Veteran Actor Manoj Kumar Dies at 87 : बॉलीवुड की दुनिया के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। मनोज कुमार ने 4 अप्रैल 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन के साथ भारतीय सिनेमा का एक गौरवशाली अध्याय समाप्त हो गया है। देशभक्ति फिल्मों के जरिए लोगों के मन में एक अलग छाप छोड़ने के कारण उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था। मनोज कुमार का इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना उनके फैंस के लिए काफी दुख भरा है। मनोज कुमार के निधन के बाद तमाम बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर शोक जता रहे हैं।
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा, दिग्गज दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता, हमारी प्रेरणा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ‘शेर’, मनोज कुमार जी अब नहीं रहे… यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी।'
बढ़ती उम्र के कारण मनोज कुमार कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित थे। फरवरी 2025 में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें 21 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान जांच में पता चला था कि उन्हें कार्डियोजेनिक शॉक हुआ था। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हार्ट सही तरीके से खून को पंप नहीं कर पाता है।
इसे भी पढ़ेंः बर्थ कंट्रोल इम्प्लांट कराने के बाद दोबारा प्रेग्नेंसी में क्या-क्या परेशानियां आती हैं? जानें डॉक्टर से
कार्डियोजेनिक शॉक के कारण क्या हैं?- causes of cardiogenic shock
- जब दिल को खून पहुंचाने वाली धमनियों (coronary arteries) में किसी प्रकार की रुकावट आ जाती है, तो दिल की मांसपेशियों को नुकसान होता है। ऐसे में दिल खून को सही तरीके से पंप नहीं कर पाता है और हार्ट की परेशानियां होती हैं।
- लंबे समय तक हाई ब्लड प्रेशर, दिल के संक्रमण या जेनेटिक कारणों से दिल के खून को पंप करने की क्षमता कम होना।
- दिल की धड़कन बहुत तेज या बहुत धीमी हो जाए, तो पंपिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या फैटी लिवर इंफर्टिलिटी का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में
डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस से भी पीड़ित थे
कार्डियोजेनिक शॉक के अलावा मनोज कुमार डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस (Decompensated Liver Cirrhosis) से भी पीड़ित थे। डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस एक गंभीर लिवर रोग जिसमें स्वस्थ लिवर ऊतक धीरे-धीरे खराब होकर टिशू में बदल जाता है। इस अवस्था में लिवर इतना क्षतिग्रस्त हो चुका होता है कि वह शरीर के जरूरी काम जैसे खून को साफ करना, पाचन में मदद करना और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में असक्षम होता है।
इसे भी पढ़ेंः कंसीव करने में आ रही है परेशानी, तो फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव
डिकंपेन्सेटेड लिवर सिरोसिस के लक्षण क्या हैं?- symptoms of decompensated liver cirrhosis
पेट में सूजन
त्वचा और आंखों का पीला होना
चीजों को सोचने और समझने में परेशानी होना
उल्टी या मल में खून आना
शारीरिक कमजोरी महसूस होना
इसे भी पढ़ेंः फोरमिल्क और हिंडमिल्क में क्या अंतर होता है? डॉक्टर से जानें दोनों के फायदे
मनोज कुमार ऐसी बीमारियों से पीड़ित थे, जिनका इलाज काफी मुश्किल है। लेकिन इसके बावजूद मनोज कुमार ने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में एक लंबी जंग लड़ी है। मनोज कुमार के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version