टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाने वाले एक्टर मोहसिन खान ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पिंकविला से बात करते हुए मोहसिन खान ने बताया कि पिछले दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया था। बातचीत के दौरान मोहसिन ने कहा, "जब मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को बीच में छोड़ा, तो फैंस को लगा कि मैंने फिल्मों का रुख अपना लिया है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैंने न तो कोई नया टीवी शो साइन किया है और न किसी फिल्म की तैयारी कर रहा हूं। मैंने अपने करियर से ब्रेक हार्ट अटैक के कारण लिया था।"
अपने इंटरव्यू में मोहसिन ने कहा कि उन्हें पहले फैटी लीवर की समस्या थी। लेकिन पिछले साल उन्हें हल्का हार्ट अटैक भी आया। एक्टर ने बताया कि फैटी लिवर के साथ हार्ट अटैक का इलाज कराने के लिए उन्हें कई सारे अस्पताल बदलने पड़ें। मोहसिन ने यह भी कहा कि फैटी लिवर की समस्या के कारण उन्हें नींद से जुड़ी समस्या भी होने लगी थी।
इसे भी पढ़ेंः घर पर 2 जड़ी-बूटियों से बनाएं खास आयुर्वेदिक तेल, घुटने-कमर दर्द से दिलाएगा राहत
View this post on Instagram
मोहसिन को क्यों हुआ फैटी लीवर?- Why did Mohsin get fatty liver?
इंटरव्यू के दौरान मोहसिन ने कहा कि गलत खानपान, समय पर खाना न खाने और रात को देर तक जागने के कारण उन्हें इतनी कम उम्र में फैटी लिवर की समस्या का सामना करना पड़ा। एक्टर ने बताया जब उन्हें डॉक्टर से इस बात की जानकारी मिली कि उन्हें फैटी लिवर है, तो वह मानसिक तौर पर काफी परेशान हो गए थे। इतनी परेशानियों के बीच उन्हें रात को सोने और नींद आने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था। मोहसिन खान को फैटी लिवर के कारण हार्ट अटैक की समस्या हुई थी, यह बात जानकर फैंस हैरान हैं और अब उनके हमेशा ठीक रहने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच कई लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या फैटी लिवर की समस्या हार्ट अटैक का कारण बन सकती है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब दिल्ली के जनरल फिजिशियन डॉ. सुरिंदर कुमार से।
इसे भी पढ़ेंः सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है बायोटिन स्मूदी, एक्सपर्ट से जानें रेसिपी
View this post on Instagram
क्या फैटी लिवर की समस्या हार्ट अटैक का कारण बन सकती है?- Can Fatty Liver Cause Heart Attack
डॉ. सुरिंदर कुमार के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को फैटी लिवर की समस्या तब होती है, जब उसके खानपान में फैट, जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड की मात्रा ज्यादा हो। साथ ही शराब और धूम्रपान जैसे चीजों के कारण भी फैटी लिवर हो सकता है। डॉक्टर के अनुसार, फैटी लिवर की समस्या दो प्रकार की होती है। पहले को एल्कोहॉलिक फैटी लिवर व दूसरे को नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर कहा जाता है। जो लोग ज्यादा शराब पीते हैं और धूम्रपान का सेवन करते हैं, उन्हें एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या होती है। वहीं, जो लोग जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड ज्यादा मात्रा में खाते हैं उन्हें नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या होती है। जब किसी व्यक्ति को फैटी लिवर की समस्या होती है, तो उनके शरीर में मौजूद फैट और प्रोटीन से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है। फैटी लिवर के कारण खून की नसें भी ब्लॉक हो जाती हैं, जिसकी वजह से हार्ट पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और व्यक्ति को हार्ट अटैक आ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः शुगर क्रेविंग कम करने के लिए पिएं ये डिटॉक्स वॉटर, वेट लॉस में भी मिलेगी मदद
डॉक्टर के अनुसार, जिन लोगों को फैटी लिवर की समस्या है, उन्हें नियमित तौर पर डॉक्टरी जांच करानी चाहिए। साथ ही, खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Main Image Credit: Instagram