टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर विकास सेठी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। विकास सेठी 48 साल के थे। क्टर के निधन के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया, 'विकास को कार्डियक अरेस्ट से एक दिन पहले उन्हें उल्टी और दस्त की समस्या हुई थी। वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसलिए हमने डॉक्टर से घर आने को कहा।' एक्टर की पत्नी ने कहा कि विकास सेठी उल्टी और दस्त की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी और वह उससे काफी परेशान थे। हालांकि वह रात को आराम से सो गए।
जाह्नवी सेठी ने बताया, 'अगले दिन जब मैं सुबह लगभग 6 बजे (रविवार को) उन्हें जगाने गई, तो वह मर चुके थे। हमने तुरंत डॉक्टर को बुलाया, तब उन्होंने कहा कि विकास को रात को नींद में हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।' एक्टर विकास सेठी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद यह जानना जरूरी है कि इसका पाचन संबंधी समस्याओं से क्या कनेक्शन हैं? आज इस लेख में साओल हार्ट केयर सेंटर के संस्थापक और वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ. बिमल छाजेड़ से जानेंगे पाचन संबंधी समस्याओं का हार्ट हेल्थ से क्या कनेक्शन है।
पाचन संबंधी समस्याओं का हार्ट हेल्थ से क्या कनेक्शन है?- Connection between Digestive Problems and Heart Health
डॉ. बिमल छाजेड़ के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट या हार्ट संबंधी अन्य परेशानियां बहुत ही बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। अगर इनके शुरुआती लक्षणों पर गौर न किया जाए, तो यह वक्त के साथ घातक हो सकती है और मौत का कारण बन सकती है। पाचन संबंधी समस्याओं का हार्ट हेल्थ से कनेक्शन पर डॉ. बिमल छाजेड़ कहते हैं कि लंबे समय तक उल्टी और दस्त की समस्या से कारण डिहाइड्रेशन होता है और गंभीर मामलों में यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानियों का कारण बन सकता है। इसकी वजह से सीने में दर्द, बेचैनी महसूस होना, हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में परेशानी हो सकती है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक और हार्ट फेल्योर हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रोटीन पाउडर लेने के कारण भी जिम जाने वालों में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले? जानें एक्सपर्ट की राय
एक्टर विकास सेठी के मामले पर प्रकाश डालते हुए डॉ. बिमल छाजेड़ ने बताया कि उन्हें नींद में हार्ट अटैक आया। इससे कुछ देर घंटे पहले उन्हें सीने में दर्द, उल्टी और दस्त की समस्या हुई थी। जब एक्टर को इस तरह की समस्या हुई, तो उन्हें गैस्ट्रोएंटेराइटिस या एसिड पेप्टिक रोग का भी सामना करना पड़ा होगा, जिस पर शुरुआती स्टेज पर डॉक्टरों ने ध्यान नहीं दिया और एक्टर की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ेंः क्या नींद के दौरान भी आ सकता है हार्ट अटैक? जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
कब दिखाएं डॉक्टर से...
डॉ. बिमल छाजेड़ का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को एक दिन में 3 से ज्यादा उल्टी और दस्त होने के साथ-साथ डिहाइड्रेशन और पेट में दर्द की शिकायत होती है और ये लक्षण पर्याप्त आराम के बाद भी कुछ घंटों से अधिक समय तक बने रहते हैं, तो इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही डॉक्टर से हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर की जांच करने के लिए कहना चाहिए, ताकि हार्ट संबंधी परेशानियों से बचाव किया जा सके।
Image Credit: Instagram