Doctor Verified

ओवरथिंकिंग से दिन खराब हो जाता है? मनोचिकित्सक से जानें दिमाग शांत रखने के आसान टिप्स

क्‍या आप भी ओवरथ‍िंक‍िंग की वजह से पूरा द‍िन बर्बाद कर देते हैं? अगर हां, तो कुछ आसान ट‍िप्‍स के जर‍िए इस समस्‍या से बाहर आ सकते हैं। जानें क्‍या कहते हैं मनोचिकित्सक?
  • SHARE
  • FOLLOW
ओवरथिंकिंग से दिन खराब हो जाता है? मनोचिकित्सक से जानें दिमाग शांत रखने के आसान टिप्स

ओवरथिंकिंग आपका पूरा दिन खराब कर सकती है, और यह आपकी सोच से कहीं ज्‍यादा बार हो सकती है। कई बार हम क‍िसी बात में उलझकर अपना पूरा द‍िन खराब कर लेते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो ख्यालों में उलझे रहते हैं और एक ही बात को घंटों तक सोचते रहते हैं। इससे तनाव बढ़ता है, नींद में खलल पड़ता है और सिरदर्द या ज्‍यादा थकान जैसे शारीरिक लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं। इस लेख में मनोचिकित्सक से जानते हैं क‍ि ओवरथिंकिंग के पीछे क्‍या कारण हो सकते हैं और ओवरथिंकिंग को कैसे दूर कर सकत हैं? इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Naveen Kumar Dhagudu, Senior Consultant Psychiatrist At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।


इस पेज पर:-


CHECK YOUR

MENTAL HEALTH

Abstract tree and brain illustration

ओवरथिंकिंग कैसे होती है?- How Overthinking Happens

tips-to-control-overthinking

Psychiatrist Dr. Naveen ने बताया क‍ि ओवरथिंकिंग तब होती है जब दिमाग का प्रीफ्रंटल कोर्टेक्स (Prefrontal Cortex) जो तार्किक सोच (Logical Thinking) के लिए जि‍म्मेदार होता है कमजोर पड़ जाता है और अमिग्डाला (Amygdala) यानी डर और चिंता से जुड़ा हिस्सा हावी हो जाता है। इस वजह से इंसान बार-बार एक ही बात पर सोचता रहता है, जिसे गहन विचार (Rumination) कहा जाता है। यह स्थिति आगे चलकर एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जुड़ सकती है। अच्छी बात यह है कि माइंडफुलनेस (Mindfulness) और सीबीटी (Cognitive Behavioral Therapy) पर आधारित कुछ आसान और रिसर्च-प्रूव्ड तरीके इस आदत से बाहर निकलने में मदद म‍िलती है।

यह भी पढ़ें- क्या ओवरथिकिंग की वजह से आपको ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है? डॉक्टर से जानें

1. 5-4-3-2-1 ग्राउंडिंग तकनीक अपनाएं- Choose Grounding Technique

  • सबसे पहले 5-4-3-2-1 ग्राउंडिंग तकनीक अपनाएं।
  • Psychiatrist Dr. Naveen ने बताया क‍ि जब दिमाग बहुत तेज चलने लगे, तो पांच चीजें देखें, चार चीजें छुएं, तीन आवाजें सुनें, दो खुशबू महसूस करें और एक स्वाद पर ध्यान दें। यह तरीका आपको वर्तमान में लाता है और ओवरथिंकिंग का चक्र तोड़ता है।
  • अमेर‍िकन साइकोलॉज‍िकल एसोस‍िएशन (American Psychological Association) के अनुसार, इससे कुछ ही मिनटों में एंग्जाइटी लगभग 40% तक कम हो सकती है।

2. रोज समस्‍याओं को ल‍िखकर सुलझाएं- Write Your Problems

  • रोज के लिए एक वरी टाइम (Worry Time) तय करें। दिन में 10 से 15 मिनट निकालकर अपनी चिंताएं डायरी में लिखें।
  • इसके अलावा जब भी चिंता हो, खुद से कहें- अभी नहीं सोचना है। जैसे इमरजेंसी में मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है, वैसे ही यह तरीका आपकी चिंताओं को पूरे दिन पर हावी होने से रोकता है।

