'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम विकास सेठी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, जानें दिल का दौरा पड़ने से पहले के लक्षण

Symptoms Before Cardiac Arrest in Hindi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर विकास सेठी की कार्डियक अरेस्ट आने से मौत हो गई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम विकास सेठी की कार्डियक अरेस्ट से मौत, जानें दिल का दौरा पड़ने से पहले के लक्षण


Symptoms Before Cardiac Arrest in Hindi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर विकास सेठी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कार्डियक अरेस्ट आने के बाद 8 सितंबर को विकास की मोत (Vikas Sethi Dies due To Cardiac Arrest) हो गई है। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट आने से नींद में ही उनकी मौत हो गई। उन्होंने 48 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अंतिम समय में वे नासिक में थे। एक्टर की पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया कि विकास की तबियत अचानक खराब होने लगी थी। उन्हें उल्टी और दस्त होने लगे थे। परिवार वालों और दोस्तों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि विकास इन दिनों पैसों की तंगी से भी जूझ रहे थे। 

कार्डियक अरेस्ट आने से पहले कौन से लक्षण दिखते हैं (Symptoms Before Cardiac Arrest)

  • कार्डियक अरेस्ट आने से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। 
  • कार्डियक अरेस्ट या दिल का दौरा आने से पहले कई बार जी घबराना या जी मचलाने जैसी स्थिति हो सकती है। 
  • ऐसे में दिल की धड़कन असमान्य होने के साथ ही बेचैनी महसूस होती है। 
  • कई बार आपको तेज पसीना आ सकता है। 
  • कुछ मामलों में कार्डियक अरेस्ट आने से पहले व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है। 
  • ऐसे में सीने में दर्द भी होता है। 

कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में क्या अंतर है? (Difference Between Cardiac Arrest and Heart Attack) 

कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं। कई बार लोग इनके बीच के अंतर को नहीं समझ पाता है और कार्डियक अरेस्ट को हार्ट अटैक समझ लेता है। हार्ट अटैक तब होता है, जब व्यक्ति के हार्ट में खून की सप्लाई बाधित हो जाती है। वहीं, कार्डियक अरेस्ट तब होता है, जब हार्ट अचानक से धड़कना या काम कर देना बंद कर देता है। 

इसे भी पढ़ें - हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए रोज करें इन 5 न्यूट्रिएंट्स का सेवन, कम होगा हृदय रोगों का जोखिम

कार्डियक अरेस्ट आने पर क्या करना चाहिए? (What to do on Having Cardiac Arrest)

  • कार्डियक अरेस्ट आने पर मरीज के हाथ, पैर और तलवों को रगड़ना चाहिए। 
  • ऐसी स्थिति होने पर मरीज को सीपीआर दी जानी चाहिए ताकि उसके दिल की धड़कनें बंद न हों। 
  • ऐसे में तुरंत एंबुलेंस बुलाएं और मरीज को अस्पताल पहुंचाएं। 
  • इस स्थिति में मरीज के आस-पास भीड़ लगाकर खड़े होने से बचें।

Read Next

रोज 4 से 6 सूखे आलूबुखारा खाने से मजबूत बनेंगी हड्डियां, जोड़ों के दर्द से भी मिलेगी राहत

Disclaimer