Pope Francis dies aged 88 after double pneumonia : पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। पोप फ्रांसिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एक दिन पहले ही पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, 14 फरवरी को ब्रोंकाइटिस की परेशानी के बाद पोप फ्रांसिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे समय के इलाज के बाद पता चला कि पोप फ्रांसिस को डबल निमोनिया हुआ है। साथ ही, उनकी सांस नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी थी। हालांकि इसी बीच अस्पताल में इलाज के बीच ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
एनीमिया से भी ग्रस्त थे पोप फ्रांसिस
डबल निमोनिया के साथ ही बढ़ती उम्र के कारण पोप फ्रांसिस एनीमिया से भी ग्रस्त थे। एनीमिया से रिकवरी के लिए डॉक्टर लगातार पोप फ्रांसिस को खून भी चढ़ा रहे थे। इलाज के दौरान कैथलिक चर्च के हेडक्वॉर्टर वेटिकन ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया था कि पोप फ्रांसिस की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में किडनी फेल होने के लक्षण दिख रहे थे। साथ ही प्लेटलेट्स की कमी का भी पता चला था।
बीमारी के कारण कई कार्यक्रम हुए रद्द
पोप फ्रांसिस पिछले हफ्ते सेंट पीटर्स स्क्वायर में पारंपरिक रविवार की प्रार्थना और कैथोलिक चर्च के जयंती वर्ष कार्यक्रम के दौरान भी प्रार्थना सभा का नेतृत्व नहीं कर पाए थे। तबीयत खराब के कारण भी पोप फ्रांसिस को पहले भी कई कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें- बदलते मौसम में बच्चों को हो सकता है वायरल निमोनिया, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
डबल निमोनिया क्या है- What is double pneumonia
पोप फ्रांसिस की मौत का मुख्य कारण डबल निमोनिया बताया जा रहा है। डबल निमोनिया एक गंभीर श्वसन संक्रमण है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज के दोनों फेफड़ों में सूजन आ जाती है। डॉक्टरों के अनुसार, जब बैक्टीरिया और संक्रमण के कारण किसी व्यक्ति के एक फेफड़े में संक्रमण होता है, तो उसे सिंगल निमोनिया कहा जाता है। वहीं, जब संक्रमण दोनों फेफड़ों को ग्रस्त करता है, तो उस स्थिति को डबल निमोनिया कहा जाता है। वयस्कों के मुकाबले डबल निमोनिया के ज्यादा मामले बुजुर्ग और बच्चों में देखे जाते हैं। यह स्थिति इम्यून सिस्टम के कमजोर होने के कारण होती है।
इसे भी पढ़ेंः प्रदूषण के कारण दिल्ली में बढ़ रहे हैं साइलेंट निमोनिया के मामले, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
डबल निमोनिया के लक्षण क्या हैं- What are the symptoms of double pneumonia
अगर किसी व्यक्ति को डबल निमोनिया होता है, तो उसमें निम्नलिखित लक्षण नजर आते हैं :
- खांसी
- सांस लेने में परेशानी
- शरीर का ठंड लगना
- बुखार
- सीने में तेज दर्द होना
इसे भी पढ़ेंः क्या रातभर चेहरे पर दूध लगाकर रखना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय
अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें। डबल निमोनिया एक खतरनाक स्थिति है, इसका इलाज समय पर न किया जाए, तो संक्रमण और बैक्टीरिया के कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
Image Credit: google