यह भी पढ़ें- Overthink पर हर दिन इतने घंटे बर्बाद कर देते हैं 81% भारतीय, एक्सपर्ट से जानें कैसे बंद करें ये फर्जी टाइम वेस्ट

3. नकारात्‍मक सोच को चुनौती दें- Challenge Negative Thoughts

how-to-treat-overthinking

नकारात्‍मक सोच को चुनौती दें। खुद से पूछें क‍ि इस डर का सबूत क्या है? सबसे बुरा क्या हो सकता है? सबसे अच्छा क्या हो सकता है? और सबसे ज्‍यादा संभव क्या है? सीबीटी रिसर्च बताती है कि इस तरह सोच को नए नजरिए से देखने से मन शांत होता है।

4. गहरी सांस से तनाव कम करें- Reduce Stress With Deep Breathing

Psychiatrist Dr. Naveen ने बताया क‍ि गहरी सांस लें, चार सेकंड सांस अंदर लें, चार सेकंड रोकें और छह सेकंड में छोड़ें। इससे शरीर का पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम (Parasympathetic Nervous System) एक्टिव होता है और स्ट्रेस हार्मोन कोर्टि‍सोल कम होता है।

यह भी पढ़ें- ज्यादा सोचने से सिरदर्द क्यों होने लगता है? डॉक्टर से जानें कारण और इसे रोकने के उपाय

5. शरीर को एक्टिव रखें- Move Your Body Regularly

शरीर को एक्टिव रखें। सिर्फ 20 मिनट की वॉक से ही शरीर में (Endorphins) रिलीज होते हैं, जिन्हें नेचुरल एंटीडिप्रेसेंट कहा जाता है।

6. डिसीजन फटीग से बचें- Avoid Decision Fatigue

आखि‍र में, ड‍िसीजन फटीग (Decision Fatigue) कम रखें। न‍िर्णय लेने पर थकान होना एक मानस‍िक समस्‍या है जो व्‍यक्‍त‍ि को न‍िर्णय लेने की स्‍थ‍ित‍ि में परेशान कर सकती है। इससे बचने के ल‍िए छोटे-छोटे फैसले एक साथ लें, जैसे खाने की प्लानिंग, ताकि दिमाग की ऊर्जा बचे।

न‍िष्कर्ष:

ओवरथिंकिंग कोई आपकी कमी नहीं, बल्कि एक आदत है जिसे बदला जा सकता है। छोटे कदमों से शुरुआत करें, क्योंकि लगातार कोशिश से ही मानसिक मजबूती बनती है। अगर समस्या बनी रहे, तो एक्सपर्ट से मदद लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • ओवरथिंकिंग क्‍या होता है?

    ओवरथि‍ंक‍िंग एक स्‍थ‍ित‍ि है जब व्‍यक्‍त‍ि क‍िसी बात पर जरूरत से ज्‍यादा और बार-बार सोचता है। इससे द‍िमाग शांत नहीं होता और नकारात्मक विचार लगातार द‍िमाग में चलते रहते हैं।
  • ओवरथिंकिंग के नुकसान क्‍या हैं?

    ओवरथिंकिंग से न‍िर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो जाती है, नींद प्रभाव‍ित होती है, स्‍ट्रेस बढ़ता है और व्‍यक्‍त‍ि ड‍िप्रेशन, थकान, आत्मविश्वास में कमी का श‍िकार बन सकता है।
  • ओवरथिंकिंग के लक्षण क्‍या हैं?

    ओवरथिंकिंग होने पर व्‍यक्‍त‍ि छोटी समस्याओं को बड़ा बना देता है, उसे बेचैनी महसूस होती है, ध्‍यान लगाने में समस्‍या आती है, नींद नहीं आती और हर स्‍थ‍ित‍ि में नकारात्मक ख्‍याल हावी हो जाते हैं।

 

 

 

Read Next

नीले रंग से दूर करें स्‍ट्रेस या एंग्‍जाइटी, एक्‍सपर्ट से जानें क्‍या है ब्‍लू माइंड थेरेपी?

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 23, 2025 17:17 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS