No Link Between COVID-19 Vaccines And Sudden Deaths: कोविड-19 के कारण दुनियाभर में कई लोग अपने हेल्थ को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं। वहीं, सरकार द्वारा भी इस महामारी को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था, जिसमें सभी लोगों को 2 वैक्सीन की डोज लगवानी थी और उसके बाद कई लोगों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज भी ली थी। लेकिन, पिछले कुछ सालों में खासकर, कोरोना के बाद से कम उम्र के लोगों की अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack Death) या कार्डियक अरेस्ट के कारण होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया। कम उम्र में हेल्दी दिखने वाले और एक स्वस्थ जीवनशैली जीने वाले लोगों की मौत का कारण कई लोग कोविड वैक्सीन (COVID Vaccine Death Cases) को ठहरा रहे थे। लेकिन, हालही में कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccine) को अचानक होने वाली मौतों से जोड़ने को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और AIIMs ने एक बड़ा खुलासा किया है, आइए जानते हैं क्या कहती है ये स्टडी...
'अचानक होने वाली मौतों का कोरोना वैक्सीन से कनेक्शन नहीं'- ICMR-AIIMS
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के द्वारा किए गए अध्ययनों में इस बात का खुलासा होता है कि कोविड-19 वैक्सीन और कोविड-19 के बाद युवाओं की अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि ICMR और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) द्वारा किए गए अध्ययनों यह बात साफ होती है कि भारत में कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी हैं, जिनमें गंभीर मालमे बहुत कम देखने को मिले हैं। हालही में अचानाक होने वाली मौतों के कारण जेनेटिक, लाइफस्टाइल और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के साथ, कोरोना से जुड़ी कुछ समस्याएं शामिल हैं। फिलहाल ICMR और NCDC अचानक, बिना किसी कारण होने वाली 18 से 45 साल की उम्र के युवाओं की मौतों के पीछे के कारणों को समझने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के कारण पड़ सकता है दिल का दौरा? जानें क्या कहते हैं स्किन और हार्ट के डॉक्टर्स
क्या कहती है पहले की स्टडी
कोरोना महामारी के बाद कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में चलने वाले सवालों को देखते हुए साल 2023 में भी ICMR के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (NIE) ने एक स्टडी की थी। इस स्टडी में मई, 2023 से अगस्त, 2023 तक 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों पर स्टडी की गई थी, जिसमें ऐसे लोगों का डाटा लिया गया जो हेल्दी दिख रहे थे, लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई। इस स्टडी के रिजल्ट में आया कि उन लोगों की अचानक हुई मौतों के पीछे कोविड वैक्सीन नहीं है। यानी कोविड वैक्सीन अचानक मौत के जोखिम को नहीं बढ़ाती है।
इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने के बाद न करें सेहत से जुड़ी ये 5 गलतियां, वरना होगी गंभीर समस्या
अचानक मौत का कारण क्या है? - What Are The Causes Of Sudden Death in Hindi?
कानपुर के पारस हेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. श्रीपद के अनुसार, युवाओं की अचानक होने वाली मौत के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें-
- अचानक मौत का मुख्य कारण दिल से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं, जैसे हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट।
- पहले से मौजूद कोई स्वास्थ्य समस्या जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या।
- कुछ मामलों में जेनेटिक कारणों से भी व्यक्ति को दिल से जुड़ी समस्या हो सकती है।
- खराब लाइफस्टाइल जैसे स्मोकिंग, ज्यादा शराब का सेवन, गलत खानपान की आदतें और शारीरिक गतिविधियों की कमी।
कोरोना वैक्सीन से लोगों की अचानक मौत को लेकर होने वाली इन दोनों स्टडी में अभी तक यही बात सामने आई है कि इन दोनों में कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन ICMR अभी भी युवाओं की अचानक होने वाली मौतों के लेकर स्टडी कर रहा है।
Image Credit: Freepik