Doctor Verified

श‍िशु के फार्मूला मिल्क में न‍िकला जहरीला लेड, जानें इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स

गैर-सरकारी अमेरिकी उपभोक्ता संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दर्जनों पॉपुलर बेबी फार्मूला में बड़े स्तर पर हान‍िकारक धातु लेड पाया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
श‍िशु के फार्मूला मिल्क में न‍िकला जहरीला लेड, जानें इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स


एक अमेरिकी अध्ययन कंज्‍यूमर र‍िपोर्ट्स में पाया गया कि जांचे गए 41 बेबी फार्मूला पाउडर में से लगभग आधे में भारी धातुओं की चिंताजनक मात्रा थी और लगभग सभी सैंपल में लेड मौजूद था। ये दर्जनों पॉपुलर ब्रैंड्स अमेरिका में बाजार में बहुत पॉपुलर हैं और वहां भारी मात्रा में रोज ब‍िक रहे हैं। इस रिसर्च में पाया गया कि लगभग सभी सैंपल में लेड मौजूद था और 18 फॉर्मूला मिल्क में तीन महीने के शिशु के लिए तय अधिकतम स्वीकार्य खुराक का लेवल से 50 से 100 प्रतिशत ज्‍यादा लेड पाया गया। जांच किए गए 21 फार्मूला मिल्क ऐसे भी थे ज‍िनमें बहुत कम या न के बराबर भारी धातु पाई गई। वहीं, जिन कंपनि‍यों के फार्मूला मिल्क पाउडर में ज्‍यादा लेड पाया गया, उन्होंने इस रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान से बात की।

फार्मूला मिल्क में आर्सेनिक भी पाया गया- Arsenic Found In Baby Formula Milk

कंज्‍यूमर र‍िपोर्ट्स ने बेबी फार्मूला म‍िल्‍क में कई हानिकारक तत्वों की जांच की, जिनमें आर्सेनिक, लेड, बीपीए (BPA), एक्रिलामाइड (Acrylamide) और पीएफएएस (PFAS) शामिल थे, जि‍न्‍हें 'फॉरएवर केमिकल्स' भी कहा जाता है। जांच में दो फार्मूला मिल्क में आर्सेनिक का लेवल बहुत ज्‍यादा न‍िकला। इन कंप‍नि‍यों के प्रवक्ताओं ने जांच के नतीजों को खारिज कर दिया। उनका कहना था क‍ि फार्मूला म‍िल्‍क पाउडर पूरी तरह से सुरक्ष‍ित हैं।

इसे भी पढ़ें- शिशु को आप भी देते हैं फॉर्मूला मिल्क तो भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, बच्चे की सेहत को पहुंच सकता है नुकसान

फार्मूला मिल्क नेचुरल और होममेड होना चाह‍िए- Give Natural and Homemade Formula Milk to Babies

लखनऊ के डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान खान ने बताया कि फार्मूला मिल्क ज‍ितना नेचुरल होगा, उतना बेहतर होगा। इसे घर पर तैयार करना ज्‍यादा बेहतर होता है। 6 महीने से कम उम्र के श‍िशु के ल‍िए मां का दूध ही पर्याप्‍त होता है, लेक‍िन जो मांएं श‍िशु को ब्रेस्‍टफीड नहीं करवा पातीं, उन्‍हें फार्मूला मिल्क का सहारा लेना पड़ता है। अगर आपका बच्‍चा 6 माह से ज्‍यादा उम्र का है, तो उसे फार्मूला मिल्क के अलावा, दाल, फलों का पल्‍प, सूप आद‍ि भी दें।

श‍िशु की सेहत पर लेड युक्‍त फार्मूला मिल्क के साइड इफेक्‍ट्स- Formula Milk Containing Led Side Effects For Babies

led-found-in-baby-formula-milk

बच्‍चों की सेहत के ल‍िए पोषण सबसे जरूरी होता है, लेक‍िन अगर फार्मूला मिल्क (Formula Milk) में लेड जैसी भारी धातु म‍िल जाए, तो यह उनके शारीर‍िक और मानसिक विकास पर गंभीर असर डाल सकता है। लेड एक जहरीला तत्व है जो श‍िशु के शरीर में जाकर कई समस्याएं पैदा कर सकता है-

1. दिमागी विकास पर असर- Impact on Brain Development

लेड युक्त फार्मूला मिल्क शिशु के द‍िमाग और नर्वस स‍िस्‍टम को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे सीखने और याद रखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

2. इम्यूनिटी कमजोर होना- Weak Immunity

शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बहुत नाजुक होती है। लेड के कारण शरीर की इंफेक्‍शन से लड़ने की क्षमता (Ability to Fight Infections) कम हो सकती है, जिससे बच्चा जल्दी बीमार पड़ सकता है।

3. पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव- Negative Effect on Digestion

लेड शरीर में जाकर पाचन क्रिया (Digestion Process) को धीमा कर सकता है और पेट दर्द (Stomach Pain), भूख न लगना (Loss of Appetite) जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।

4. हड्डियों और दांतों की कमजोरी- Weak Bones and Teeth

शिशु के शरीर में कैल्शियम एब्‍सॉर्ब होने की प्रक्र‍िया धीमी हो सकती है, जिससे हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इससे आगे चलकर बच्चे की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है।

5. खून की कमी- Anemia

लेड, शरीर में आयरन को एब्‍सॉर्ब करने की क्षमता को कम करता है, जिससे एनीमिया (Anemia) हो सकता है। इससे बच्चे को कमजोरी, चक्कर आना और सुस्ती महसूस होती है।

फार्मूला मिल्क लेने से पहले क‍िन बातों का ध्‍यान रखें?

  • किसी भी फार्मूला मिल्क को खरीदने से पहले उसका लेबल ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि उसमें कोई हानिकारक तत्व मौजूद न हो।
  • प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प जैसे कि मां के दूध (Breast Milk) को प्राथमिकता दें।
  • डॉक्टर से सलाह लेकर ही किसी फार्मूला मिल्क का चुनाव करें।

लेड युक्त फार्मूला मिल्क (Formula Milk) शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए, माता-पिता को सतर्क रहना जरूरी है और हमेशा सुरक्षित और प्रमाणित (Certified) फार्मूला मिल्क का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Study Link: https://www.consumerreports.org/babies-kids/baby-formula/baby-formula-contaminants-test-results-a7140095293/

Study Source: Consumer Reports

Read Next

क्या रोज नॉन-वेज खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer