
सर्दियों के मौसम में कमजोर इम्यूनिटी का खतरा बढ़ जाता है। जैसे-जैसे दिसंबर में तापमान गिरता है, वायरल इंफेक्शन, फ्लू, सर्दी-जुकाम और थकान जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ठंडी हवा, धूप की कमी, ज्यादातर समय अंदर रहने से और कम शारीरिक गतिविधियों के कारण ठंड में बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ आसान उपायोंं की मदद से दिसंबर की ठंड और कमजोर इम्यूनिटी से बच सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Neha Sinha, Nutritionist At The Nutriwise Clinic, Lucknow से बात की।
इस पेज पर:-
1. विटामिन-डी एक्सपोजर को प्राथमिकता दें- Prioritise Vitamin D Exposure
2. गट हेल्थ को मजबूत करें: अदरक, लहसुन, हल्दी का सेवन करें- Strengthen Gut Health With These Spices
3. सिट्रस फलों का सेवन बढ़ाएं- Include Citrus Fruits In Diet
4. सर्दियों में रोज आंवला खाएं- Include Amla In Daily Winter Diet
5. हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें- Follow Proper Hand Hygiene
1. विटामिन-डी एक्सपोजर को प्राथमिकता दें- Prioritise Vitamin D Exposure
- सर्दियों में कमजोर इम्यूनिटी से बचने के लिए विटामिन-डी पर फोकस करना न भूलें।
- रोज सुबह 15 से 20 मिनट धूप में बैठें, इससे इम्यून सेल्स एक्टिव होते हैं।
- एक्सपर्ट की सलाह पर विटामिन-डी सप्लीमेंट्स का सेवन भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इम्यूनिटी के लिए कैसे फायदेमंद है त्रिफला? आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें
2. गट हेल्थ को मजबूत करें: अदरक, लहसुन, हल्दी का सेवन करें- Strengthen Gut Health With These Spices
ठंड में सर्दी-जुकाम और वायरल इंंफेक्शन से बचने के लिए किचन के हेल्दी मसाले जैसे हल्दी, लहसुन, अदरक को डाइट में शामिल करें। Nutritionist, Neha Sinha ने बताया कि इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं। ये गुण पाचन को बेहतर बनाते हैं और इम्यूनिटी को सपोर्ट करते हैं।
3. सिट्रस फलों का सेवन बढ़ाएं- Include Citrus Fruits In Diet
संतरा, मौसमी, नींबू और कीवी जैसे सिट्रस फलों में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है।Nutritionist, Neha Sinha ने बताया कि दिसंबर की ठंड से बचने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए विटामिन-सी से भरपूर फलों का सेवन करें। सिट्रस फल खाने से सर्दी-खांसी होने की संभावना कम होती है, लेकिन रात को खट्टे फल खाने से बचें।
यह भी पढ़ें- सेहत के लिए बेहद लाभकारी है आंवला, आयुर्वेदाचार्य से जानें फायदे, नुकसान और सेवन का सही तरीका
4. सर्दियों में रोज आंवला खाएं- Include Amla In Daily Winter Diet

- सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आंवला का सेवन करें।
- आंवला में विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाते हैं।
- यह शरीर को वायरल इंफेक्शन, फ्री-रेडिकल डैमेज और मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
- सुबह खाली पेट आंवला खाना बहुत असरदार माना जाता है।
5. हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान दें- Follow Proper Hand Hygiene
- सर्दियों में बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए हाथों की सफाई पर गौर करें।
- नियमित हैंडवॉश करने से इंफेक्शन का खतरा कई गुना कम हो जाता है।
- बाहर से आने के बाद, खाने से पहले, खांसने-छींंकने के बाद हाथों की सफाई जरूरी है।
निष्कर्ष:
सर्दियों में हाथों की सफाई पर गौर करें, रोज आंंवला खाएंं, सिट्रस फल खाएं, अदरक, लहसुन, हल्दी का सेवन करें। इससे दिसंबर की ठंड में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बना पाएंगे।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 11, 2025 16:59 IST
Published By : Yashaswi Mathur