Actor dheeraj kumar dies at age of 79 news: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर का निधन होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पिछले कुछ दिनों से सांस लेने से जुड़ी समस्या थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनका निधन हो गया। केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि उनके फैंस में भी उनके निधन की खबर सुनने के बाद शोक की लहर है। उनके परिवार के लोगों ने उनके निधन होने की पुष्टि की। उन्होंने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में एक लंबा समय दिया और कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया।
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
मिली जानकारी के मुताबिक धीरज कुमार को सोमवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। दरअसल, उन्हें सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही थी। बताया जा रहा है कि वे एक्यूट निमोनिया का शिकार थे और यही उनके निधन का कारण था। उन्हें सपोर्ट देने के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। लेकिन, रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के कारण वे बच नहीं सके। उपचार के दौरान डॉक्टर काफी करीब से उनपर नजर बनाए रखे थे ताकि उन्हें जल्दी रिकवर किया जा सके।
एक्यूट निमोनिया से फेफड़ों पर पड़ा था असर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज कुमार को एक्यूट निमोनिया था, जिसका सीधा असर उनके फेफड़ों पर पड़ा था। दरअसल, एक्यूट निमोनिया होने से उन्हें इंफेक्शन हुआ, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही थी। हालांकि, उनके निधन की जानकारी देर शाम मिली, जिसके बाद से ही फिल्मी जगत में शोक का माहौल है।
एक्यूट निमोनिया के लक्षण
- एक्यूट निमोनिया होने पर शरीर में कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
- ऐसे में आपको सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है साथ ही साथ फेफड़ों में इंफेक्शन भी हो सकता है।
- एक्यूट निमोनिया होने पर आपको छाती में दर्द, थकान होने के साथ ही साथ मसल पेन भी हो सकता है।
- अगर आपको एक्यूट निमोनिया है तो ऐसे में कई बार ठंड लगने के साथ-साथ बलगम आने की भी समस्या हो सकती है।
- कुछ मामलों में एक्यूट निमोनिया बुखार का कारण बनने के साथ-साथ भूख लगने में कमी का भी कारण बन सकता है।
- ऐसी स्थिति में उल्टी-मतली के साथ-साथ कई बार मरीज को कंफ्यूजन भी हो सकती है।
कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुके थे काम
एक्टर धीरज कुमार अबतक टीवी सिनेमा को ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ क्रांति, शराफत छोड़ दी मैने, रातों का राजा और हीरा पन्ना जैसी कई सुपरहिट फिल्मे दे चुके हैं। वे कई दशकों तक फिल्मी पर्दे पर छाए रहे। लोग उनकी आने वाली फिल्मों का बेसबरी से इंतजार करते हैं। फिल्मी जगत में उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सभी को अपना लोहा चुमवाया था।