How Do You Use A Medicine Dropper For Baby in Hindi: आज के समय में पेरेंटिंग काफी मुश्किल हो गई है। पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चे की देखभाल के दौरान कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इन्हीं गलतियों में शिशु को ड्रॉपर से दवा पिलाने का तरीका भी शामिल है। शिशुओं को दवा पिलाने के लिए अक्सर ड्रॉपर का उपयोग किया जाता है। लेकिन, कई बार पेरेंट्स गलत तरीके से ड्रॉपर का उपयोग करते हैं, जिससे दवा की मात्रा और असर दोनों प्रभावित हो सकता है। इतना ही नहीं, इससे शिशु के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है। तो आइए गुरुग्राम में स्थित सीके बिड़ला अस्पताल के कंसल्टेंट- नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक्स डॉ. श्रेया दुबे से जानते हैं कि बेबी मेडिसिन ड्रॉपर का यूज कैसे करें? (How to use a dropper properly)
दवाई के ड्रॉपर का सही तरह से उपयोग कैसे करें? - How To Use A Medicine Dropper Properly in Hindi?
शिशुओं को दवाई पिलाने के लिए अक्सर ड्रॉपर का उपयोग किया जाता है। हालांकि, अधिकतर पेरेंट्स बच्चों को ड्रॉपर से दवाइ पिलाने के दौरान कुछ गलतियां करते हैं, जिसका प्रभाव शिशु के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए, हमेशा शिशुओं को ड्रॉपर से दवाइ पिलाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
1. ड्रॉपर को दवा के ढक्कन के रूप में यूज करना
ज्यादातर पेरेंट्स ड्रॉपर को दवा के बोतल के ढक्कन के रूप में उपयोग करते हैं, जि दवा की बोतल बंद करना का बिल्कुल गलत तरीका है। दरअसल, कई बार ड्रॉपर एयरटाइट नहीं होते हैं, और इस कारण दवा के रिसाव, फैलाव और खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, जब आप बच्चे के ड्रॉपर से दवा पिलाए तो उसका इस्तेमाल ढक्कन के रूप में करने से बचें, क्योंकि ये न सिर्फ दवा को खराब कर सकता है, बल्कि ड्रॉपर में फंसे गंदे बैक्टीरिया का इंफेक्शन शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: नवजात की देखभाल के दौरान पेरेंट्स न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी
दवा ड्रॉपर का इस्तेमाल कैसे करें?
- ड्रॉपर का उपयोग करने के बाद हमेशा उसे गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ करें।
- जब ड्रॉपर पूरी तरह सूख जाए, तो ड्रॉपर का ढक्कन लगाकर रखें।
- दवा की बोतल और ड्रॉपर को हमेशा ठंडी और ड्राई जगह पर रखें।
2. अलग-अलग दवाओं के लिए अलग-अलग ड्रॉपर्स का यूज करें
अगर आप अपने शिशु को दो अलग-अलग तरह की दवाएं पिला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि दोनों दवाइयों के लिए दो अलग-अलग ड्रॉपर्स का इस्तेमाल करें। एक ही ड्रॉपर से दोनों दवाइ देने से बचें, क्योंकि दवा की विशेषता अलग हो सकती है। एक दवा के पर्टिकल्स दूसरी दवा के साथ मिलकर उसके असर को कम कर सकते हैं। दवा के गलत मिलने से शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
3. खुराक नापने का ध्यान रखें
शिशु को ड्रॉपर से दवा पिलाते समय माता-पिता अक्सर ड्रॉप्स की गिनती करते हैं। लेकिन, इससे आप बच्चे को दाव की कम या ज्यादा खुराक दे सकते हैं, क्योंकि दाव के ड्रॉप उसके गाढ़ेपन और ड्रॉपर के डिजाइन पर निर्भर करता है। इसके कारण आप शिशु को दवा की गलत खुराक दे सकते हैं। इसलिए, हमेशा ड्रॉपर पर लगे मिलीलीटर के निशानों का उपयोग करें, जैसे- 0.2 ml या 0.5 ml की खुराक दें, न कि 2 ड्रॉप्स या 5 ड्रॉप्स।
इसे भी पढ़ें: अच्छी बॉन्डिंग के लिए जरूरी है शिशु से बात करना, एक्सपर्ट से जानें पेरेंट्स कसे करें इसकी शुरुआत
4. ड्रॉपर को सही तरह का ध्यान रखें
ड्रॉपर की सफाई रखना न सिर्फ दवा की सही खुराक देने के लिए जरूरी है, बल्कि बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बचने के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। इसलिए आप शिशु को दवा पिलाने के बाद ड्रॉपर को अच्छी तरह साफ करें। इसके लिए आप, ड्रॉपर को गुनगुने पानी से धोएं। ड्रॉपर का साफ करने के बाद उसे पूरी तरह सुखाा लें और फिर ड्रॉपर का ढक्कन लगा कर ढक दें।
निष्कर्ष
शिशु की अच्छी सेहत के लिए जरूरा है कि आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान दें और उन्हें ड्रॉपर से दवाइ पिलाते समय इन गलतियों को करने से बचें और दवा पिलाने के बाद ड्रॉपर को अच्छी तरह गुनगुने पानी से इसे साफ करें।
Image Credit: Freepik