Noida Deaths due to Heatwave: उत्तर भारत में भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना दूबर हो गया है। इसके चलते लोग अपने रोजमर्रा के कामों को भी ठीक से कर पाने में असमर्थ हो रहे हैं। भीषण गर्मी की मार झेलते-झेलते रोजाना लोग बीमार पड़ रहे हैं। हाल ही में नोएडा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, नोएडा में गर्मी के कारण लू लगने के चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं इसके चलते 118 लोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसे एक बड़े हादसे के तौर पर देखा जा रहा है।
लू लगने से गई जान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक ही दिन में (18 जून) लू लगने से नोएडा के अलग-अलग इलाकों में 14 लोगों की जान गई है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की। नजारा इस तरह था कि लोग सड़कों पर अलग-अलग जगहों पर बिना सांस और धड़कन के गिरे हुए थे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोस्टमार्टम करके मौत की असल वजह का पता लगाने की मांग की जा रही है। अस्पतालों में शवों की भीड़ लगी हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, पोस्टपार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।
इसे भी पढ़ें - गर्मी और लू के दौरान गलत डाइट बना सकती है कई समस्याओं का शिकार, जानें इस दौरान डाइट में क्या-क्या है जरूरी
मरीजों को लाया गया मृत
नोएडा की जिला अस्पताल की चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट रेणु अग्रवाल ने कहा कि 14 मरीजों को अस्पताल में मृत लाया गया था। उन्हें 6-7 पुलिस वाले अस्पताल लेकर आए थे। इसलिए इनकी मौत होने के पीछे की असली वजह का अभी पता नहीं लग पाया है।
हीटवेव से बचने के तरीके
- हीटवेव से बचने के लिए आपको रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। जिससे शरीर में पानी की कमी न हो।
- हीटवेव से बचने के लिए आपको धूप में जाने से बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनने चाहिए।
- ऐसे में आपको बाहर का खाने के बजाय हेल्दी डाइट लेनी चाहिए, जिसमें पानी वाले फलों को शामिल करें।