Is Jaundice A Symptom Of Fatty Liver In Hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग फैटी लिवर की समस्या से परेशान रहते हैं। यह समस्या अनहेल्दी खानपान, खराब लाइफस्टाइल, अधिक अल्कोहल का सेवन करने, टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे जैसे कई कारणों से लोग फैटी लिवर की समस्या से परेशान रहते हैं। इस समस्या में लोगों को थकान होने, कमजोरी होने, पेट के ऊपरी हिस्से में हल्का दर्द होने और (आंखों और त्वचा के पीले होने) पीलिया होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या पीलिया फैटी लिवर के लक्षणों में से एक है? आइए नोएडा के मेट्रो अस्पताल के मेट्रो इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. हर्ष कपूर (Dr. Harsh Kapoor, Chairman - Metro Institute of Gastroenterology, Hepatology, Metro Hospital, Noida) से जानें क्या पीलिया फैटी लिवर की समस्या के लक्षण हैं?
क्या पीलिया फैटी लिवर का लक्षण है? - Is Jaundice A Symptom Of Fatty Liver?
एक्सपर्ट के अनुसार, पीलिया फैटी लिवर की समस्या का सामान्य लक्षण नहीं हैं, लेकिन कुछ परेशानियों में फैटी लिवर की समस्या के बढ़ने के कारण लोगों को पीलिया की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, फैटी लिवर की बीमारी में लिवर की कोशिकाओं में अधिक फैट जमा होने लगता है।
इसे भी पढ़ें: पीलिया होने पर आंखें और नाखून पीले क्यों हो जाते हैं? डॉक्टर से समझें
क्या है पीलिया की समस्या? - What Is The Problem Of Jaundice?
पीलिया की समस्या तब होती है, जब ब्लड में बिलीरुबिन के लेवल बढ़ जाता है। इसके कारण आंखों के सफेद हिस्से और त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है। बता दें, बिलीरुबिन रेड ब्लड सेल्स के टूटने के बाद बनने वाली पीले रंग का एक द्रव्य होता है। लिवर बिलीरुबिन नामक द्रव्य को पानी में घुलनशील बनाकर पाचन तंत्र में भेजता है और फिर मल के रास्ते शरीर से बाहर निकालता है।
कब होती है फैटी लिवर में पीलिया की समस्या? - When Does Jaundice Occur In Fatty Liver?
फैटी लिवर की समस्या के अधिक बिगड़ने, लिवर सिरोसिस और लिवर फाइब्रोसिस जैसी समस्या के बढ़ने और लिवर को नुकसान होने के कारण लोगों को पीलिया की समस्या का खतरा बढ़ जाता है, खासकर तब जब लिवर से जुड़ी समस्या अधिक बढ़ जाए या लिवर फेल होने की समस्या हो।
इसे भी पढ़ें: क्या फैटी लिवर में खजूर खा सकते हैं? आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें
फैटी लिवर की समस्या के कारण - Causes Of Fatty Liver Problem In Hindi
फैटी लिवर की समस्या दो तरह की होती हैं, जैसे नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर रोग (NAFLD) और अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (AFLD)। बता दें, अल्कोहोलिक फैटी लिवर डिजीज (AFLD) की समस्या अधिक अल्कोहल का सेवन करने और लिवर पर सूजन बढ़ने के कारण होती है। वहीं, नॉन-अल्कोहल फैटी लिवर रोग (NAFLD) की समस्या मोटापे या शरीर में चर्बी बढ़ने, हाई कोलेस्ट्रॉल और इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इन समस्याओं को न करें नजरअंदाज
फैटी लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को आंखों के सफेद हिस्से में पीलापन दिखने, त्वचा के पीला पड़ने, त्वचा में खूजली होने, यूरिन का रंग गहरा पीला होने और मल के रंग में बदलाव आने की समस्या होने पर इसके लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ये लक्षण लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस (टॉक्सिन्स या वायरल इंफेक्शन के कारण होने वाली समस्या) और लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या के कारण हो सकता है। ऐसे में इन स्थितियों को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
निष्कर्ष
पीलिया फैटी लिवर की समस्या का आम लक्षण नहीं है, लेकिन फैटी लिवर की समस्या बढ़ने या इससे जुड़ी गंभीर समस्या होने पर लोगों को पीलिया की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आंखों के सफेद हिस्से के पीला पड़ने, त्वचा के पीला पड़ने, यूरिन के रंग के गहरा होने, थकान होने और कमजोरी होने जैसे पीलिया के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ऐसे में फैटी लिवर या पीलिया से जुड़ी अधिक समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik
FAQ
फैटी लिवर में क्या-क्या दिक्कत होती है?
फैटी लिवर की समस्या होने पर लोगों को थकान होने, कमजोरी होने, पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होने, भूख की कमी होने, बेचैनी होने, त्वचा में खुजली होने, पेट में सूजन आने की समस्या होने और यूरिन के रंग के गहरा होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में फैटी लिवर के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।पीलिया के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
पीलिया की समस्या होने पर लोगों को मतली, उल्टी, भूख कम लगना, बुखार आना, थकान होना, कभी-कभी जोड़ों में दर्द होने की समस्या, त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ने, यूरिन और मल के रंग में बदलाव आने, कमजोरी होने और लिवर से जुड़ी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।फैटी लिवर को ठीक करने के लिए क्या है?
फैटी लिवर की समस्या से राहत के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें, वजन कम करने की कोशिश करें, हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त डाइट लें, साथ ही, फ्रुक्टोज युक्त ड्रिंक्स, कार्बोहाइड्रेट युक्त, तले-भूने और मसालेदार भोजन को खाने से बचें। इससे फैटी लिवर की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है।