Doctor Verified

पुरूषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली (genital itching) की समस्या को दूर करे ये 5 उपाय

पुरूषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली दूर करने के ल‍िए बेक‍िंग सोडा, नारियल तेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, अन्‍य फायदे जानने के ल‍िए पूरा लेख पढ़ें 
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरूषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली (genital itching) की समस्या को दूर करे ये 5 उपाय


पुरूषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर क्‍या करें? अगर आप एक पुरूष हैं और प्राइवेट पार्ट में खुजली होती है तो आप एप्‍पल साइडर व‍िनेगर या बेक‍िंग सोडा को पानी में डालकर नहाएं, दही का सेवन करें या टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नार‍ियल के तेल से भी खुजली की समस्‍या दूर होती है। प्राइवेट पार्ट को साफ न रखन से जेन‍िटल एर‍िया में खुजली की समस्‍या होती है जो आगे चलकर इंफेक्‍शन का रूप ले लेती है इसल‍िए आपको अपने जेन‍िटल एर‍िया का ध्‍यान रखना चाह‍िए, अगर प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या है तो हाईजीन पर ध्‍यान दें। डॉक्‍टर की सलाह लें, डॉक्‍टर आपको एंटी-फंगल या एंटी-बैक्‍टीर‍ियल क्रीम या दवा दे सकते हैं। इस ल‍ेख में हम पुरूषों में होने वाली जेन‍िटल इच‍िंग या खुजली की समस्‍या का उपाय और बचने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

genital itching

पुरूषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली के क्‍या कारण हैं? (Causes of genital itching in men)

  • प्राइवेट पार्ट को ठीक तरह से साफ न रखने के कारण खुजली की समस्‍या हो सकती है। 
  • अगर प्राइवेट पार्ट में नमी रहती है या पसीना आता है तो भी खुजली हो सकती है। 
  • यीस्‍ट इंफेक्‍शन या फंगल इंफेक्‍शन के कारण खुजली हो सकती है। 
  • टायलेट जाने के बाद प्राइवेट पार्ट को ठीक तरह से साफ न करना।
  • प्राइवेट पार्ट को हार्ड कैम‍िकल वाले साबुन से धोने पर खुजली की समस्‍या हो सकती है। 
  • अगर आप एक ही अंडरव‍ियर को लंबे समय तक पहने रहते हैं तो भी प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या हो सकती है।

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर पुरुष क्‍या करें? (Treatment of genital itching in men)

1. प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें (Use tea tree oil to cure genital itching in men)

अगर आप पुरूष हैं और जेनिटल एर‍िया में खुजली की समस्‍या से परेशान हैं तो आप टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुण होते हैं, इससे फंगल इंफेक्‍शन की समस्‍या दूर होती है। आप टी ट्री ऑयल की दो बूंद क‍िसी भी कैस्‍टर ऑयल जैसे बादाम या नार‍ियल के तेल में म‍िक्‍स करें और जेनि‍टल एर‍िया में लगा लें। इस उपाय से खुजली की समस्‍या दूर हो जाएगी।

2. प्राइवेट पार्ट में खुजली है तो नहाने के पानी में डालें बेकिंग सोडा (Use baking soda to cure genital itching in men)

baking soda for genital itching in men

प्राइवेट पार्ट में खुजली हो तो आप नहाने के पानी में बेक‍िंग सोडा डालकर नहाएं। बेक‍िंग सोडा के फायदे ये हैं क‍ि इससे इंफेक्‍शन और स्‍क‍िन से जुड़ी समस्‍याएं दूर होती हैं। बेकिंग सोडा में एंटी-फंगल गुण भी होते हैं। आप नहाने के पानी में एक चौथाई कप बे‍किंग सोडा पाउडर डालें। और 10 म‍िनट बाद उस पानी से नहाएं, प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या दूर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें- पुरुषों में हड्डियों की कमजोरी और पतलेपन का क्या हो सकता है कारण? जानें बचाव के उपाय

