Doctor Verified

बार-बार बीमार हो रहे हैं? डाइट में इन 5 तरीकों से शाम‍िल करें अदरक, मजबूत होगी इम्‍यून‍िटी

कमजोर इम्‍यून‍िटी और बार-बार बीमार होने की समस्‍या से बचने के ल‍िए अपनी डाइट में अदरक को शाम‍िल करें। इस तरह आप मौसमी इंफेक्‍शन से भी बच सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार बीमार हो रहे हैं? डाइट में इन 5 तरीकों से शाम‍िल करें अदरक, मजबूत होगी इम्‍यून‍िटी


अदरक (Ginger) एक अद्भुत औषधि है जिसे आयुर्वेद में लंबे समय से स्वास्थ्य लाभ के लिए इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। यह न केवल एक स्वादिष्ट मसाला है, बल्कि इसमें कई शक्तिशाली गुण होते हैं जो शरीर की इम्‍यून‍िटी को मजबूत करने में मदद करते हैं। अदरक में मौजूद जिंजरोल जैसे एक्‍ट‍िव तत्व एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाले), एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) गुण देते हैं। ये गुण शरीर को विभिन्न प्रकार के इंफेक्‍शन और बीमारियों से लड़ने की क्षमता देते हैं। अदरक का नियमित सेवन इम्‍यून‍िटी को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे शरीर इंफेक्‍शन और फ्लू जैसी समस्याओं से जल्दी उबरता है। इसके अलावा, यह पाचन तंत्र को भी सुधारता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। अगर आप अक्सर सर्दी, खांसी या फ्लू जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो अदरक को अपनी डाइट में शामिल करना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इस लेख में हम जानेंगे अदरक का सेवन करने के 5 तरीके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

ginger-for-health

1. अदरक की चाय पीने के फायदे- Ginger Tea Benefits

अदरक की चाय पीना एक आसान और असरदार तरीका है जिससे आप अपनी इम्‍यून‍िटी को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में ताजे अदरक के टुकड़े डालकर उबालें, फिर इसमें शहद और नींबू का रस डालें। अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर के अंदर मौजूद इंफेक्‍शन को कम करने में मदद करते हैं और आपकी इम्‍यून‍िटी को बढ़ाते हैं। इसे रोज पीने से आपके शरीर को एनर्जी मिलती है और आप कम बीमार पड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें- क्या सर्दियों में रोज अदरक की चाय पीना सही है? जानें एक्सपर्ट से

2. अदरक और हल्दी का सेवन करें- Ginger and Turmeric Mix

अदरक और हल्दी का म‍िश्रण, इम्‍यून‍िटी को दुरुस्त रखने में बहुत असरदार होता है। हल्दी में करक्यूमिन नाम का तत्व होता है जो सूजन और बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है। एक गिलास गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच हल्दी और अदरक का पेस्ट डालकर पीने से शरीर को अंदर से ताकत मिलती है और इंफेक्‍शन से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। यह मिश्रण खासकर सर्दी और खांसी के मौसम में बहुत फायदेमंद होता है।

3. अदरक का जूस प‍िएं- Ginger Juice Benefits

ginger-soup-benefits

अदरक का ताजा जूस पीना भी एक शानदार तरीका है। अदरक में विशेष रूप से जिंजरोल नाम का तत्व होता है, जो इंफेक्‍शन से लड़ने में मदद करता है। एक छोटे से अदरक के टुकड़े को पीसकर उसका रस निकाल लें और उसमें थोड़ा शहद मिलाकर पीने से शरीर को ताजगी मिलती है। यह शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है और इम्‍यून‍िटी को मजबूत करता है।

4. अदरक का पेस्ट बनाएं- Ginger Paste Benefits

अगर आप स्वाद के साथ स्वास्थ्य का लाभ लेना चाहते हैं, तो अदरक का पेस्ट बना सकते हैं। इसे आप अपने खाने में, सूप में या सलाद में भी मिला सकते हैं। अदरक को बारीक काटकर उसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर खाने से शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं जो इम्‍यून‍िटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह पेस्ट, पेट की बीमारियों को भी दूर करता है और आपकी पाचन प्रक्रिया को भी दुरुस्त रखता है।

5. अदरक और लहसुन का मिश्रण- Ginger and Garlic Mix

अदरक और लहसुन दोनों ही इम्‍यून‍िटी बढ़ाने में मदद करते हैं। दोनों के मिश्रण से शरीर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण आते हैं। लहसुन में एलिसिन होता है, जो बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने में मदद करता है। अदरक और लहसुन का एक छोटा सा मिश्रण सुबह खाली पेट खाने से शरीर को ताकत मिलती है और इम्‍यून‍िटी मजबूत होती है।

अदरक को अपनी डाइट में शामिल करने से न केवल आपके पाचन तंत्र में सुधार होगा, बल्कि यह शरीर की इम्‍यून‍िटी को भी मजबूत बनाएगा। अदरक में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व जैसे जिंजरोल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर को बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोगों से बचाने में मदद करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

करी पत्ते खाने से त्वचा को मिलते हैं कई फायदे, ग्लोइंग और जवां दिखेगी स्किन

Disclaimer