युवाओं में हार्ट से जुड़ी समस्याओं को लेकर काफी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोग शरीर में दिल से जुड़े लक्षणों पर गौर करते हैं और हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल जीने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, कई बार जिन लक्षणों को हम आम समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, जिसका खामियाजा कई बार जान गवा कर देना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का कारण बन रहा है, जिसमें एक 40 साल के व्यक्ति ने अपने बॉस से पीठ में दर्द होने की समस्या होने पर छुट्टी मांगी औऱ उसके 10 मिनट बाद उस व्यक्ति के दुनिया से चले जाने की खबर सामने आई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
पीठ दर्द के बाद आया कार्डियक अरेस्ट
एक व्यक्ति को पीठ में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके कारण उसने अपने बॉस से छुट्टी मांगी और बॉस ने दे भी दी। लेकिन, इसके 10 मिनट बाद ही उस व्यक्ति की कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की खबर सामने आई, जिसने न सिर्फ उसके बॉस को बल्कि सभी लोगों को हैरान कर दिया है। ट्विटर पर केवी अय्यर नाम के व्यक्ति ने अपने अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अक्सर कर्मचारी बीमार होने पर छुट्टी मांगते हैं। वैसे ही मेरे एक कर्मचारी ने पीठ दर्द होने की समस्या पर छुट्टी मांगी और मैंने उसे छुट्टी दे दी। करीब 10 मिनट बाद खबर आई की वो कर्मचारी दुनिया में नहीं रहा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मैं पूरी तरह झकझोर दिया है।
इसे भी पढ़ें: क्या लगातार पीठ का दर्द लंग कैंसर का लक्षण हो सकता है? जानें डॉक्टर से
पीठ दर्द और हार्ट में कनेक्शन
NCBI की एक स्टडी के अनुसार, पीठ दर्द और दिल के स्वास्थ्य के बीच गहरा कनेक्शन है, खासकर बुजुर्ग लोगों में। इस स्टडी में पाया गया है कि पीठ दर्द से पीड़ित लोगों में डिप्रेसिव डिसऑर्डर के लक्षण, थकान और शारीरिक गतिविधियों से जुड़ी समस्या शामिल है। इसके अलावा हार्ट फेल होने के कारण पीठ दर्द से पीड़ित बुजुर्गों में थकान बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जो शरीर के काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या एंडोमेट्रियोसिस के कारण पीठ दर्द की समस्या हो सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर
निष्कर्ष
पीठ दर्द के बाद कार्डियक अरेस्ट के इस मामले ने सभी लोगों में एक खौफ का माहौल बना दिया है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने शरीर में नजर आने वाले छोटे से छोटे बदलावों पर गौर करें और बिना देर किए डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik