-1762405900298.webp)
Anunay Sood Passed Away: मशहूर ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन (anunay sood demise news) हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अनुनय के परिवार ने दी है। अनुनय सूद के इंस्टाग्राम पर उनके परिवार ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनकी मौत को लेकर एक बयान साझा किया है। इस पोस्ट में अनुनय के परिवार वालों ने इस मुश्किल समय में सहयोग करने और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने को कहा है। इतना ही नहीं, अनुनय सूद के निधन के असल कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
परिवार ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अनुनय सूद के निधन की जानकारी उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दिया है। इस पोस्ट में लिखा, "अत्यंत दुख के साथ हमें अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर करनी पड़ रही है। इस कठिन समय में हम आपसे सहानुभूति और प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध करते हैं। हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि हमारे पर्सनल प्रोपर्टी के पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें। कृपया उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना और प्रार्थनाओं को बनाए रखें। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। - अनुनय सूद के परिवार और मित्र"
View this post on Instagram
इस पोस्ट के इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद (anunay sood demise news) से अनुनय के फैंस में काफी शोक की लहर है। लोग इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। अनुनय की मौत के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इतना ही नहीं फैंस, दोस्त आदि सभी लोग अनुनय की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।
ट्रैवल इंफ्लूएंसर थे अनुनय सूद
अनुनय सूद दुबई के ट्रैवल इंफ्लुंएसर और फोटोग्राफर थे। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फोलोवर्स है, वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर घुमने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। साथ ही, अपन फैंस के साथ वीडियो शेयर कर ट्रिप की टिप्स भी देते हुए कई बार नजर आते थे। अनुनय की मौत की खबर मिलने के बाद ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और देखते ही देखते अनुनय सूद गुगल ट्रेंड पर नजर आने लगे। वहीं अनुनय के दोस्त और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 06, 2025 10:44 IST
Modified By : Katyayani TiwariNov 06, 2025 10:44 IST
Modified By : Katyayani TiwariNov 06, 2025 10:44 IST
Published By : Katyayani Tiwari