि बच्चों में डिहाइड्रेशन के क्या खतरे हैं।

बच्चों में डिहाइड्रेशन के क्या खतरे हैं? - What Are The Risks Of Dehydration In Children?

डॉ. लोकेश महाजन के अनुसार, बच्चों में निर्जलीकरण (Dehydration) एक गंभीर स्थिति है। यह तब होती है जब उनके शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थों की मात्रा अवशोषित होने वाले लिक्विड या तरल पदार्थों से ज्यादा होती है।

बच्चों को बड़ों की तुलना में ज्यादा पानी की जरूरत होती है। हल्की सी डिहाइड्रेशन भी उनके स्वास्थ्य को तेजी से प्रभावित कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: डिहाइड्रेशन हार्ट को कैसे प्रभावित करता है? डॉक्टर से जानें

डिहाइड्रेशन के लक्षण और गंभीरता

डिहाइड्रेशन की गंभीरता सामान्य/शुरुआती लक्षण (हल्का) गंभीर लक्षण (तुरंत चिकित्सा आवश्यक)
डॉक्टर के अनुसार  यूरिन कम आना, मुंह में सूखापन, चिड़चिड़ापन, आंखों का धंस जाना, चक्कर आना, कमजोरी।  दिल की धड़कन का तेज होना, गंभीर कमजोरी महसूस होना, भ्रम (Confusion) होना।
आवश्यक कार्रवाई  बार-बार पानी पिलाना, तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाना।  तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना या अस्पताल जाना।


डॉ. लोकेश महाजन आगे बताते हैं कि अगर डिहाइड्रेशन की स्थिति बिगड़ जाती है, तो बच्चों को दिल की धड़कन के तेज होने, गंभीर कमजोरी महसूस होने और भ्रम होने जैसी स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। इस स्थिति में बच्चे को तुरंत चिकित्सा की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें: डिहाइड्रेशन के बाद हो जाती है कमजोरी, एनर्जी के ल‍िए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

what are the dangers of dehydration in children in hindi 1

बच्चों को डिहाइड्रेशन से होने वाली गंभीर परेशानियां - Dehydration Causes Serious Problems

डॉ. लोकेश महाजन बताते हैं कि लगातार निर्जलीकरण खतरनाक जटिलताओं का कारण बन सकता है, खासकर जब बच्चा अधिक गर्मी के संपर्क में आता है या अधिक शारीरिक गतिविधि करता है:

  • हीट संबंधी समस्याएं: यह हीट एग्जॉशन (Heat Exhaustion) या हीट स्ट्रोक का कारण बन सकती है।
  • पाचन संबंधी समस्याएं: डिहाइड्रेशन के कारण बच्चों को कब्ज (Constipation) जैसी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
  • कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली: शरीर को संक्रमण (Infection) से लड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है, जिससे बच्चे जल्दी बीमार पड़ सकते हैं।
  • छोटे बच्चों पर विशेष प्रभाव: छोटे बच्चों में यह समस्या और भी अधिक हानिकारक हो सकती है, क्योंकि यह उनके ब्रेन के विकास और समग्र विकास को प्रभावित कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज में डिहाइड्रेशन खतरनाक क्यों है? जानें 3 जरूरी बातें

डिहाइड्रेशन के मुख्य कारण:

डिहाइड्रेशन के कुछ सामान्य कारणों में शामिल हैं:

  • दस्त (Diarrhea)
  • बुखार (Fever)
  • उल्टी (Vomiting)
  • अत्याधिक पसीना आना
  • पर्याप्त पानी न पीना

बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए क्या करें? - What Can Be Done To Prevent Dehydration?

डॉ. लोकेश महाजन के अनुसार, माता-पिता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चा नियमित रूप से पानी पी रहा है।

  • नियमित हाइड्रेशन: बच्चे को नियमित रूप से पानी पिलाएं, खासकर बीमारी की स्थिति में या बाहरी गतिविधियों (Outdoor Activities) के दौरान।
  • जल्द पहचान: बच्चे में डिहाइड्रेशन की पहचान समय से करें और उसे तुरंत दोबारा से हाइड्रेट (Rehydrate) करें। ऐसा करने से बच्चे को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है।

निष्कर्ष

बच्चे में डिहाइड्रेशन की समस्या गंभीर रूप ले सकती है, जिससे मुंह सूखने, पेशाब कम आने, आंखों के धंस जाने, चक्कर आने, चिड़चिड़ापन, थकान और पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

गंभीर चेतावनी: गंभीर कमजोरी, दिल की धड़कन का तेज होना और भ्रम होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। इन समस्याओं से बचने के लिए बच्चों को नियमित रूप से हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • डिहाइड्रेशन के लक्षण क्या होते हैं?

    डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर लोगों को मुंह में सूखने, थकान होने, सिर में दर्द होने, पेशाब कम आने, पेशाब का रंग गहरा होने, चक्कर आने, आंखें धंसी हुई लगने, भ्रम होने, बेहोशी होने और अधिक प्यास लगने जैसे कई संकेत दिख सकते हैं।
  • डिहाइड्रेशन होने पर क्या खाना चाहिए?

    डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर व्यक्ति को भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा, पानी से भरपूर फल, सब्जियों, नारियल पानी, छाछ, ओआरएस और नींबू पानी को डाइट में शामिल करें। इससे बच्चे को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। 
  • सर्दियों में त्वचा को हाइड्रेट कैसे करें?

    सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट करने के लिए खूब सारा पानी पिएं। इसके अलावा, डाइट में हेल्दी फैट्स से युक्त बादाम, कद्दू के बीज, अखरोट और अंडे जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करें। इनसे स्किन को अंदर से हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

बच्चों में हड्डियां कमजोर होने का क्या कारण हो सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 18, 2025 12:40 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Nov 18, 2025 12:40 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS