Pope Francis: पोप फ्रांसिस को हुआ डबल निमोनिया, डॉक्टर से जानें क्यों खतरनाक है ये बीमारी

Pope Francis: पोप फ्रांसिस की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। वर्तमान में वह रोम के जेमेली अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Pope Francis: पोप फ्रांसिस को हुआ डबल निमोनिया, डॉक्टर से जानें क्यों खतरनाक है ये बीमारी


Pope Francis:ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक बनी हुई है। वर्तमान में पोप फ्रांसिस रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोप फ्रांसिस को लंबे समय से दमा संबंधी सांस की समस्या रही है, जिसकी वजह से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पोप फ्रांसिस को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

पोप फ्रांसिस की हेल्थ पर अस्पताल द्वारा जारी किए गए अपडेट में कहा गया है कि उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया (Pope Francis Suffered from Double Pneumonia) है।  साथ ही, उनकी सांस नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया था, जिसका इलाज वर्तमान में डॉक्टर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःइंडियन कुकिंग के लिए सही नहीं है एक्‍स्‍ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए वजह

पोप फ्रांसिस को चढ़ाया जा रहा है खून

पोप फ्रांसिस को एनीमिया की परेशानी की भी बताई जा रही है। एनीमिया से रिकवरी के लिए पोप फ्रांसिस को लगातार खून चढ़ाया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद पोप फ्रांसिस की हालात नाजुक है। ईसाई धर्म गुरू का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत बहुत खराब है और उनकी स्थिति किसी भी तरह से खतरे से बाहर नहीं है। उन्होंने कहा कि 88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस को हुआ डबल निमोनिया होना खतरनाक है। इसका इलाज बहुत मुश्किल है। पोप फ्रांसिस को हुए डबल निमोनिया (Double Pneumonia) के बाद यह जानना जरूरी है कि आखिरकार ये बीमारी क्या है और इसके लक्षण क्या हैं?

इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. सारिका गुप्ता से जानें

Pope-Francis-suffered-from-double-pneumonia-inside2

डबल निमोनिया क्या होता है?- What is Double Pneumonia

दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार के अनुसार, डबल निमोनिया एक गंभीर श्वसन संक्रमण है जिसमें दोनों फेफड़ों में सूजन हो जाती है। यह बैक्टीरिया, वायरस या फंगल संक्रमण के कारण हो सकता है। जब किसी व्यक्ति के एक फेफड़े में संक्रमण होता है, तो इसे सिंगल निमोनिया कहा जाता है। वहीं, जब संक्रमण दोनों फेफड़ों को प्रभावित करने लगता है, तो इसे डबल निमोनिया की स्थिति कहा जाता है। डबल निमोनिया बुजुर्ग और बच्चों में ज्यादा खतरनाक होता है।

इसे भी पढ़ेंः देश में खुलेंगे 200 डे-केयर कैंसर सेंटर, जानें इसमें कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी और मरीज को क्या फायदा होगा

डबल निमोनिया के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Double Pneumonia

जनरल फिजिशियन का कहना है कि डबल निमोनिया के लक्षण हल्के से गंभीर तक हो सकते हैं। बुजुर्गों और बच्चों में डबल निमोनिया के लक्षण भिन्न हो सकते हैं। डबल निमोनिया के आम लक्षणों में शामिल है:

  • तेज बुखार और ठंड लगना
  • सांस लेने में परेशानी
  • पहले सूखी और फिर बलगम वाली खांसी
  • सीने में हल्का या तेज दर्द होना
  • अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस होना
  • रात को पसीना आना

Pope-Francis-suffered-from-double-pneumonia-inside

डबल निमोनिया का कारण क्या है?- Causes of Double Pneumonia

बैक्टीरियल संक्रमण - स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिया (Streptococcus pneumoniae) इसके कारण छाती में दर्द और परेशानी की समस्या देखी जाती है।

इन्फ्लूएंजा (फ्लू)- इन्फ्लूएंजा (फ्लू) जैसे संक्रमण भी डबल निमोनिया का कारण बन सकते हैं।

इसके अवाला स्मोकिंग, प्रदूषण, एलर्जी और बदलता मौसम के कारण भी डबल निमोनिया हो सकता है। यह स्थिति कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए ज्यादा खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः डायबिटीज के मरीज रोज पिएं ब्राउन राइस की चाय, जानें इसके फायदे और रेसिपी

डबल निमोनिया का इलाज क्या है?- Treatment of Double Pneumonia

डबल निमोनिया का इलाज इसके कारण और डबल निमोनिया की गंभीरता को देखते हुए किया जाता है। आमतौर पर डॉक्टर एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल और एंटीफंगल दवाएं, ऑक्सीजन थेरेपी, इनहेलर और नेबुलाइजर के जरिए डबल निमोनिया का इलाज करते हैं। कुछ गंभीर मामलों में डबल निमोनिया के मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट भी जरूरत पड़ सकती है, ताकि उनके फेफड़े सही तरीके से काम कर सके।

इसे भी पढ़ेंः डिलीवरी के बाद 75 Kg हो गया था इस महिला का वजन, इन 4 टिप्स से घटाया 22 किलो वजन

निष्कर्ष

डबल निमोनिया एक गंभीर बीमारी है। अगर आपको इसके लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें और अपना इलाज शुरू करवाएं।

Read Next

25 फरवरी 2025: पढ़ें आज का स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer