Doctor Verified

देश में खुलेंगे 200 डे-केयर कैंसर सेंटर, जानें इसमें कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी और मरीज को क्या फायदा होगा

संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ये 200 डे केयर कैंसर सेंटर सरकारी अस्पतालों में खोले जाएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में खुलेंगे 200 डे-केयर कैंसर सेंटर, जानें इसमें कौन-सी सुविधाएं मिलेंगी और मरीज को क्या फायदा होगा


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024-25 की घोषणा कर दी है। देशभर में बढ़ते कैंसर के मामलों को देखते हुए 200 डे केयर कैंसर सेंटर खोलने का ऐलान किया गया है। संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ये 200 डे केयर कैंसर सेंटर सरकारी अस्पतालों में खोले जाएंगे। इन सेंटर्स का मकसद कैंसर मरीजों को उनके नजदीक ही जरूरी व सही इलाज और सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता न पड़े।

क्या होता है डे-केयर कैंसर सेंटर- What is a day-care cancer center

डे-केयर कैंसर सेंटर वो होते हैं, जहां मरीजों का कैंसर का इलाज दिन में किया जाता है और शाम के वक्त उन्हें घर भेज दिया जाता है। इन सेंटर में कैंसर से जुड़े सभी तरह के ट्रीटमेंट, दवाइयां और थेरेपी मरीजों के इलाज के लिए मौजूद होती हैं।

इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

cancer-center-inside2

डे-केयर कैंसर सेंटर में क्या सुविधाएं मिलेंगी?- What facilities will be available in a day care cancer centre?

हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रमन नारंग के अनुसार, देशभर के विभिन्न जिलों में केंद्र सरकार द्वारा जिन डे-केयर कैंसर सेंटरों को खोलने का ऐलान किया गया है, वह आने वाले समय में कैंसर के मरीजों के लिए बहुत ही सुविधाजनक होने वाला है। इन सेंटरों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में कैंसर के मरीजों को सही इलाज और गाइडेंस मिल पाएगी।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

1. कीमोथेरेपी

इन सेंटर में कैंसर के मरीजों को नियमित तौर पर कीमोथेरेपी की सुविधा दी जाएगी। इससे उन्हें नियमित रूप से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. रेडियोथेरेपी

अब तक रेडियोथेरेपी के लिए कैंसर के मरीजों को कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। लेकिन इन डे-केयर कैंसर सेंटर में मरीज की आवश्यकता अनुसार रेडियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

cancer-center-inside

3. सस्ती दवाएं

बाजार में कैंसर की दवाएं बहुत ही ज्यादा महंगी है, जिसके कारण इस गंभीर बीमारी का इलाज मुश्किल हो जाता है। देश में बनने वाले 200 डे-केयर कैंसर सेंटर में आवश्यक दवाइयां मुफ्त या रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

4. संक्रमण से सुरक्षा

प्रतिरक्षा में कमी वाले कैंसर रोगियों को अस्पताल में होने वाले संक्रमण का अधिक जोखिम होता है। डे केयर सेंटर लंबे समय तक अस्पताल में रहने को सीमित करके एक सुरक्षित वातावरण देंगे।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

5. मनोवैज्ञानिक समर्थन

डे-केयर सेंटर में मरीजों और उनके परिवारों के लिए मनोवैज्ञानिक कंसलटेंट की सुविधा भी मौजूद होगी। जिससे परिवार के सदस्य कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे मरीज का बेहतर साथ दे पाएंगे।

डे-केयर कैंसर सेंटर से मरीजों को क्या फायदा होगा?- How will patients benefit from a day-care cancer centre?

डॉ. रमन नारंग का कहना है कि डे-केयर कैंसर सेंटर बनने से मरीजों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। डे-केयर सुविधाओं के कारण मरीज एक ही दिन में अपना उपचार करा सकेंगे और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार की योजना होने के कारण इन सेंटरों में मुफ्त या रियायती दरों पर दवाइयां मिलने से कैंसर के मरीजों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

निष्कर्ष

देश के विभिन्न जिलों में 200 डे-केयर सेंटरों की स्थापना से कैंसर मरीजों को उनके नजदीक हाई क्वालिटी इलाज और सुविधाएं मिल सकेंगी। इससे मरीजों की रिकवरी में तेजी आएगी।

Read Next

3 फरवरी 2025 Health Rashifal: तुला राशि वालों को आज हो सकता है आंखों में इंफेक्शन, जानें क्या कहता है आपका राशिफल

Disclaimer