Expert

इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली कैसी हो? एक्‍सपर्ट से जानें क‍िन चीजों को करें शाम‍िल

इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली में दाल, हरी सब्जियां, दही, फल, अदरक, हल्दी, लहसुन और घी जैसे पोषक तत्‍वों से भरपूर चीजें होनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली कैसी हो? एक्‍सपर्ट से जानें क‍िन चीजों को करें शाम‍िल


आज के समय में हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है, बल्कि एक हेल्दी और बीमारि‍यों से मुक्‍त ज‍िंदगी जीने के ल‍िए इम्‍यून‍िटी सबसे ज्‍यादा अहम है। बदलते मौसम, वायरल इंफेक्शन, बैक्टीरिया, एलर्जी वगैरह से लड़ने के लिए शरीर के डिफेंस स‍िस्‍टम का मजबूत होना जरूरी है। ऐसे में सिर्फ दवाएं नहीं, बल्कि रोज की थाली में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल करना चाहिए जो प्राकृतिक रूप से इम्‍यून सिस्टम को मजबूत करें। लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित‍ न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा बताती हैं क‍ि एक बैलेंस्ड और इम्युनिटी-बूस्टिंग थाली में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स, मिनरल्स, हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स का संतुलन होना चाहिए। एक्सपर्ट मानते हैं कि खाने की थाली रंगों में जितनी विविध होगी, उसमें न्यूट्रिएंट्स भी उतने ही भरपूर होंगे। इसमें मौसमी फल-सब्जियां, घी, हल्दी, दालें, दही, साबुत अनाज, ड्राई फ्रूट्स और आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों जैसी चीजें शामिल करना, इम्यूनिटी को अंदर से मजबूत बनाता है। आइए जानें क‍ि एक इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली में क्या-क्या चीजें जरूर होनी चाहिए।

इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली का सेवन कैसे करें?

  1. इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली का सेवन करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने भोजन को संतुलित, रंग-बिरंगा और मौसमी चीजों से भरपूर बनाएं।
  2. सुबह के नाश्ते में अंकुरित मूंग, फलों का कटोरा, बादाम या अखरोट और हल्दी वाला गुनगुना दूध शामिल करें।
  3. दोपहर की थाली में एक कटोरी दाल, हरी सब्जी, 1-2 रोटी, ब्राउन राइस या ज्वार/बाजरे की रोटी, सलाद और दही जरूर लें।
  4. खाने से पहले नींबू पानी या छाछ पिएं जिससे पाचन अच्छा हो और पोषक तत्व जल्दी शरीर में एब्‍सॉर्ब हो जाएं।
  5. शाम को ग्रीन टी के साथ भुने हुए बीज या ड्राई फ्रूट्स लें।
  6. रात के खाने को हल्का रखें, जैसे- मूंग दाल खिचड़ी, सूप वगैरह।
  7. हर थाली में हल्दी, जीरा, अदरक और लहसुन जैसे इम्‍यूनिटी बूस्टर मसाले जरूर शामिल करें।
  8. साथ ही, भोजन ताजा और घर का बना हो, इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड्स से परहेज करें।
  9. खाने के बीच में ज्‍यादा पानी न पिएं और भोजन को ध्यान से चबाकर खाएं।
  10. इस तरह की थाली को नियमित रूप से लेने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे प्राकृतिक रूप से मजबूत होती है।

इसे भी पढ़ें- इम्यूनिटी और गट हेल्थ कैसे सुधारें? डॉक्टर से जानें आसान टिप्स

इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली में क्‍या-क्‍या होना चाह‍िए?- Foods to Be Included in an Immunity Boosting Plate

इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली में हेल्‍दी मसाले, प्रोबायोट‍िक फूड्स, प्रोटीन फूड्स, हरी सब्‍ज‍ियां, हेल्‍दी फैट्स वगैरह शाम‍िल होने चाह‍िए। इनके बारे में आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे-

1. हल्दी, लहसुन और अदरक को थाली में शाम‍िल करें- Include Turmeric, Garlic and Ginger in Diet

immunity-boosting-spices

  • हल्दी एंटी-सेप्टिक और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होती है।
  • लहसुन शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करता है।
  • अदरक सूजन को कम करता है और गले व फेफड़ों में इंफेक्‍शन से बचाता है।
  • अगर आप इम्‍यूनि‍टी को मजबूत करने के उपाय ढूंढ रहे हैं या इम्‍यून‍िटी बढ़ाने वाली थाली का सेवन कर रहे हैं, तो उसमें ये तीन चीजें जरूर होनी चाह‍िए।

2. दही और छाछ को थाली का ह‍िस्‍सा बनाएं- Include Curd & Buttermilk In Thali

  • दही और छाछ में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होते हैं जो आंतों की सेहत को सुधारते हैं।
  • गट हेल्थ अच्छी रहेगी, तो इम्यूनिटी भी मजबूत होगी इसल‍िए दही और छाछ का सेवन जरूर करें।

3. दालें और हरी सब्‍ज‍ियों को थाली का ह‍िस्‍सा बनाएं- Include Pulses and Green Vegetables in Immunity Boosting Thali

foods-for-immunity

  • मूंग, चना, राजमा जैसी दालें, प्रोटीन और जिंक का अच्छा स्रोत हैं। ये सभी पोषक तत्व शरीर को मजबूत बनाते हैं और वायरस से लड़ने में मदद करते हैं।
  • हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सहजन में आयरन, फोलेट और विटामिन-सी भरपूर होते हैं। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और सेल्स को डैमेज से बचाने में मदद करते हैं। इन्‍हें अपनी डाइट का ह‍िस्‍सा जरूर बनाएं।

4. थाली में घी और हेल्दी फैट्स को शाम‍िल करें- Include Ghee and Healthy Fats in Thali

  • देसी घी शरीर में पोषक तत्वों के एब्‍सॉर्ब होने की प्रक्र‍िया में मदद करता है और पाचन बेहतर बनाता है।
  • यह शरीर को एनर्जी देता है और कोशिकाओं को र‍िपेयार करता है।
  • सीमित मात्रा में घी का सेवन करनाा, इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद होता है।

एक इम्युनिटी बूस्टिंग थाली में प्राकृतिक, ताजे और पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थों का होना जरूरी है। ऐसी थाली न केवल शरीर को अंदर से मजबूत करती है, बल्कि बीमारियों से लड़ने की ताकत भी देती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • कौन सी चीजें इम्यूनिटी बढ़ाती हैं?

    इम्‍यून‍िटी को बढ़ाना चाहते हैं, तो डाइट में विटामिन-सी युक्त फल (जैसे आंवला, नींबू), दालें, हल्दी, लहसुन, तुलसी, अदरक और घी जैसी चीजों को शाम‍िल करें।
  • इम्यूनिटी कमजोर होने के क्या लक्षण हैं?

    बार-बार सर्दी-जुकाम होना, घावों का देर से भरना, थकान महसूस होना, पाचन खराब रहना, त्वचा में एलर्जी या इंफेक्‍शन होना, ये सभी कमजोर इम्यूनिटी के लक्षण हो सकते हैं। 
  • इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए क्या खाएं?

    अगर आप इम्यूनिटी को मजबूत करना चाहते हैं, तो मौसमी फल, हरी सब्जियां, दालें, हल्दी-दूध, तुलसी-अदरक की चाय और प्रोटीन युक्त आहार लें।

 

 

 

Read Next

मानसून में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पिएं ये 5 तरह के काढ़ा, बता रहे हैं एक्सपर्ट

Disclaimer

TAGS