3. प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या को दूर करता है नार‍ियल का तेल (Use coconut oil to cure genital itching in men)

coconut oil for genital itching in men

पुरूषों के प्राइवेट पार्ट में खुजली हो तो लगाएं नार‍ियल का तेल कैंडिडा नामक यीस्ट को खत्‍म करता है। ये यीस्‍ट वैसे तो मह‍िलाओं के जेन‍ेटल एर‍िया में पाया जाता है पर पुरूषों में भी इस यीस्‍ट के कारण फंगल इंफेक्‍शन हो सकता है। फंगल इंफेक्‍शन के उपाय खोज रहे हैं तो आप नार‍ियल तेल को अपने प्राइवेट पार्ट में लगा सकते हैं। अगर खुजली के कारण रैशेज या त्‍वचा लाल होने की समस्‍या है तो कॉटन की मदद से नार‍ियल का तेल लगा लें और कुछ देर बाद उस एरि‍या को वॉश कर दें।

4. प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या है तो प्रोबायोट‍िक्‍स का सेवन करें (Consume probiotics to cure genital itching in men)

अगर आपको भी प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या है तो आपको अपनी डाइट में प्रोबायोट‍िक्‍स एड करना चाह‍िए। इससे बॉडी में बैक्‍टीर‍िया की ग्रोथ कम होती है और गुड बैक्‍टीर‍िया की मात्रा बढ़ती है। प्रोबायोट‍िक फूड्स में क‍िमची, दही शाम‍िल है। अगर आपको क‍िसी तरह का कोई इंफेक्‍शन है तो आपको प्रोबायोट‍िक्‍स का सेवन जरूर करना चाह‍िए।

5. प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर एप्‍पल साइडर विनेगर का इस्‍तेमाल करें (Use apple cider vinegar to cure genital itching in men)

itching in men

पुरूषों को प्राइवेट पार्ट में खुजली होने पर एप्‍पल साइडर व‍िनेगर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। एप्‍पल साइडर व‍िनेगर को आप अन्‍य अंगों में भी खुजली की श‍िकायत होने पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। एप्‍पल साइडर व‍िनेगर को इस्‍तेमाल करने के ल‍िए आप बाल्‍टी में पानी भरें और उसमें आधा कप एप्‍पल साइडर व‍िनेगर डाल दें और उस पानी से नहा लें, इंफेक्‍शन की समस्‍या दूर हो जाएगी। एप्‍पल साइडर व‍िनेगर से यीस्‍ट इंफेक्‍शन भी दूर होता है।

इसे भी पढ़ें- पिता बनने के बाद पुरुष भी हो सकते हैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार, जानें लक्षण और इलाज

प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या से बचने के ल‍िए अपनाएं ये ट‍िप्‍स (Tips to prevent genital itching in men)

genital itching in men

पुरूषों को प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या से बचने के ल‍िए कुछ चीजों का ध्‍यान रखना चाह‍िए- 

  • गर्मी के द‍िनों में खासकर आप कपड़े, अंडरव‍ियर को एक से ज्‍यादा बार बदलें।
  • आपको हर 12 घंटे में कम से कम एक बार अंडरव‍ियर जरूर बदलनी चाह‍िए।  
  • मौसम चाहे जो भी हो पर आपको कॉटन के अंडरव‍ियर ही चुनने चाह‍िए। 
  • प्राइवेट पार्ट में बालों को ज्‍यादा ट्रिम या शेव करने से भी आपको बचना चाह‍िए।
  • प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या से बचने के ल‍िए आपको टाइट जींस या पैंट पहनना अवॉइड करना चाह‍िए।
  • बहुत देर तक दो पह‍िया वाहन चलाने से भी प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या हो सकती है इसल‍िए लंबे रास्‍ते में ब्रेक लेकर ड्राइव करें। 
  • प्राइवेट पार्ट में नमी ज्‍यादा होती है इसल‍िए आप साफ-सफाई का खास खयाल रखें। 
  • टॉयलेट के बाद आपको अपने प्राइवेट पार्ट को स्‍वाइप की मदद से क्‍लीन करना चाह‍िए।
  • प्राइवेट पार्ट को साफ करने के ल‍िए हार्ड कैम‍िकल वाले साबुन का इस्‍तेमाल न करें। 

अगर इन उपायों से प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्‍या दूर न हो तो आप डॉक्‍टर के पास जाएं, डॉक्‍टर आपको एंटी-फंगल क्रीम या दवा दे सकते हैं।

Read more on Men Health in Hindi 

Read Next

पुरुषों की कमजोरी दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer