Doctor Verified

अच्छी बॉन्डिंग के लिए जरूरी है शिशु से बात करना, एक्सपर्ट से जानें पेरेंट्स कसे करें इसकी शुरुआत

How To Talk To Babies in Hindi: माता-पिता के लिए कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं यह सोचकर की वे अपने शिशु के साथ बातचीत कैसे करें (baby se kaise baat kare) और उनसे रिश्ते को कैसे मजबूत बनाने तो आइए जानते हैं शिशुओं से बात करने का सही तरीका क्या है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
अच्छी बॉन्डिंग के लिए जरूरी है शिशु से बात करना, एक्सपर्ट से जानें पेरेंट्स कसे करें इसकी शुरुआत


How To Talk To A Baby in Hindi: ऐसा कहा जाता है कि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आपके बीच बिना किसी समस्या और रुकावट के खुली बातचीत हो। बड़े बच्चे तो अक्सर अपने माता-पिता से मन की बात बोलकर कर सकते हैं। लेकिन नवजता शिशुओं के लिए बोलकर अपनी बातें व्यक्त करना संभव नहीं होता है। शिशु भले ही बोल नहीं पाते हैं, लेकिन वे आपकी सारी बातें समझते हैं और उन पर प्रतिक्रिया भी देते हैं। हालांकि अगर आप पहली बार पेरेंट्स बने हैं, तो शिशुओं से बात करने का सही तरीका क्या है? या शिशु से बात करने का तरीका क्या है? इस बात को लेकर अंजान रहते हैं। ऐसे में आप अपने शिशु से बातचीत कैसे कर सकते हैं (chote baby se kaise baat kare) आइए नियोनेटोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिशन डॉ. नेहा श्रीवास्तव से जानते हैं?

शिशुओं से कैसे बात करें? - How Do We Talk To Babies in Hindi?

1. आसान भाषा का उपयोग करें

शिशु भले ही कुछ बोल नहीं पाते हैं, लेकिन वे आपकी बातें समझने की पूरी कोशिश करते हैं, और उस पर प्रतिक्रिया भी देते हैं। इसलिए अपनी बात शिशु तक पहुंचाने के लिए आप आसान और सरल शब्दों का उपयोग करें। आप ऐसे अपने वाक्यों को कई बार दोहराएं, इन पर शिशु का अच्छा रिएक्शन मिलता है। शिशुओं से बात करने के लिए साफ, छोटे वाक्यों का उपयोग करें। साथ ही रोजमर्रा की चीजों और गतिविधियों पर फोकस करें।

इसे भी पढ़ें: क्या गर्भ में शिशु आपकी बातों को सुन सकता है? जानें डॉक्टर से

2. आंखे मिलाकर बात करें

शिशुओं से सही तरह से बातचीत करने के लिए जरूरी है कि आप शिशु के आंखं के सामने रहकर, उनसे आंखें मिलाकर बात करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आप अपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और चेहरे के भावों का उपयोग करके बच्चे को अपनी बात आसानी से समझाई जा सकती है।

3. आवाज और हाव-भाव का इस्तेमाल करें

शिशु अक्सर अपने बड़ों की नकल करके सीखते हैं, इसलिए उनका ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उनकी नकल करने (How should you talk to a baby) की कोशिश करें, उनकी तरह आवाजें निकालें और हाव-भालों को बढ़ा-चढ़ाकर इस्तेमाल करें।

How do you start a conversation with a baby

4. रोजाना की गतिविधियों पर फोकस करें

खाना खाते समय, नहाते समय या खेलने जैसी गतिविधियां करने के दौरान आप क्या कर रहे हैं, शिशु को ये चीज मजे-मजे में समझाने की कोशिश करें। ऐसा करने से शिशुओं को शब्दों और वस्तुओं को आपस में जोड़ने में मदद मिलती है, जो शिशुओं के भाषा आधार को तैयार करते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या जरूरत से ज्यादा चंचल है आपका बच्चा? डॉक्टर से जानें शिशु को शांत रखने के आसान तरीके

5.शिशु को बातचीत में हिस्सा लेने दें

शिशु के साथ अच्छी तरह से बातचीत करें। सिर्फ खुद बोलने या प्रतिक्रिया देने में न लगे रहे, बल्कि शिशु को भी जवाब देने या बोलने का मौका दें। उनके बात करने के तरीके को लेकर पॉजीटिव रिएक्शन दें, भले ही वह सिर्फ बड़बड़ाहट ही क्यों न हो। ऐसा करने से उनकी कोशिशों को मजबूत करने और आगे की बातचीत में हिस्सा लेने के लिए एनकरेज करने में मदद मिलती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Neha Srivastava (@drneha.srivastava)

निष्कर्ष

शिशुओं से बातचीत करने से न सिर्फ उनके साथ रिश्ता मजबूत होता है, बल्कि उनके बातचीत करने और चीजों को समझने की समझ भी बढ़ती है। इसलिए, आप अपने बच्चे से लगातार बात करने की कोशिश करें, उन्हें चीजों की पहचान करवाएं, और हमेशा आंखों से आंखे मिलाकर बात करने की कोशिश करें।

Image Credit: Freepik

Read Next

बच्चे को चलना सिखा रहे हैं, तो एक्सपर्ट के बताए इन 7 टिप्स से मिलेगी मदद

Disclaimer