Doctor Verified

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें बच्चों के डॉक्टर की राय

आजकल शिशुओं की देखभाल को लेकर नए माता-पिता के मन में कई सवाल होते हैं। यहां जानिए, क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें बच्चों के डॉक्टर की राय


आजकल शिशुओं की देखभाल को लेकर पेरेंट्स के मन में कई सवाल होते हैं। दरअसल, शिशु की त्वचा नाजुक होती है और इसके कारण उनकी देखभाल में खास सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। खासकर, जब बात नहलाने की आती है, तो यह सवाल उठता है कि क्या शिशु को रोज नहलाना उनकी त्वचा के लिए सही है या इससे उनकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। माता-पिता अक्सर यह समझ नहीं पाते कि किस उम्र में शिशु को रोज नहलाना शुरू किया जा सकता है और क्या स्पॉन्ज बाथ एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस लेख में, पुणे स्थित लाइफवेव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन डॉक्टर संदीप बेलपत्रे से जानिए, शिशु के लिए रोजाना नहाना सही है या नहीं और उन्हें नहलाने के सही तरीके क्या हैं।

क्या शिशु को रोज नहलाना सही है?

आजकल बहुत से नए माता-पिता इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि क्या शिशु को रोज नहलाना उनकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है या इससे उनकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। पीडियाट्रिशियन डॉक्टर संदीप बेलपत्रे की सलाह के अनुसार, नवजात शिशु की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है और हर दिन नहाने से उसकी त्वचा की नमी खो सकती है। डॉक्टर का मानना है कि नवजात शिशु की त्वचा बहुत सॉफ्ट होती है, जिसमें नेचुरल ऑयल और नमी की परत होती है जो उसे बाहरी संक्रमण और रुखेपन से बचाती है। इसलिए, शिशु को हर दिन नहलाने की जरूरत नहीं होती और इसे हफ्ते में दो से तीन बार तक सीमित करना उनकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है। यदि शिशु की त्वचा पर खुजली, सूजन या रैशेज जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो शिशु को रोज नहलाने से बचना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: शिशुओं के लिए कौन से पोषक तत्व कितने जरूरी हैं? डॉक्टर से जानें 6 महीने के शिशु को क्या खिलाना चाहिए

नवजात शिशु को नहलाने के नियम

डॉक्टर सलाह देते हैं कि शिशु को पहले कुछ हफ्तों तक रोज नहलाने की जरूरत नहीं होती है। नवजात शिशु को सप्ताह में दो से तीन बार हल्के गुनगुने पानी से नहलाना ही पर्याप्त होता है। इससे उनकी त्वचा की नमी भी बनी रहती है।

baby bathing tips

क्या शिशु को रोज नहलाना नुकसानदायक है?

रोज नहलाने से शिशु की त्वचा पर मौजूद नेचुरल ऑयल धुल जाता है, जिससे उनकी त्वचा ड्राई हो जाती है और उनमें रैशेज का खतरा बढ़ जाता है। शिशु की त्वचा बहुत पतली होती है और उस पर साबुन का इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा की नमी खोने का खतरा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई प्रेग्नेंसी में गर्म पानी से नहाने पर गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान होता है? डॉक्टर से जानें

नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें?

शिशु को नहलाते समय माइल्ड और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स का ही उपयोग करें। जैसे कि, बिना खुशबू वाले और शिशु की त्वचा के लिए अनुकूल साबुन का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, शिशु को नहलाने के बाद हल्के मॉइश्चराइजर का उपयोग करें, जो कि उनकी त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है। शिशु को रोज नहलाने के बजाय, माता-पिता शिशु को स्पॉन्ज बाथ दे सकते हैं। इससे उनकी त्वचा की नमी भी बनी रहेगी और शरीर भी साफ रहेगा। इसके लिए हल्के गीले कपड़े से शिशु के शरीर को हल्के हाथों से पोंछ सकते हैं। यह तरीका नवजात शिशु के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है।

निष्कर्ष

शिशु को हर दिन नहलाना जरूरी नहीं है। उनकी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने के लिए उन्हें सप्ताह में दो से तीन बार ही नहलाएं और सही प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बदलते मौसम में बच्चों को हो सकता है वायरल निमोनिया, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer