Doctor Verified

क्या सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित होता है? डॉक्टर से जानें

छोटे बच्चों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने के लिए अभिभावक बच्चों की डाइट में कई तरह के बदलाव करते हैं। इस लेख में जानते हैं कि क्या सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित माना जाता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित होता है? डॉक्टर से जानें


छोटे बच्चों को मां के दूध से सभी तरह के पोषण मिलते हैं। लेकिन, जब मां का दूध आना बंद हो जाता है, तो ऐसे में अभिभावक बच्चों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने के लिए फॉर्मूला मिल्क चुनते हैं। जो अभिभावक अपने छोटे बच्चों को भैंस या गाय का दूध नहीं देते हैं, उनके लिए फॉर्मूला मिल्क एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। कुछ अभिभावकों को मानना है कि सोया फॉर्मूला मिल्क से बच्चे को कोलिक, एलर्जी और अन्य रोगों से बचाव होता है। साथ ही, बच्चे की मांसपेशियों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिल पाता है। लेकिन, इसके बावजूद कुछ अभिभावकों के मन में प्रश्न उठता है कि क्या सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित हो सकता है? इस लेख में एंजिल केयर क्लीनिक के पीडियेट्रिक्स सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अजित कुमार से जानते हैं कि क्या सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित होता है?

क्या सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित होता है? - Is Soya formula milk safe for kids in hindi

सोया फॉर्मूला दूध सोया प्रोटीन से तैयार किया जाता है और यह उन शिशुओं के लिए विकल्प हो सकता है जो गाय के दूध से बने फॉर्मूला को पचा नहीं पाते या जिन्हें लैक्टोज इनटॉलेरेंस होता है। इसमें आवश्यक पोषक तत्व, विटामिन और खनिज शामिल होते हैं, जो शिशु के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। सभी बेबी फॉर्मूला मिल्क को शुद्धता और पोषक तत्व सामग्री के संबंध में कुछ मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है। इससे सभी बेबी फॉर्मूला मिल्क बच्चों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किए जाते हैं। इस प्रकार, सोया फॉर्मूला में अन्य प्रकार के बेबी फॉर्मूला के समान ही कैलोरी और महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। इसलिए, उनमें बच्चे की ग्रोथ संबंधी जरूरतों को पूरा करने की समान क्षमता होती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस तरह के फॉर्मूला मिल्क बच्चों के लिए सुरक्षित होते हैं। लेकिन, इसके बावजूद कुछ बच्चों को सावधानी बरतने की आवश्यकता हो सकती है।

is-soya-formula-milk-safe-for-kids-in

सोया फॉर्मूला मिल्क के फायदे - Soya Formula Milk Benefits For Kids In Hindi

एलर्जी से बचाने में सहायक

कुछ बच्चों को गाय के दूध से भी एलर्जी होती है, ऐसे में जब बच्चा गाय का दूध नहीं पी सकता है तो ऐसे में अभिभावक सोया फॉर्मूला मिल्क बच्चे को दे सकते हैं।

डायबिटीज और हार्ट रोग का जोखिम कम करें

सोया युक्त आहार व्यस्कों में डायबिटीज और हृदय रोगों को जोखिम को कम करता है। ऐसे में जब किसी बच्चे को सोया फॉर्मूला मिल्क दिया जाता है तो उसे भविष्य में डायबिटीज और उससे जुड़े रोग होने का जोखिम कम होता है।

प्लांट बेस्ड मिल्क

जो अभिभावक अपने बच्चे को जन्म से ही शाकाहारी डाइट देना चाहते हैं, उनके लिए सोया फॉर्मूला मिल्क एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

आयरन से भरपूर

सोया फॉर्मूला दूध में अक्सर आयरन की मात्रा अधिक होती है, जो बच्चों के ग्रोथ लिए आवश्यक होता है। साथ ही, इससे बच्चे की ऑवरऑल ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: शिशु के लिए फार्मूला मिल्क बनाते समय ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, डॉक्टर से जानें इसे बनाने का तरीका

Soya Formula Milk For kids: बच्चे या शिशु को सोया मिल्क देने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। कुछ बच्चों को सोया फॉर्मूला मिल्क देते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। अगर, बच्चे को इसके सेवन के बाद स्किन पर चकत्ते, रैशेज या अन्य समस्या दिखाई दे, तो इसे बच्चे को तुरंत देना बंद कर दें। इसके अलावा, बच्चे की डाइट में किसी भी तरह के बदलाव से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

Read Next

शिशु को ड्रॉपर से दवा पिलाने का सही तरीका क्या है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer