ठंड से बचने के लिये पहने जाने वाला स्कार्फ कहीं आपको बीमार तो नहीं बना रहा? किसी भी फंक्शन में आपके गले में सजने वाली टाई भी आपके शरीर को बीमार कर सकती है। जी हां। कुछ लोग स्कार्फ या टाई का इस्तेमाल हर दूसरे दिन या रोज़ाना करते हैं पर ऐसा करना आपके लिये नुकसानदायक हो सकता है। स्कार्फ या टाई छूने से बैक्टेरिया आपके हाथों के जरिये मुंह में जा सकते हैं। इससे आप और आपके आसपास के लोगों में इंफेक्शन फैल सकता है। स्कार्फ और टाई में जर्मस आसानी से पनप जाते हैं। इनमें से कुछ जर्मस घंटे और कई जर्मस हफ्ते या महीनों तक जिंदा रह सकते हैं। स्कार्फ और टाई से फैलने वाले संक्रमण के बारे में समझने के लिये हमने बात की ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से और साफ-सफाई के तरीके और इंफेक्शन को भगाने के उपाय जाने।
स्कार्फ या टाई से कैसे फैलती है बीमारी? (Scarf-tie can be a cause of disease)
कई लोग रोज गले में कसा हुआ स्कार्फ या टाई पहनते हैं। इसके कई शारीरिक नुकसान हैं। कसा हुआ स्कार्फ या टाई दिमाग में खून के संचार को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे सिर में या आंखों में दर्द की समस्या भी उठ सकती है। गले में कसा हुआ कपड़ा पहनने से कंधों पर भी भार पड़ता है। अगर आप लंबे समय तक कसा हुआ स्कार्फ पहनते हैं तो आपको बेचैनी, घबराहट जैसी परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- नाखूनों के रंग और शेप में बदलाव हो सकते हैं कई बीमारियों का संकेत, जानें Nail Disorders के बारे में
नेक टाई से रुकता है ब्लड सर्कुलेशन (Tie can stop blood circulation)
टाई वैसे तो गले की शोभा बढ़ाती है पर इसे ज्यादा टाइट पहनने पर दिक्कत हो सकती है। इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है। दिनभर आपने टाइट स्कार्फ या टाई बांधी हो तो रात में गले को खुला छोड़ दें और हल्के कपड़े पहनें। टाई को खरीदते ही धोने की जरूरत है नहीं तो उस पर जर्मस चिपके रहेंगे।
गंदे स्कार्फ से हो सकती है स्किन एलर्जी (Unclean scarf can cause skin allergy)
स्कार्फ को हमेशा सुखाकर पहनें। इससे कपड़े पर बैक्टेरिया नहीं पनप पायेंगे। पसीने से गीले हुए स्कार्फ को पहने रहने से आपको रैशेज़ और गर्मियों में लाल दानें भी हो सकते हैं। अगर स्कार्फ का मटेरियल पॉलिस्टर या नायलॉन फैब्रिक का है तो स्किन एलर्जी हो सकती है। कोशिश करें कि कॉटन मटेरियल ही खरीदें।
इसे भी पढ़ें- सेलेब्स लुक पाना है तो ऐसे कैरी करें स्कार्फ, हर कोई लेगा आपसे टिप्स
रोज पहनते हैं टाई-स्कार्फ तो बरतें सावधानी (Precautions for wearing scarf-tie daily)
- 1. हमेशा साफ टाई या स्कार्फ ही पहनें। इसे पहनने के बाद बिना धुले दोबारा न पहनें।
- 2. सिनथेटिक या अन्य मटेरियल के स्कार्फ या टाई न लें। इससे एलर्जी हो सकती है।
- 3. गले में कुछ भी टाइट न पहनें। अगर परेशानी हो तो हटा भी सकते हैं।
- 4. गले में खुजली या रैशेज़ दिखें तो सावधान हो जायें और स्किन रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
- 5. नहाने के तुरंत बाद स्कार्फ न पहनें। उस समय त्वचा गीली होती है जिससे इंफेक्शन हो सकता है।
- 6. लोग टाई या स्कार्फ से पसीना पोंछते हैं पर आप ऐसी गलती न करें इससे इंफेक्शन हो सकता है।
- 7.स्कार्फ-टाई को जर्म फ्री रखने के लिये उसे धूप में जरूर सुखायें इससे उस पर मौजूद कीटाणु मर जायेंगे।
- 8. दूसरों के रूमाल या स्कार्फ का इस्तेमाल न करें। साफ दिखने वाले कपड़े पर जर्मस होते हैं।
- 9. स्कार्फ, रूमाल, टाई जैसे छोटे कपड़ों को जर्म फ्री रखने के लिये उन्हें अलग से डिसइंफेक्ट डालकर साफ करें।
- 10. बारिश या पसीने में भीग चुके स्कार्फ को तुरंत गले से निकालकर पॉलीथीन में करके रख दें।
इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए आप कपड़े से होने वाले इंफेक्शन से बच सकते हैं। ज्यादा परेशानी होने पर स्किन रोग विशेषज्ञ से सलाह लें।
Read more on Skin Care in Hindi